मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना राजस्थान: 100 यूनिट फ्री + 200 यूनिट तक सरचार्ज और शुल्क भी हुआ माफ | Free Bijli Yojana Rajasthan (Ashok Gehlot 100 Unit Free) Online Registration

( Free Bijli Yojana Rajasthan Online Registration in Hindi 2023 | मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू राजस्थान | 100 यूनिट तक बिलकुल फ्री और 200 यूनिट तक सरचार्ज और शुल्क भी फ्री | 100 unit free electricity Yojana Rajasthan Latest News | Ashok Gehlot 100 Unit Free Electricity in Rajasthan )

राजस्थान मुफ्त बिजली योजना ऑनलाइन आवेदन 2023: दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम लोगों की भलाई के लिए नई नई सरकारी योजनाओं का संचालन करते रहते हैं। कुछ इसी प्रकार ही घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा 100 यूनिट फ्री बिजली योजना शुरू की गई है। Nishulk Bijli Yojana Rajasthan के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। और इसके साथ साथ सरकार ने 200 यूनिट तक उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओ को भी बड़ी राहत दी है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप राजस्थान में चल रही मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे कि यह योजना क्या है?, योजना का लाभ किसे मिलेगा?, लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा? आदि। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं.

Free Bijli Yojana Rajasthan (Ashok Gehlot 100 Unit Free) Online Registration

Table of Contents

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना क्या है? (Free Bijli Yojana Rajasthan in Hindi 2023)

दोस्तों इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत जो भी कार्यालय उपभोक्ता है उन्हें निशुल्क बिजली का लाभ प्रदान किया जा रहा है। हम आपको पहले यह बता देना चाहते हैं कि वर्ष 2023 के बजट सत्र के पहले राजस्थान राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री बिजली का लाभ प्रदान किया जाता था किंतु इस वर्ष के बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की गई की अब से राजस्थान के पात्र लोगों को 50 के बदले उनका डबल यानी की 100 यूनिट फ्री बिजली (100 Unit Free Electricity in Rajasthan) का लाभ मिलने वाला है।

दोस्तों हम सब जानते हैं कि राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने मंगाई राहत कैंप का आयोजन भी किया है। इस कैंप के जरिए लोगों का जो प्रतिसाद मिला उनके आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मई के दिन यह ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब इस 100 Unit Free Bijli Yojana में क्या बदलाव हुए है इसकी जानकारी आपको लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन से मिलेगी।

100 Unit Free Electricity in Rajasthan Latest News

दोस्तों, इस सेक्शन में आपको Free Bijli Yojana Rajasthan के बारे में को भी नया अपडेट या फिर न्यूज आता है उसकी जानकारी मिलेगी।

अब 100 यूनिट फ्री बिजली के साथ साथ 200 यूनिट तक का शुल्क भी हुआ माफ

31st May, 2023: दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दिन ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि पहले से जो 100 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जा रही थी वह तो शुरू ही रहेगी किंतु इसके बदले में अगर किसी घरेलू उपभोग 200 यूनिट तक रहा है तो उन्हें 200 यूनिट तक के सरचार्ज, फिक्स्ड डिस्चार्ज और अन्य शुल्क भी माफ किए जाएंगे। यानी कि दोस्तों आपका बिजली बिल कितना भी आए आपको 100 यूनिट तक बिजली बिल तो भरना ही नहीं है और 200 यूनिट तक का किसी भी तरह का चार्ज भी नहीं अदा करना होगा। मान लो कि आपका बिजली का बिल 300 यूनिट आया तो आपको केवल 200 यूनिट तक का बिजली बिल ही भरना होगा और इसमें भी आपको केवल 100 यूनिट का ही एक्स्ट्रा जो चार्ज लगते हैं वह भरने होंगे।

Quick Look – 100 Unit Free Electricity Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री निशुल्क (मुफ्त) बिजली योजना
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
🟠 लाभ किसे मिलेगा 🟢 घरेलू उपभोक्ता को
🟠 उद्देश्य🟢 मध्यम वर्ग के परिवारों को बिजली बिल से राहत देना
🟠 लाभार्थी🟢 राजस्थान के नागरिक
🟠 लाभ🟢 100 यूनिट फ्री + 200 यूनिट तक सरचार्ज और शुल्क माफ
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://energy.rajasthan.gov.in/

Ashok Gehlot 100 Unit Free Electricity in Rajasthan का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री बिजली योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली बिल से राहत प्रदान करना। दरअसल मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश के एक करोड़ चार लाख परिवारों को लाभ प्राप्त होने वाला है। जिसे सो यूनिट तक एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं रहेगी और 200 यूनिट तक उपयोग करने पर किसी भी तरह का शुल्क देने की भी जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार पर तकरीबन 7000 करोड रुपए का बोझ बढ़ेगा।

राजस्थान में यूनिट वाइज बिजली बिल का विवरण

दोस्तों इस विभाग से आप यह जान सकेंगे कि आपको कितना बिजली बिल आने पर कितना पैसा देने की जरूरत पड़ेगी।

  1. 100 यूनिट बिजली बिल आने पर: दोस्तों यदि आपके घर के बिजली का बिल महीने भर में अधिकतम 100 यूनिट तक आ रहा है तो आपको राजस्थान राज्य सरकार को बिजली का एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस योजना को वर्ष 2023-24 से पूरे राजस्थान में लागू कर दिया गया है। ‌
  2. 200 यूनिट बिजली बिल आने पर: यदि आपके घर का बिजली का बिल 200 यूनिट तक आ रहा है यानी कि उसमें से पहले 100 यूनिट का आपको एक भी पैसा भरने की जरूरत नहीं रहेगी इसके अलावा अन्य सो यूनिट का आपको केवल 100 यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भरना होगा जिसमें आपको किसी भी तरह का सरचार्ज या फिर शुल्क भरने की जरूरत नहीं रहेगी।
  3. 300 यूनिट बिजली बिल आने पर: यदि आपके घर की बिजली का बिल 300 यूनिट तक आ रहा है तो उसमें से पहले 100 यूनिट फ्री और प्रति यूनिट ₹7.35 में से ₹2 सरकार द्वारा सब्सिडी मिलने पर आपको 200 यूनिट के ₹5.35 के हिसाब से बिजली बिल भरना होगा। और आपको केवल 100 यूनिट तक का ही सरचार्ज और शुल्क पर ना होगा.
  4. 500 यूनिट तक बिजली बिल आने पर: आपके परिवार में एक महीने में 500 यूनिट बिजली बिल आ रहा है तो पहले 100 यूनिट फ्री और बाकी की 400 यूनिट का बिजली बिल आपको ₹7.65 प्रति यूनिट में से ₹2 प्रति यूनिट सरकार की सब्सिडी निकालकर आपको 400 यूनिट के 5.65 के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा।
  5. 500 यूनिट से अधिक बिजली बिल आने पर: अगर आपका बिजली बिल 500 यूनिट से अधिक आ रहा है तो आपको जितना भी बिजली बिल आया है उनमें से 100 यूनिट बात करके बाकी जितना भी यूनिट बचता है उनका आपको 7.95 प्रति यूनिट में से₹2 सरकार की सब्सिडी बात करके 5.95 के हिसाब से बिजली बिल का भुगतान कर देना है।

राजस्थान मुफ्त बिजली योजना में पात्रता (eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के नागरिक ही उठाने के लिए पात्र होंगे।
  • उसमें भी केवल घरेलू उपभोक्ता ही को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा।
  • यानी की कृषि का बिल आप इस योजना के अंतर्गत जमा नहीं करवा सकते।
  • राजस्थान में जो भी निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के परिवार है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का जन आधार कार्ड
  • आपके घर का बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Free Bijli Yojana Rajasthan Online Registration)

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कहीं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। इसके बदले में यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन की जाएगी और ऑटोमेटिक हो जाएगी। हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आपका बिजली यूनिट सो रुपए प्रति महीने खर्च हो रहा है तो ऑटोमेटिक ही आपको बिजली बिल शून्य आएगा। और यदि 200 यूनिट या फिर 300 यूनिट आ रहा है तो उस हिसाब से ही आपका बिजली बिल आपके घर पर आएगा। मतलब की ऑटोमेटिक जितनी भी सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है वह निकाल कर ही बिजली बिल आपके घर आएगा। फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप एनर्जी डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।

होम पेज यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाईट यहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाए यहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाए:

FREE TIP: 👉 “Free Bijli Yojana Rajasthan by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Free Electricity Yojana Rajasthan

प्रश्न: राजस्थान में कितने यूनिट बिजली फ्री है?

उत्तर: 100 यूनिट

प्रश्न: राजस्थान में कितने यूनिट तक सरचार्ज और शुल्क नहीं भरना पड़ेगा?

उत्तर: 200 यूनिट तक

प्रश्न: 100 यूनिट तक फ्री और 200 यूनिट तक शुल्क माफ किस राज्य में लागू है?

उत्तर: राजस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *