अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस योजना हुई शुरू | Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme in Hindi 2023

( Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme in Hindi 2023 | अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस योजना राजस्थान क्या है | लाभ एवं विशेषताएं | Online Apply | Registration | पात्रता एवं दस्तावेज | Official Website | अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना )

अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम क्या है: दोस्तों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह मानना है कि राजस्थान की सरकारी योजनाओं का अनुकरण करके पूरे देश के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया तब उन्होंने कई तरह की नई सरकारी योजनाओं की घोषणा की थी जिसमें से एक अर्नड सैलरी एडवांस विड्रोल एक्सेस योजना भी है. Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana के माध्यम से सभी सरकारी कर्मचारियों को एडवांस वेतन का लाभ मिल सकेगा।

तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल जानकारी प्रदान करते हैं। जैसे की योजना क्या है?, इस योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा?, योजना के लाभार्थी कौन है? आदि। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme in Hindi

Table of Contents

अर्नड सैलरी एडवांस विड्रोल एक्सेस योजना क्या है? (Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme in Hindi 2023)

दोस्तों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 1 जून के दिन ही Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana को शुरू कर दिया है। आपको बता देना चाहते है की इस योजना का लाभ केवल जो राज्य कर्मचारी होंगे उन्हें ही प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य कर्मचारी अपना मासिक वेतन निश्चित समय से पहले कभी भी एडवांस विड्रोल कर सकते हैं। क्योंकि कभी-कभी आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों को किसी से उधार लेने की जरूरत ना पड़े इसी लक्ष्य से अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम को शुरू किया गया है।

इस स्कीम के माध्यम से जो भी कर्मचारी एडवांस विड्रोल करेगा उनको उसका भुगतान अगले माह में करना होगा। यानी कि राज्य कर्मचारियों को जब भी वेतन की जरूरत होगी तब चालू महीने के किसी भी दिन इंस्टेंट वेतन प्राप्त हो सकेगा। इस योजना के कारण राज्य के कर्मचारीयों को आर्थिक कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Quick Look – अर्न्ड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम

🟠 योजना का नाम🟢 Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 01 जून, 2023 के दिन
🟠 राज्य🟢 राजस्थान
🟠 उद्देश्य🟢 अग्रिम वेतन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य कर्मचारी
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 फिलहाल शुरू नहीं हुई
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुडने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस योजना का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई अर्नड सैलेरी एडवांस विड्रोल एक्सेस स्कीम का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि राज्य कर्मचारियों को महीने के बीच में अगर आपातकालीन स्थिति के समय पैसों की जरूरत होती है तो उन्हें उनकी सैलरी में से ही एडवांस भुगतान प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। आपको बता देना चाहते हैं कि इस योजना के अंतर्गत जो नोडल एजेंसी के रूप में राजस्थान वित्तीय सेवा वितरण लिमिटेड (RFSDL) होगी। जिसकी स्थापना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 के दौरान की गई है।

Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

  • इस योजना के शुरू होते ही अब राजस्थान राज्य के राज्य कर्मचारियों को महीने के बीच में पैसों की तंगदिली का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • क्योंकि राज्य कर्मचारी जब उन्हें पैसों की जरूरत होगी तब वह आसानी से अपनी सैलरी में से पैसों की प्राप्ति कर सकेगा।
  • Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana नीचे बताए गए कारणों में बहुत लाभकारी साबित होने वाली है।
    • आपातकालीन चिकित्सा
    • एजुकेशन फीस की भरपाई
    • परिवार को सपोर्ट करना
    • जरूरी सामान की खरीददारी करना
    • प्रसंग के दौरान
    • अन्य
  • इस योजना का पूरा संचालन राजस्थान फाइनेंस सर्विस डिलीवरी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना से राज्य के कर्मचारियों को “एनीटाइम सैलरी ऑन हैंड” का लाभ प्राप्त होगा।
  • राज्य कर्मचारियों को इस तरह से एडवांस सैलरी उपलब्ध करवाने की योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य है। जबकि पहला राज्य गोवा है जहां पर मुख्यमंत्री सरल पगार योजना शुरू की जा चुकी है।

अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस योजना की पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के कर्मचारी ही उठाने के लिए पात्र होंगे। फिलहाल सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे कर्मचारियों को यह योजना का लाभ मिलेगा या नही? इसकी विशेष जानकारी नहीं दी है। किंतु राज्य कर्मचारी को इस योजना का लाभ 1 जून से मिलना शुरू हो चुका है।

Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana Apply Online

दोस्तों राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना (Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme) को 1 जून के दिन ही शुरू किया गया है इसलिए फिलहाल इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया इसलिए फिलहाल हम आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके आप किस प्रकार से सैलरी प्राप्त कर सकेंगे इसकी जानकारी देने के लिए असफल है। किंतु आने वाले समय में जब भी राजस्थान सरकार द्वारा योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट या फिर कोई प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो तुरंत ही हम आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे। तब तक के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: 👉 “Haryana E Kshatipurti by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में Search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Earned Salary Advance Withdrawal Yojana Rajasthan

प्रश्न: राजस्थान में राज्य कर्मचारियों को इंस्टेंट पगार देने की योजना का नाम क्या है?

उत्तर: Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme

प्रश्न: अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: 1 जून, 2023 के दिन

प्रश्न: अर्न्ड सैलरी एडवांस विड्रोल एक्सेस स्कीम को किसने शुरू किया?

उत्तर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू किया गया है।

प्रश्न: क्या इस योजना का लाभ सरकारी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले कर्मचारी उठा सकते है?

उत्तर: फिलहाल इसकी जानकारी राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई। किंतु योजना के अनुसार तो केवल राज्य कर्मचारियों को ही पात्र माना गया है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now