( PM Mitra Scheme in Hindi | प्रधानमंत्री मित्र योजना किससे संबंधित है | PM Mitra under which ministry | PM Mitra park location | PM Mitra Yojana | पीएम मित्र योजना क्या है | लाभ एवं विशेषताएं | PM Mitra Budget | PM Mitra Textile Park in Hindi | PM Mitra full form | Official Website| Helpline Number )
PM Mitra Park Scheme in Hindi 2023: दोस्तों केंद्र कि मोदी सरकार ने भारत देश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रण ले ही लिया है। इसीलिए भारत के लोगों को स्वरोजगार से जुड़ी नई-नई सरकारी योजनाओं की भेंट प्रदान कर रही है। इसके अलावा अनपढ़ युवाओं को भी निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। भारत को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोगी एक नई सरकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम पीएम मित्र योजना है। PM Mitra Scheme 2023 के अंतर्गत मोदी सरकार भारत में टेक्सटाइल से जुड़े उद्योगों को पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाकर लाभ पहुंचाएगी।
अगर आप पीएम मित्र योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर सही लेख पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस लेख में हमने आपको PM Mitra Scheme Kya hai से लेकर PM Mitra Textile Park से जुड़ी सभी जानकारी बता रखी है। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
पीएम मित्र योजना क्या है? (PM Mitra Park Scheme in Hindi 2023)
दोस्तों पीएम मित्र योजना की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा 6 अक्टूबर, 2021 के दिन की गई थी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारत में स्थापित टेक्सटाइल उद्योगों को विश्वभर की नामांकित कंपनियों में स्थान प्रदान करना है। यह तभी संभव हो सकता है जब भारत की टैक्सटाइल इंडस्ट्री कम पैसों में कपड़े का उत्पादन कर सके। इसी सोच के नतीजे में PM Mitra Scheme को शुरू किया गया है। इस योजना के जरिए टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, डाइंग और प्रिंटिंग सभी काम एक ही जगह पर किया जाएगा। जिसके कारण कपड़े के उद्योगों में हो रहे लॉजिस्टिक के खर्चे को बचाया जा सकता है।
PM MITRA – PradhanMantri Mega Integrated Textile Region and Apparel के कारण भारतीय टेक्सटाइल उद्योग में एक बहुत बड़ी क्रांति आने वाली है। पीएम मित्र योजना के अंतर्गत PM Mitra Mega Textile Park निर्मित किए जाएंगे। जिससे भारत में कपड़े का उत्पादन खर्च कम हो सकेगा। Prajwala Challenge के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
PM Mitra Mega Textile Park Kya hai
भारत सरकार PM Mitra Yojana के अंतर्गत 7 PM Mitra Textile Park का निर्माण करेगी। जिसमे हमने आपको पहले बताया उसी प्रकार टेक्सटाइल उद्योगों के लिए जरूरी स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, डाई और प्रिंटिंग का सभी का एक ही जगह पर यानी कि पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क में किया जाएगा। अभी तक यह सभी काम देश के अलग-अलग हिस्सों में यानि अलग-अलग राज्यों में किया जाता था जिसके कारण लॉजिस्टिक का खर्चा अधिक होता था किंतु अब पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क का निर्माण होने से लॉजिस्टिक का खर्चा बचाया जा सकेगा। आपको बताते चलें तो PM Mitra Mega Textile Park में टॉप क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में निवेशक (Investor) मिल सके।
PM Mitra Park Location
भारत सरकार द्वारा 7 पीएम मित्र पार्क बनाए जाने वाले हैं। इसके लिए वही जगह फायदेमंद होगी जहां पर पानी की व्यवस्था, कम पैसों में भूमि की व्यवस्था और लेबर की सुविधा उपलब्ध हो। क्योंकि पीएम मित्र पार्क से ही कपड़े बनाने से लेकर उनकी डिजाइनिंग मार्केटिंग और एक्सपोर्ट यह सब कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्वीट के जरिए यह बताया है कि पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क के लिए 7 location को चुना गया है। यह पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, तेलंगणा, कर्नाटक और गुजरात में बनाए जाएंगे।
पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश
दोस्तों, 21 मई, 2023 के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है की प्रदेश सरकार और भारतीय कपड़ा मंत्रालय के बीच हुए एमओयू में यह सुनिश्चित किया गया है की एमपी के धार में पीएम मित्र पार्क 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से बनाया जाएगा। जिससे आने वाले समय में 2 लाख युवाओ को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
Quick Look – PM Mitra Yojana 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 पीएम मित्र योजना |
🟠 शुरू की गई | 🟢 पीएम मोदी जी द्वारा |
🟠 कब शुरू हुई | 🟢 06 अक्टूबर, 2023 के दिन |
🟠 उद्देश्य | 🟢 टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का विकास करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 भारत के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से जुड़े नागरिक |
🟠 रजिस्ट्रेशन करने का तरीका | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 जल्द ही शुरू की जाएगी |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).
पीएम मित्र योजना का उद्देश्य (Objective)
प्रधानमंत्री मित्र योजना शुरू करने का केंद्र सरकार का मकसद यही है कि भारत में मौजूदा टेक्सटाइल उद्योगों को इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम प्रदान की जाए ताकि उसका विकास संभव हो सके। इस योजना के शुभारंभ से भारत में टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बूस्ट देखने को मिलेगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए भारत सरकार ने 4445 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस बजट का उपयोग करके PM Mitra Scheme के अंतर्गत 7 पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।
पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए ग्रीनफील्ड एवं ब्राउनफील्ड स्थलो पर निवेश किया जाएगा
PM Mitra Scheme के अंतर्गत पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने का लोकेशन ऊपर बताया कि राज्यों में जहां पर ग्रीन फील्ड और ब्राउनफील्ड होगा वहां प्रधानमंत्री मित्र टैक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत ग्रीन फील्ड पाक को बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये और ब्राउनफील्ड पार्क को विकसित करने के लिए 200 करोड़ रूपीस खर्च किए जाने वाले हैं। इसके अलावा पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क में प्रतिस्पर्धा क्रिएट हो इसीलिए सभी मित्र पार्क को 300 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
India embarks on a journey to become the global textile manufacturing hotspot.
— Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2023
Realising PM @narendramodi Ji’s vision, seven Mega Integrated Textile Regions and Apparel Parks (PM Mitra) have been approved which will also open gateways to millions of new jobs.#PragatiKaPMMitra pic.twitter.com/J0MZ1UvLnU
21 लाख नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे
दोस्तों पीएम मित्र स्कीम शुरू होने से टेक्सटाइल इंडस्ट्री विकसित हो सकेगी जिसके कारण भारत में 2100000 नई नौकरी उत्पन्न होने की संभावना है। जिसमें से सात लाख डायरेक्ट टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी नौकरी और बाकी की 14 लाख रोजगार के अवसर इनडायरेक्ट प्राप्त होंगे। इसके कारण भारत में मौजूदा सबसे बड़ी समस्या जो की है रोजगार की समस्या का समाधान भी पीएम मित्र योजना के कारण सॉल्व हो सकेगा। इस योजना के कारण भारत में बने कपड़े की मांग विदेशों में बढ़ने वाली है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
Important Points of PM Mitra Scheme
- पीएम मित्र योजना के जरिए भारत में 7 पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क विकसित किए जाएंगे।
- इन 7 पीएम मित्र मेग टैक्सटाइल पार्क को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार लगभग 17000 करोड रुपए खर्च करेगी।
- इस योजना के जरिए PM Mitra Park Location, Green Field और Brown Field क्षेत्र में चुना जाएगा।
- पीएम मित्र पार्क में एरिया को नीचे बताए गए अनुसार बांटा जाएगा।
- 50% एरिया मैन्युफैक्चरिंग के लिए
- 20% एरिया यूटिलिटीज के लिए
- 10% एरिया कमर्शियल उपयोग के लिए रखा जाएगा
- पीएम मित्र योजना का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन एंड अपैरल है।
- PM Mitra Park में कपड़ा बनाने के लिए जरूरी स्पिनिंग, धागा की बुनाई, प्रोसेसिंग, डाई और कपड़े का प्रिंटिंग आदि सभी काम किए जाएंगे।
- इस योजना के तहत निर्माण होने वाले टेक्सटाइल पार्क में टॉप क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।
- Pm Mitra Scheme के तहत 5F पर काम किया जाएगा। Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign.
- भारत में मौजूदा जो भी यूनिट शुरुआत में बड़ा निवेश करने के लिए इच्छुक होगी उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
- ऐसी टैक्सटाइल यूनिट को 3 साल के भीतर 30 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
पीएम मित्र योजना के लाभ (Benefits)
- इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है जिसके तहत 7 इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री मित्र योजना के कारण भारत में 21 लाख नई नौकरियों का निर्माण होगा।
- इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 4445 करोड़ों रुपए का खर्च करके योजना का संचालन करेगा।
- इस योजना के जरिए भारत में टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बड़ी क्रांति आने वाली है।
- PM Mitra Yojana के कारण भारत में बने कपड़े की डिमांड विदेशों में बढ़ने वाली है।
- इस योजना के अंतर्गत कपड़े बनाने के लिए जरूरी प्रोसेस एक ही जगह पर होने के कारण लॉजिस्टिक का खर्चा कम हो सकेगा।
- प्रधानमंत्री मित्र योजना के कारण टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोग आत्मनिर्भर सशक्त बन सकेंगे।
PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
PM Mitra Scheme Official Website
दोस्तों इस योजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई है। और हाल ही में ही इस योजना के तहत पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क बनाने के लिए जगह को चुना गया है। इसलिए बहुत जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा PM Mitra Yojana Official Website शुरू की जाएगी। तब हम आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे।
PM Mitra Yojana में आवेदन कैसे करें?
दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना के तहत अभी तक केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया इसीलिए फिलहाल हम आपको इस योजना के तहत आवेदन करके निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में नहीं बता सकते। किंतु जब भी ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की जाएगी तब हम आपको सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में साझा करेंगे। तब तक के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते हो।
Digital Banking Units in Hindi
प्रधानमंत्री मित्र योजना हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number)
दोस्तों अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या फिर किसी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो बहुत जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।
PM Mitra Yojana in Hindi 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “PM Mitra Park Scheme 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:
- पीएम रोजगार मेला
- अमृत भारत स्टेशन योजना
- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
- एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट योजना
- BIND Yojana
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “PM Mitra Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: PM Mitra Yojana 2023
प्रश्न: PM Mitra Yojana किससे संबंधित है?
उत्तर: यह योजना टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से संबंधित है। जिसमे उसका विकास किया जाएगा।
प्रश्न: PM Mitra under which ministry?
उत्तर: यह योजना Ministry of Textiles के तहत चलाई जाएगी।
प्रश्न: PM Mitra Parks कहा बनाए जाएंगे?
उत्तर: पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, एमपी, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में बनाए जाएंगे।
प्रश्न: पीएम मित्र योजना का बजट कितना है?
उत्तर: इस योजना का बजट 4445 करोड़ रुपए का है।
प्रश्न: PM Mitra Textile Park से क्या लाभ होगा?
उत्तर: भारत में PM Mitra Textile Park का निर्माण होने से कपड़े का मैन्युफैक्चरिंग सस्ता हो जाएगा। जिससे भारत में बने कपड़े की डिमांड विदेशों में भी होने लगेगी।