UP Pankh (यूपी पंख इन): यूपी पंख इन पोर्टल का उपयोग करके आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं उस कॉलेज की ए टू जेड जानकारी जैसे कि कितने शिक्षक हैं?, कितनी फीस है?, किसी स्पेसिफिक कोर्स में छात्रों की संख्या कितनी है? आदि देख सकते हो।
UP Pankh (यूपी पंख इन): दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है कि 12वीं कक्षा पूर्ण होने के पश्चात छात्र अपने करियर के लिए सही कोर्स ना टूटने की वजह से वह अपने पसंदीदा कोर्स करने से वंचित रह जाते हैं। अगर long-term में सोचा जाए तो पसंदीदा करिए ना मिलने के कारण उन्हें नौकरी करने में भी परेशानी होती है जिसकी वजह से वह पूरे दिन के काम पर थकान महसूस करते हैं। दूसरी ओर देखे तो राज्य में बेरोजगारी की दर बढ़ने के पीछे यह एक बहुत बड़ी वजह है कि बारहवीं कक्षा के पश्चात छात्र अपने पसंदीदा कैरियर चुन पाने में असमर्थ होते हैं। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने छात्रों के लिए (यूपी पंख इन) के नाम से UP Pankh पोर्टल की शुरूआत की है। जिसमें छात्र अपने पसंदीदा करियर के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वन डिस्ट्रिक वन स्पोर्ट्स योजना उत्तर प्रदेश
UP Pankh पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
UPPankh (यूपी पंख इन) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट (uppankh.in) पर जाना होगा। जैसे ही आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको “प्रवेश” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद तुरंत आपकी स्क्रीन पर यूपी पंख लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें आपको यूनिक छात्र आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा। यहां हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास यूनिक छात्र आईडी नहीं है तो आप अगर 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं तो वहां पर जो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है वही आपकी यूनिक आईडी होती है अगर फिर भी आपको नहीं समझ में आ रहा है तो आप अपने प्रिंसिपल या फिर टीचर से पूछताछ करके उनके पास से यूनिक आईडी प्राप्त कर सकते हैं। और प्रिय विद्यार्थी मित्रों पासवर्ड सभी छात्रों के लिए एक समान ही रहेगा जो की है 123456.
अब जैसे ही आप लोग इन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर मुख्य चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसका नाम कुछ इस प्रकार से होगा करियर, छात्रवृत्ति, कॉलेज और परीक्षा। इस पोर्टल पर इन चारों विषय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Mukhyamantri Puraskar Yojana UP
यूपी पंख इन पोर्टल पर करियर गाइडलाइंस देखने की प्रक्रिया
दोस्तों जैसे कि हमने पहले ही बताया कि आपको अगर करियर गाइडलाइंस देखनी होगी तो सबसे पहले आपको यूपी पंख इन (up pankh) पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। लॉगिन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर जो चार मुख्य ऑप्शन खुलेंगे उसमें से आपको पहला ऑप्शन “करियर” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर संभवत 500 प्रकार के कैरियर के ऑप्शन दिखने लगेंगे। इसमें से आप जिस भी करियर को चुनना चाहते हैं उन पर क्लिक करने से उन कैरियर के बारे में आपको एटूजेड जानकारी प्रदान की जाएगी जैसे कि आपके चुने हुए कैरियर में प्रवेश कैसे करें?, करियर का मौद्रिक लाभ क्या है?, करियर पूरा करने में कितना खर्च आ सकता है?, कैरियर में क्या-क्या अवसर प्राप्त होंगे?, उस कैरियर का प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है?, रोजगार के क्या अवसर प्राप्त होंगे? आदि।
इसे भी पढ़ें: यूपी पहचान पोर्टल
Uppankh (यूपी पंख इन) पर मिलने वाली सुविधाएं
UP Pankh पर आपको कैरियर से संबंधित ए टू जेड जानकारी प्राप्त हो सकती है।
यूपी पंख इन पोर्टल का उपयोग करके आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं उस कॉलेज की ए टू जेड जानकारी जैसे कि कितने शिक्षक हैं?, कितनी फीस है?, किसी स्पेसिफिक कोर्स में छात्रों की संख्या कितनी है? आदि।
इसके साथ-साथ आप यूपी पंख पोर्टल की मदद से राज्य में चल रही छात्रवृत्ति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और उनमें ऑनलाइन आवेदन भी यूपी पंख इन पोर्टल की मदद से कर सकते हैं।
अगर आपने 12वीं कक्षा हाल ही में पास की है तो और यदि आप किसी कंपीटेटिव एग्जाम की प्रिपरेशन करने के लिए इच्छुक है तो आपको परीक्षा से संबंधित जानकारी भी UP Pankh पर प्राप्त हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें: Make in Punjab Portal
UP pankh के लिए योग्यता क्या है?
प्रिय विद्यार्थी मित्रों अगर यूपी राज्य के रहने वाले हैं तब ही आप यूपी पंख इन का उपयोग कर सकेंगे। इसमें भी कक्षा 9 से 12 के छात्र होने जरूरी है और उत्तर प्रदेश की सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते होने चाहिए। अगर आप कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको अभी करियर गाइडेंस की जरूरत ना होने पर आप यूपी पंख पोर्टल का उपयोग नहीं कर सकते।
Up pankh: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हम से जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सरकारी योजनाओं की सबसे पहली अपडेट हम यहां पर ही प्रदान करते हैं।
Join Telegram Channelअगर आपको हमारा यह लेख “UP Pankh (यूपी पंख इन)” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
Up Pankh के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें।