उत्तराखंड में शुरू हुई बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024: 50 हजार छात्राओं को मिलेगा साइकिल खरीदने का पैसा

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana Apply Online | बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है | कैसे करें आवेदन | Application Form | Official Website | लाभ | पात्रता और डॉक्यूमेंट्स | Online Registration

Balika Shiksha Protsahan Yojana Uttarakhand Registration 2024: उत्तराखंड सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु एक नवीनतम सरकारी योजना का ऐलान कर दिया है जिसका नाम बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के माध्यम से कक्षा 9 में प्रवेश करने वाले सभी बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे। इसलिए इस योजना को आप उत्तराखंड फ्री साइकिल योजना भी कह सकते हैं।

तो आईए विस्तार से जानते हैं कि उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है?, आवेदन किस प्रकार से करना है?, साइकिल खरीदने के लिए कितना पैसा मिलेगा? और कौन से जिले में कितनी बालिकाओं को साइकिल मिलने वाली है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana Apply Online | उत्तराखंड फ्री साइकिल योजना

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है? (Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 in Hindi)

उत्तराखंड राज्य में शिक्षा निदेशालय ने 18 जनवरी के दिन ही राज्य के प्रत्येक जिले में शासकीय या फिर और शासकीय विद्यालय में नवमी कक्षा में पढ़ रही या फिर प्रवेश कर रही छात्राओं को साइकिल देने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 14 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया जा चुका है। आपको बता देना चाहते हैं कि जिन छात्रा को Balika Shiksha Protsahan Yojana Uttarakhand 2024 के लिए चयनित की जाएगी उन्हें सरकार की ओर से उनके बैंक खाते में ₹2850 की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Key Highlights

योजना का नामबालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
शुरू की गईउत्तराखंड सरकार द्वारा
कब शुरू हुईजनवरी, 2024
विभागशिक्षा विभाग, उत्तराखंड
लाभार्थी को संख्या50,000
साइकिल खरीदने के लिए कितना पैसा मिलेगा₹2850
कोन होगा पात्र9वीं कक्षा की छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइटजारी नहीं हुई

उत्तराखंड फ्री साइकिल योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जा सके। वैसे भी अपनी स्कूल जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करेगी तो वह आसानी से और सही समय पर अपने क्लास रूम में पहुंच पाएगी। आपको बता देना चाहते हैं कि चाहे छात्रा शासकीय स्कूल में बढ़ रही है या फिर और अशासकीय स्कूल में पढ़ रही है वह सभी छात्रा को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

50,000 छात्राओं को मिलेगा साइकिल खरीदने का पैसा

उत्तराखंड राज्य के शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी 13 जिलों की नौवीं कक्षा में स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को साइकिल देने का प्रस्ताव रख दिया है। यदि गिनती लगाई जाए तो लाभार्थियों की संख्या तकरीबन 50000 के आसपास होगी। जो भी छात्रा मैदानी क्षेत्र में रहती है उन्हें तो साइकिल आवश्यक रूप से खरीदनी होगी किंतु जो छात्राएं पर्वतीय विस्तार में रहती है उन्हें इन पैसों का उपयोग किसी अधिकृत बैंक या फिर डाकघर में 4 वर्ष के लिए एफडी करने का विकल्प भी दिया गया है।

20% लाभार्थियों का समिति द्वारा होगा सत्यापन

राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक समिति गठित की जाएगी जिसमें चार सदस्य होंगे। इन अधिकारियों में वित्त अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जनपद के वरिष्ठ प्रधानाचार्य को शामिल किया जाएगा। इन समिति के द्वारा ब्लॉक स्तर पर औचक निरीक्षण के लिए 20% लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कभी भी किया जा सकता है। क्योंकि इन समिति का कार्य निरीक्षण के पश्चात रिपोर्ट बनाकर उन्हें शिक्षा निदेशालय को भेजना है।

Uttarakhand Free Cycle Yojana – लाभार्थियों की जिलेवार सूची

Balika Shiksha Protsahan Yojana Uttarakhand 2024 के तहत सभी जिले में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को संख्या के आधार पर बजट पेश किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी नीचे दे रखी हैं।

जिले का नामलाभार्थियों की संख्याधनराशि
अल्मोड़ा34921 करोड़ रुपए
बागेश्वर159545 लाख रुपए
चमोली253372 लाख रुपए
चंपावत167747 लाख रुपए
देहरादून56151 करोड़ 60 लाख रुपए
पौड़ी328494 लाख रुपए
हरिद्वार70752 करोड़ रुपए
नैनीताल50211 करोड़ 43 लाख रुपए
पिथौरागढ़263575 लाख रुपए
रुद्रप्रयाग173650 लाख रुपए
टिहरी37801 करोड़ 8 लाख रुपए
उत्तरकाशी225864 लाख रुपए
उधमसिंह नगर84292 करोड़ 40 लाख रुपए

Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ किसे मिलेगा? (Eligibility)

  • उत्तराखंड की मूल निवासी छात्रा को ही इस योजना में फ्री साइकिल मिलेगी।
  • केवल 9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाली छात्राओं को ही योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • छात्रा के पास बैंक खाता होना जरूरी है क्योंकि साइकिल खरीदने का पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
  • शासकीय और अशासकीय दोनो तरह की विद्यालयों की छात्राएं आवेदन के लिए पात्र होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • शाला का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)

यदि आप भी उत्तराखंड की रहने वाली है और कक्षा 9 में प्रवेश करने जा रही है तो आपको उत्तराखण्ड फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपकी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा को जाएगी। यदि आप कक्षा 9 में पढ़ रही है तो आप Balika Shiksha Protsahan Yojana Uttarakhand के लिए ऑटोमैटिक ही पात्र हो जाएगी। फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल टीचर से बात कर सकते है।

होम पेजKhetiNiDuniya.in
अन्य सरकारी योजनाएंUttarakhand Sarkari Yojana List

अन्य योजनाएं:

FAQs: Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024

उत्तराखंड में फ्री साइकिल के लिए कितना पैसा मिलेगा?

2850 रुपए

उत्तराखंड मुफ्त साइकिल योजना का लाभ किसे मिलेगा?

9वीं कक्षा में पढ़ रही छात्राओं को

कितनी छात्राओं को फ्री साइकिल दी जाएगी?

50,000 छात्राओं को

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now