( Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh 2023 Online Registration | छत्तीसगढ़ दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता | जरूरी दस्तावेज | आवेदन फॉर्म | मोबाइल मेडिकल यूनिट | Eligibility Criteria | Documents | Helpline Number | Official Website )
हमारे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाओं को चलाई है। जिसके कारण महिलाओं को अपने स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का आसानी से इलाज संभव हो सके। कई बार महिलाएं अपनी बीमारी को डॉक्टर के सामने बताते हुए शर्मसार होती है। इसीलिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दिलाने हेतु एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ है। Dai Didi Mobile Clinic Yojana Chhattisgarh 2023 के अंतर्गत महिलाओं का स्वास्थ्य चेक अप मोबाइल मेडिकल वैन के अंदर ही किया जाता है।
आज खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से आपको दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि Dai Didi Mobile Clinic Yojana Online Registration 2023 कैसे करें? और योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज क्या है? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh | दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना 2023
Dai Didi Mobile Clinic Yojana 2023 की शुरूआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट की वैन ग्रामीण एवं शहरी इलाके में होती है ताकि महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान करने हेतु वैन की विजिट कर सके। दाई दीदी योजना छत्तीसगढ़ की खास बात यह है की इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को दवाई के साथ साथ योग्य परामर्श भी निशुल्क प्रदान किया जाता है। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर की है। इस योजना के अंतर्गत 2 सालों में कई सारी महिलाओं को फायदा हुआ है।
Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh की शुरुआत 19 नवंबर, 2020 के दिन की गई है। महिलाओं को अब से व्यक्तिगत इलाज के लिए शर्मसार होने की जरूरत नहीं रहेगी। क्योंकि दाई दीदी क्लीनिक में डॉक्टर से लेकर नर्स तक का पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा। साथ ही साथ दाई दीदी क्लीनिक योजना के अंतर्गत महिलाओं के सभी प्रकार के टेस्ट किए जाते है। जैसे की यूरिन टेस्ट से लेकर स्तन कैंसर का टेस्ट भी किया जाएगा।
Quick View – दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 Dai Didi Mobile Clinic Yojana |
🟠 शुरू की गई | 🟢 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा |
🟠 कब शुरू हुई | 🟢 19 नवंबर, 2020 |
🟠 उद्देश्य | 🟢 महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 राज्य की महिलाएं |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 – |
🟠 दाई दीदी हेल्पलाइन नंबर | 🟢 जल्द ही जारी किया जाएगा |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 KhetiNiDuniya01 |
ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य
Chhattisgarh Dai Didi Clinic Yojana शुरू करने के पिछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा मेडिकल यूनिट स्थापित की जाएगी जो कि एक ऑटोमोबाइल वैन में होगी। जहां पर राज्य की ग्रामीण और शहरी इलाकों की महिलाएं जाकर अपने लिए यूरिन टेस्ट से लेकर ब्लड टेस्ट तक की सेवाएं का लाभ ले सकेगी। दाई दीदी क्लीनिक योजना के कारण महिलाओं को छोटी-छोटी स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे उसका समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
👉 यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल
Dai Didi Mobile Clinic Yojana News Update 2022
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की 19 नवंबर 2020 से लेकर 2022 तक इस योजना के अंतर्गत अभी तक 2000 से ज्यादा मेडिकल कैम्प लगाए जा चुके है। जिसके अंतर्गत 1 लाख 27 हजार से ज्यादा महिलाओ को लैब टेस्ट के साथ साथ निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई है। दोस्तों इस योजना के अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट राज्य के स्लम विस्तार में जाती है और गरीब परिवार की महिलाओ को योग्य परामर्श के साथ साथ दवाई भी प्रदान करती है।
दाई दीदी क्लीनिक योजना में होने वाले टेस्ट की लिस्ट
- ब्लड टेस्ट
- शुगर टेस्ट
- यूरीन टेस्ट
- गर्भवती रिपोर्ट
- ब्लड प्रेशर टेस्ट
इस योजना के अंतर्गत आपको ऊपर बताया गया टेस्ट के अलावा अन्य कई प्रकार के टेस्ट की सुविधाएं मिलती है। इस योजना में आपको योग्य परामर्श एवं जरूरत पड़ने पर दवाई भी प्रदान की जाएगी।
यह सपना हिन्दुस्तान ने देखा था छत्तीसगढ़ ने पूरा किया। हमारी दाई दीदी क्लिनिक योजना दरअसल महिलाओं के लिए शुरू की गई अभिनव मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है जिसमे महिला चिकित्सक के माध्यम से महिलाओं का इलाज विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग और दवाइयां दी जाती हैं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 8, 2022
@WHO @MoHFW_INDIA @HealthCgGov pic.twitter.com/hKjdVyeOdW
Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh के लाभ एवं विशेषताएं
- दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
- इस योजना के अंतर्गत कई सारी मेडिकल यूनिट वैन चलाई जा रही है।
- CG Dai Didi Clinic Yojana के अंतर्गत महिलाओं को बीमारियों के लिए दवाई के साथ-साथ योग्य परामर्श भी दिया जाता है।
- इस योजना की खास बात यह है कि दाई दीदी योजना के अंतर्गत डॉक्टर से लेकर नर्स तक पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा। इसीलिए महिलाओं को अपने बीमारी की बात करने में हिचकिचाहट नहीं रहेगी।
- दाई दीदी क्लीनिक योजना के अंतर्गत महिलाओं की बीमारियों का इलाज निशुल्क करवाया जाता है।
- यानी कि इलाज के लिए महिलाओं को एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं रहती।
- इस योजना की शुरूआत होने के कारण महिलाओं को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं रहती इनकी बजाएं में मोबाइल मेडिकल यूनिट छत्तीसगढ़ के अंतर्गत अपना इलाज करवा सकती है।
दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत सभी MMU धनवंतरी मेडिकल के साथ जुड़े होंगे
दोस्तों जैसे कि आप सबको पता ही है कि Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh के तहत महिलाओं को निशुल्क दवाइयां प्रदान की जाती है तो हम आपको यहां बताते चले कि यह दवाईयां राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई 30 फार्मास्यूटिकल कंपनी से मंगवाई जाती है। दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत सभी MMU धनवंतरी मेडिकल के साथ जुड़े होते हैं। इस योजना के तहत 48 प्रकार के टेस्ट निशुल्क करवाए जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत 120000 से अधिक महिलाएं और 19500 बालिकाएं का निदान हो चुका है और एक लाख से ज्यादा दर्दियो का लैबोरेट्री टेस्ट भी किया जा चुका है।
👉 यह भी पढ़ें:- Bhu Naksha Chhattisgarh online
Eligibility – Dai Didi Mobile Clinic Yojana की पात्रता
- दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को ही लाभ होगा।
- इस योजना के अंतर्गत केवल राज्य की महिलाएं ही पात्र होंगी।
- इस योजना के अंतर्गत आयु की सीमा आपको योजना का लाभ लेने से बाध्य नहीं करेगी।
- इस योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा।
Dai Didi Clinic Yojana Chhattisgarh के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन (अगर आप दूसरी बार चेक अप कराने के लिए आई है तभी)
- मोबाइल नंबर
दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी Dai Didi Mobile Clinic Yojana Chhattisgarh का लाभ उठाना चाहती है तो आप छत्तीसगढ़ राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अथवा आप डायरेक्ट ही मोबाइल मेडिकल यूनिट जाकर अपनी बीमारी के लिए आवेदन कर सकती है। आपको केवल ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी है। और आपको इस योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जा सके।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
छत्तीसगढ़ की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “दाई दीदी मोबाईल क्लिनिक योजना 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें:
- महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (RIPA)
- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना
- मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
- फ्री कोचिंग योजना
- Mukhyamantri Siksha Puraskar Yojana
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Dai Didi Clinic Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs for Dai Didi Mobile Clinic Yojana Chhattisgarh
प्रश्न: दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना कब व किस राज्य में शुरु की गई है?
उत्तर: इस योजना की शुरुआत 19 नवंबर 2020 के दिन छत्तीसगढ़ राज्य में शुरु की गई है।
प्रश्न: दाई दीदी क्लीनिक योजना क्या है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत महिला के स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है। या सेवा मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को इलाज करवाने के लिए एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं रहती। इस योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
प्रश्न: Dai Didi Mobile Clinic Yojana Chhattisgarh के अंतर्गत कौन से टेस्ट करवाए जाते है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत यूरिन से लेकर प्रेगनेंसी टेस्ट किए जाते है। अगर आप सभी टेस्ट की लिस्ट देखना चाहते है तो कृपया करके खेती नी दुनिया वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।