[ASSY] अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में केवल 499 रुपए में मिलेगा 10 लाख का इंश्योरेंस, ऐसे करें आवेदन | Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Online Apply in Hindi

( Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Online Apply | अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना क्या है? | ASSY Premium Rate | Antyodaya Shramik Suraksha Accident Insurance Scheme Registration | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन | How to Claim Insurance under ASSY | Official Website | Helpline Number )

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Application 2023: श्रमिकों को आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार हो या फिर चाहे कोई भी राज्य सरकार हो वह निरंतर सरकारी स्कीम लागू करती है। इसका उत्कृष्ट उदाहरण गुजरात सरकार ने दिया है। क्योंकि गुजरात सरकार द्वारा हाल ही में श्रमिकों को दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान करने हेतु एक नई सरकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना (ASSY) है। जिसके अंतर्गत गुजरात सरकार द्वारा ₹499 में ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा श्रमिकों को प्रदान किया जाता है।

चाहे आप किसी भी राज्य से हैं इस अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज आप इसी लेख के माध्यम से ही अपनी सुरक्षा एवं अपने परिवार के लोगों को आर्थिक सुरक्षा दिलाने हेतु इस योजना में आवेदन करने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि असल में क्या है अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Online Apply in Hindi | अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना क्या है?

Table of Contents

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना क्या है? (Antyodaya Shramik Suraksha Yojana in Hindi 2023)

गुजरात राज्य अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना को शुरू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन चुका है। इस योजना को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और डाक विभाग की ओर से शुरू किया गया है। यदि श्रमिकों की कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना की वजह से मृत्यु हो जाती है या फिर दिव्यांगता का सामना करना पड़ता है तो ऐसी परिस्थिति में सरकार द्वारा श्रमिकों को बीमा योजना का लाभ प्रदान करने हेतु केवल ₹499 के प्रीमियम पर ₹1000000 का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana 2023 के अंतर्गत यदि किसी दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार पर आर्थिक संकट ना आए इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है।

Antyodaya Shramik Suraksha Accident Insurance Yojana Details

दोस्तों हम आपको यह बात क्लियर कर देना चाहते हैं कि वैसे तो इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमें गुजरात को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रखा गया है। जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना को खेड़ा जिले में शुरू किया है। जैसे-जैसे इस योजना का सफल संचालन होता जाएगा उसी प्रकार से इस बीमा सुरक्षा योजना को पूरे गुजरात में लागू कर दिया जाएगा।

उसके पश्चात धीरे-धीरे पूरे देश के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में पंजीकृत 28 करोड़ श्रमिकों को अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाने वाला है। जिसकी जानकारी राज्य स्तरीय मंत्री देवु सिंह चौहान ने दी है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल योजना का शुभारंभ करते वक्त यह जानकारी दी है कि अगले 2 महीने के भीतर खेड़ा जिले के 100000 श्रमिकों को बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 11 श्रमिक लाभार्थी को इस योजना का लाभ भी प्रदान किया।

Quick Look – अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा बीमा योजना गुजरात (ASSY)

🟠 योजना का नाम🟢 Antyodaya Shramik Suraksha Yojana
🟠 शुरू की गई🟢 सीएम भूपेंद्र पटेल द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 08 जुलाई, 2023
🟠 राज्य🟢 गुजरात
🟠 विस्तार किया जाएगा🟢 पूरे देश में
🟠 लाभार्थी🟢 गुजरात राज्य के पंजीकृत श्रमिक (फिलहाल)
🟠 बीमा राशि🟢 अधिकतम 10 लाख रुपए
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट🟢 https://www.ippbonline.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का उद्देश्य (Objective)

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि देश के श्रमिकों को किफायती दरों पर दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाए। यदि उनके साथ कोई भी दुर्घटना घटित हो जाती है जिसमें उसकी मृत्यु या फिर उन्हें दिव्यांगता का सामना करना पड़ता है तो उनके परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। क्योंकि मृत्यु की स्थिति में उनके उत्तराधिकारी को आर्थिक सहायता मिले और यदि श्रमिक को स्थाई और आंशिक विकलांगता का सामना करना पड़ता है तो उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। यानि की यह योजना एक प्रकार से लाइफ इन्श्योरेन्स जैसे सुविधा प्रदान करती है।

Features of Gujarat Antyodaya Shramik Suraksha Yojana

  • Low Premium Amount:- दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही जानकारी दे दी है कि आपको ₹499 के प्रीमियम दर पर अधिकतम ₹1000000 का बीमा प्राप्त होगा ₹289 के प्रीमियम पर ₹500000 का बीमा कवर मिलेगा।
  • Additional Benefits:- दोस्तों इस योजना के तहत आपको बीमा कबर के साथ-साथ यदि किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उनके संतानों को ₹100000 की शिक्षा सहायता भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • Easy Way to Register:- इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपने नजदीकी डाक विभाग पर जाकर आसानी से प्रीमियम जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हो।
  • Expand to All India:- जैसे कि हमने आपको पहले ही अवगत करा दिया है कि इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुजरात में शुरू किया गया है जैसे ही यह योजना सफल हो जाती है तो उसके पश्चात देश को पंजीकृत सभी श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Recent Details:- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि अगले 60 दिनों के भीतर खेड़ा जिले के जो लाख श्रमिकों को दुर्घटना बीमा का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में लाभ का विवरण

क्रमांकलाभप्लान A (RS 499)प्लान B (RS 289)
01मृत्यु की स्थिति में10 लाख रुपए05 लाख रुपए
02विकलांग की स्थिति में (स्थायी या फिर आंशिक)10 लाख05 लाख
0324 घंटे अस्पताल में भर्ती होने परअधिकतम 1 लाख रुपएअधिकतम 50 हजार रुपए
04अंतिम संस्कार के लिएअधिकतम 5000 रुपएअधिकतम 5000 रुपए
05एक्सीडेंट के बाद कोमा में जाने से1 लाख रुपए (One Time)50 हजार रुपए (One Time)
06शिक्षा के लिएमृत्यु की स्थिति में 1 लाख रुपएउपलब्ध नहीं
  • यहां पर दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के तहत यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो प्लान B के अंतर्गत उनके बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिलता।
  • इसी प्रकार यदि किसी कामदार की मृत्यु हो जाती है और उसके प्लान A का प्रीमियम लिया हुआ है तो उनके अधिकतम 2 ही बच्चों के लिए 1 लाख रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
  • यदि लाभार्थी द्वारा प्लान A को चुना गया है तो यदि किसी दुर्घटना में बीमित व्यक्ति को 7 दिन से अधिक हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ता है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता पॉलिसी के दौरान केवल एक बार ही प्राप्त होगी।
  • जब प्लान B के अंतर्गत 7 दिन से अधिक दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होने पर किसी भी तरह की अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई।

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में पात्रता (Eligibility)

  • तो फिलहाल तो इस योजना को गुजरात राज्य के लिए ही शुरू किया गया है जिसमें भी केवल खेड़ा जिले के लिए ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। इसीलिए केवल गुजरात के श्रमिक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • लाभार्थी के पास श्रमिक कार्ड होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी का उनके नाम का बैंक खाता होना जरूरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • श्रमिक दोनों पॉलिसी के लाभ को देखते हुए अपने हिसाब से किसी एक को चुनने के लिए स्वतंत्र होगा।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर और कलरफुल फोटोग्राफ

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा दुर्घटना बीमा कैसे खरीदे? (Antyodaya Shramik Suraksha Yojana How to Apply)

यदि इस योजना के तहत चाहे कोई भी प्लान A हो या फिर प्लान B हो कोई भी दिमाग खरीदने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से श्रमिक सुरक्षा योजना का बीमा खरीद सकते हो।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर चले जाना है। या फिर आप डाक सेवक (पोस्टमैन) से भी मुलाकात कर सकते हो।

स्टेप 2: उसके पश्चात आपको पोस्ट ऑफिस में ASSY यानी की Antyodaya Shramik Suraksha Yojana के बारे में वहा मौजूद अधिकारी को पॉलिसी खरीदने के लिए बोलना होगा।

स्टेप 3: फिर वो अधिकारी आपको Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Application Form प्रदान करेगा।

स्टेप 4: अब आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी दर्ज कर देनी है। जैसे की आपका पूरा नाम, उत्तराधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी आदि।

स्टेप 5: अब आपको अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है।

स्टेप 6: अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म उसी डाक घर में जमा करा देना है जहा से आपने प्राप्त किया था।

स्टेप 7: उसके बाद अधिकारी आपके आवेदन पत्र को वेरीफाई करेंगे और सही होने पर आपको बीमा पॉलिसी प्रदान की जाएगी।

इस प्रकार से आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Apply Online

दोस्तों फिलहाल तो सरकार द्वारा अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। किंतु यदि आने वाले समय में बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तो तुरंत ही हम आपको इसी आर्टिकल पहले अपडेट प्रदान करेंगे। और आपको स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। सबसे पहले अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

How to Claim Antyodaya Shramik Suraksha Insurance Policy?

दोस्तों यदि आप यह पॉलिसी का क्लेम करना चाहते हैं तो आपने यह पॉलिसी जहां से भी खरीदी थी वहां पर पॉलिसी के डाक्यूमेंट्स को साथ ले जाकर आप अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा बीमा योजना को क्लेम कर सकते हैं। जिसके बारे में ऑफिशल नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया। उसकी भी अपडेट हम जब भी सरकार प्रदान करेगी तब तुरंत ही इस आर्टिकल में अपडेट करेंगे।

ASSY Helpline Number

दोस्तों इस योजना से जुड़ा कोई स्पेसिफिक हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया किंतु इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने नजदीकी डाकघर या फिर पोस्टमैन की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन की डिटेल्स नीचे दी गई है।

  • Helpline Number:- 155299
होम पेजयहां क्लिक करें
आईपीपीबी ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FAQs: अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना

प्रश्न: अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: 8 जुलाई, 2023

प्रश्न: Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात में शुरू किया गया है। जिसके तहत श्रमिको को 499 रुपए में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है। यदि किसी दुर्घटना में श्रमिक को विकलांगता का सामना करना पड़ता है तब भी उन्हे 10 लाख का बीमा प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की शुरुआत कहा हुई है?

उत्तर: गुजरात के खेड़ा जिले में

प्रश्न: अन्त्योदय श्रमिक सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर: फिलहाल तो इस योजना का लाभ गुजरात के श्रमिको को ही मिलने वाला है फिर इस योजना को पूरे देश के श्रमिको के लिए चलाई जाएगी।

प्रश्न: श्रमिको के लिए कोन सी नई योजना शुरू की गई है?

उत्तर: अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now