जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट राजस्थान में ऐसे करें झटपट अप्लाई और पाइए 1 लाख का इनाम हररोज | Jan Samman Video Contest Rajasthan in Hindi

( Jan Samman Video Contest Rajasthan in Hindi | राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट ऑनलाइन आवेदन | जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता क्या है | #JanSammanJayRajasthan | Jan Samman Video Contest Online Apply/Registration | Jan Samman Video Contest Prize | जन सम्मान पुरस्कार विजेता लिस्ट | Jan Samman Video Contest Winner List )

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता राजस्थान 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ राजस्थान का कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे इसलिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आपको बता देना चाहते हैं कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा एक ऐसा ही कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसका नाम जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट है। Jan Samman Video Contest Rajasthan 2023 में राजस्थान के नागरिक भाग लेकर हररोज 1 लाख रुपए का इनाम भी प्राप्त कर सकते है।

तो आइए आपको इस लेख के माध्यम से बताते है की आप भी कैसे Jan Samman Video Contest Online Registration करके पुरस्कार प्राप्त कर सकते हो। इसके साथ साथ इस जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Jan Samman Video Contest Rajasthan Online Registration in Hindi | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट क्या है

Table of Contents

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट क्या है? (Jan Samman Video Contest Rajasthan in Hindi)

दोस्तों जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 7 जुलाई से शुरू की गई है। जिसका लाभ राजस्थान के नागरिक उठाकर हर रोज ₹100000 तक का इनाम प्राप्त कर सकते हैं। Jan Samman Video Contest 2023 का मुख्य मकसद यही है कि जो भी व्यक्ति पात्र होते हुए भी राजस्थान के सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें वीडियो के माध्यम से जागरूक करके जल्द से जल्द राजस्थान सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े।

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के अंतर्गत लोगों को राजस्थान की सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाला वीडियो बनाना होगा और उस वीडियो को किसी दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। फिर चाहे आप यूट्यूब पर अपलोड करो, टि्वटर का इस्तेमाल करो या फिर इंस्टाग्राम या फेसबुक का उपयोग करो।

Quick Look – जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता 2023

आर्टिकल का नामJan Samman Video Contest
शुरू की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
राज्यराजस्थान
उद्देश्यलोगो को राजस्थान की सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jansamman.rajasthan.gov.in/
हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट रजिस्ट्रेशन शुरू07 जुलाई, 2023
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट Last Date06 अगस्त, 2023

राजस्थान सरकार द्वारा जो भी छात्रा 12 वी या फिर कॉलेज और पीएचडी के लिए ऐग्रिकल्चर सब्जेक्ट का चुनाव करती है उन्हे 40 हजार रुपए देने के लिए Girl Students Agriculture Subject Yojana शुरू की गई है।

Rajasthan Jan Samman Video Contest Prize (पुरस्कार)

क्रमांकपुरस्कार क्रमांकधनराशि
01प्रथम पुरस्कार1 लाख रुपए प्रतिदिन
02द्वितीय पुरस्कार50 हजार रुपए प्रतिदिन
03तृतीय पुरस्कार25 हजार रुपए प्रतिदिन

दोस्तों टेबल से आप देख ही सकते हो कि प्रथम पुरस्कार को ₹100000 द्वितीय पुरस्कार को ₹50000 और तृतीय पुरस्कार को ₹25000 प्रतिदिन मिलेंगे। इसके अलावा हर रोज 100 प्रेरणा पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे इस प्रेरणा पुरस्कार की धन राशि ₹1000 होगी। यानी कि हर रोज 103 लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

80 लाख रुपए से अधिक पुरस्कार जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के माध्यम से दिए जाएंगे

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत 7 जुलाई के दिन से की गई है जो कि आगामी 6 अगस्त तक शुरू रहेगी। यानी कि पूरे एक महीना तक इस वीडियो प्रतियोगिता को शुरू रखा जाएगा। जिस्म से हर रोज प्रथम तीन नंबर पर आने वाले लोगों को कुल मिलाकर ₹175000 के इनाम और इसके अलावा 100 लोगों को ₹1000 के प्रेरणा पुरस्कार यानी कि ₹100000 के प्रेरणा पुरस्कार हर रोज दिए जाएंगे। इस तरह से कुल मिलाकर हर रोज ₹275000 के पुरस्कार Jan Samman Video Contest Rajasthan के अंतर्गत दिए जाने वाले हैं।

राजस्थान सरकार की ओर से छात्रों को स्कूल आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम शुरू की गई है। जिसके तहत आने जाने का किराया छात्रों को दिया जाता है।

Jan Samman Video Contest Rajasthan Winner List (विजेताओं की लिस्ट)

राजस्थान के जो भी नागरिक जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगे उन्हें प्रत्येक तीसरे दिन इनामी राशि वितरित की जाएगी। क्योंकि सरकार द्वारा ही तीसरे दिन इन विजेताओं की लिस्ट घोषित की जाएगी। इसीलिए जब भी विजेताओं की लिस्ट कोशिश की जाएगी तब तुरंत ही हम आपको इस वेबसाइट के जरिए Jan Samman Video Contest Winner List की सूची प्रदान करेंगे।

क्रमांकदिनांकप्रथम पुरस्कारद्वितीय पुरस्कारतृतीय पुरस्कार
0107 जुलाईGanjendra (सवाई माधोपुर)Mahendra (नागौर)Jitendra (जालोर)
0208 जुलाईJitendra (जोधपुर)Megha (बाड़मेर)Santosh (जयपुर)
0309 जुलाईRicky (हनुमानगढ़)Dharamveer (हनुमानगढ़)Gulab Devi (जयपुर)
0410 जुलाईManglesh Prajapat (नागौर)Rahul Goyal (जयपुर)Pratibha Tiwari (Dausa)
0511 जुलाईBanwari Lal (सीकर)Kanishk Vijay (सवाई माधोपुर)Jay Singh Gurjar (टोंक)
0612 जुलाईNeha Meena (जयपुर)Babu Lal Saini (Dausa)Prabhudayal Sharma (अलवर)
0713 जुलाईKamlesh Choudhary (झोंटवार)Samir Kumar Saini (अलवर)Mohammed Jaish Bhati (बीकानेर)
0814 जुलाईMula Ram (बरमेर)Ankita Kumari (जयपुर)Avinash Shersia (अलवर)
0915 जुलाईHemarani Gulati (जोधपुर)Priyanshi Ojha (जयपुर)Jitendra Kumar (Baran)
1016 जुलाईNathulal Saini (जयपुर)Santro (हनुमानगढ़)Shelendra Sharma (प्रतापगढ़)
1117 जुलाईSuman Kumari Barwar (नागौर)Jamni Bai (प्रतापगढ़)Dharm Raj Meena (Baran)
1218 जुलाईSoniya Sharma (टोंक)Bhawana Sharma (Dausa)Savarmal (चुरू)
1319 जुलाईDwarkesh Saini (Dausa)Rajesh Sharma (जयपुर)Priyanshi Mamnani (जयपुर)
1420 जुलाईAditya Bangia (जयपुर)Neeru Dhobi (जैसलमेर)Dharmendra Singh (नागौर)
1521 जुलाईAshok Kumar BArupal (नागौर)Raja Ram (पालि)Akbar Ali (श्री गंगानगर)
1622 जुलाईNarendra Singh Meena (सवाई माधोपुर)Shrikant Bohra (जैसलमेर)Gulab Devi (जयपुर)
1723 जुलाईManish Kumar Saini (अलवर)Pradeep Agarwal (जयपुर)Vinod Kumar (हनुमानगढ़)
1824 जुलाईMahender Kumar (श्री गंगानगर)Simran Nagwani (जोधपुर)Dinesh Kumar Sharma (चुरू)
1925 जुलाईRavi Kumar (श्री गंगानगर)Sobha (चित्तोडगढ़)Radhika Vyas (भीलवाड़ा)
2026 जुलाईShubham Dadheech (राजसमंद)Lokesh Kumar Saini (Dausa)Firoz Khan (बरमेर)
2127 जुलाईArti Soni (जोधपुर)Manish Shankolia (चुरू)Kiran Jeet (हनुमानगढ़)
2228 जुलाईPuranmal Sharma (करौली)Pintu Verma (सीकर)Kamlesh (सीकर)
2329 जुलाईRemya Singh (चित्तोडगढ़)Rekha Goyal (भरतपुर)Kamlesh Sharma (चित्तोडगढ़)
2430 जुलाईSaroj Prajapat (करौली)Sapna Ray (कोटा)Suman (हनुमानगढ़)
2531 जुलाईManish Shankolia (चुरू)Lekhraj Sahu (अजमेर)Jaibabber Bohra (जोधपुर)
2601 अगस्तManish Raj Megvanshi (भीलवाड़ा)Amitabh Tiwari (जयपुर)Shailendra Saini (Dausa)
2702 अगस्तSuraj Singh Rajawat (जयपुर)Dushyant Joshi (हनुमानगढ़)Parul Godara (हनुमानगढ़)
2803 अगस्तSagar Singh (बीकानेर)Harihar Vyas (डूंगरपुर)Shyam Singh (सीकर)
2904 अगस्तKALPANA VYAS (चित्तोडगढ़)Tipu Sultan (जोधपुर)Sonam (करौली)
3005 अगस्तPooja Verma (जयपुर)Manisha Kumari (झालावार)Omprakash Chopdar (टोंक)
3106 अगस्तSaloni Jindal (करौली)Sonali Jain (हनुमानगढ़)Ravi Koli (भीलवाड़ा)
3207 अगस्तSantosh Kanwar (जयपुर)Chandra Kala Pareek (चुरू)Nemi Chand (नागौर)
3308 अगस्तAnukalp Soni (जयपुर)Seema Choudhary (बरमेर)Suraj Mal Raigar (Sawai Madhopur)
3409 अगस्तHukam Chand Saini (दौसा)Dipti Kumari Saini (बसवा)Vinita Kumari Bairwa (करौली)

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का लाभ किसे मिलेगा? (Eligibility)

  • इस वीडियो प्रतियोगिता में आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 13 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा मिनिमम 2 सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो अपलोड करना जरूरी है।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जन आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सोशल मीडिया लिंक (वीडियो की लिंक)

Jan Samman Video Contest के लाभ एवं विशेषताएं

  • Jan Samman Video Contest में भाग लेकर राजस्थान के नागरिक हररोज 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते है।
  • इस वीडियो कॉन्टेस्ट को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य जिन लोगो को अभी तक राजस्थान की प्रमुख योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हे वीडियो प्रतियोगिता के माध्यम से सरकारी योजना की जानकारी से अवगत कराना है।
  • जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता राजस्थान के माध्यम से 1 महीने के भीतर ही वीडियो कॉन्टेस्ट को जीतने वाले लोगो को 80 लाख रुपए के इनाम (नकद) दिए जाएंगे।
  • जन सम्मान पोर्टल पर पुरस्कार जीतने वालों की लिस्ट प्रत्येक तीसरे दिन घोषित की जाएगी।
  • इस योजना से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी फायदा होगा साथ ही साथ आम लोगो को भी फायदा होगा।
  • आप जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हररोज एक से अधिक राजस्थान की सरकारी योजनाओं का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #JanSammaJaiRajasthan हैशटैग के साथ अपलोड कर सकते हो।
  • इस वीडियो कॉन्टेस्ट में किसी भी जाति या धर्म के लोग हिस्सा लेकर नकद पुरस्कार जीतने के लिए पात्र होंगे।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग कैसे लें? (Jan Samman Video Contest Online Registration)

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग कैसे लें
  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान की सरकारी योजनाओं में से आप एक वीडियो के अंदर जितनी भी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना चाहते है उसके बारे में इस वेबसाइट (KhetiNiDuniya.in) पर ही जानकारी प्राप्त कर लेनी है।
  • उसके बाद आपको सरकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगो को देनी है। (वीडियो 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड के बीच होना जरूरी है)
  • वीडियो पूरा बन जाने के पश्चात आपको इसे किसी 2 सोशल मीडिया अकाउंट पर #JanSammanJaiRajasthan हैशटैग का उपयोग करके अपलोड कर देना है। (Instagram, Facebook, Twitter, YouTube)
  • अपलोड करते वक्त यह ध्यान में रहें की आपके वीडियो की सेटिंग Private की जगह पर Public पर सेट हो। ताकि आपका वीडियो कोई भी देख सकें।
  • वीडियो अपलोड होने के पश्चात आपको जन सम्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना हैं।
  • उसके पश्चात आपको “जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा या फिर आप सीधा यहां भी क्लिक कर सकते हो।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Jan Samman Video Contest Application Form खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना नाम, जन आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जिला और दोनों सोशल मीडिया वीडियो लिंक को भर लेना है।
  • उसके पश्चात अंत में आपको “सबमिट करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

इस प्रकार से आप आसानी से Jan Samman Video Contest Online Registration कर सकते हो।

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट जितने के लिए ध्यान में रखने वाली बातें

  • आपका वीडियो कमिटी द्वारा देखा जाएगा। जो यह सुनिश्चित करेगा की आपने किस प्रकार से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक वीडियो के माध्यम से पहुचाई है।
  • आपने अपने वीडियो को किस प्रकार से रचनात्मक बनाया है उसे भी देखा जाएगा।
  • आपने #जनसम्मानजयराजस्थान हैशटैग का उपयोग किया है नहीं वह भी देखा जाएगा।
  • आपके वीडियो की गुणवत्ता और संदेश भी मायने रखता है।

Jan Samman Video Contest का उद्देश्य

दोस्तों, हम आपको बता देना चाहते है की राजस्थान सरकार की ओर से जो Mehngai Rahat Camp का आयोजन किया गया है उसमे अभी तक 1 करोड़ 80 लाख लोगो को लाभ मिल चुका है। किंतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार अभी भी 15 लाख लोग ऐसे है जिन्हे सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उन लोगो को वीडियो के माध्यम से जागरूक करके उन्हे भी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य के साथ Jan Samman Video Contest को शुरू किया गया है।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों, यदि आपको इस वीडियो कॉन्टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी समस्या का समाधान चाहते हो तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हो।

  • Jan Samman Video Contest Helpline Number:- 181
होम पेजयहां क्लिक करें
Jan Samman Official Websiteयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Jan Samman Video Contest 2023

प्रश्न: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट कहा शुरु की गई है?

उत्तर: राजस्थान

प्रश्न: जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग कैसे लें?

उत्तर: इस वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको सरकारी योजना की जानकारी देते हुए एक वीडियो बनाकर उन्हें किसी 2 सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना है और फिर Jan Samman की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना है। जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में पहले नंबर पर कितना पुरस्कार मिलता है?

उत्तर: 1 लाख रुपए

प्रश्न: क्या सभी नागरिक जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग ले सकते है?

उत्तर: जी नहीं, जिसकी आयु 13 वर्ष से अधिक है और जो राजस्थान के मूल निवासी है केवल वही इस वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते है।

प्रश्न: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में वीडियो को कहा अपलोड करना होता है?

उत्तर: सोशल मीडिया पर जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर या फिर यूट्यूब पर।

प्रश्न: Jan Samman Video Contest Last Date?

उत्तर: 06 अगस्त, 2023

प्रश्न: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट कितने दिन चलेगी?

उत्तर: 31 दिन

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now