Kamal Nath 100 Unit Free Electricity Yojana: जी हा, दोस्तों अगर कमलनाथ की सरकार एमपी में बनती है तो आपको 100 यूनिट तक का बिजली बिल नहीं भरना होगा। ऐसा वादा काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमालनाथ द्वारा किया गया है। जिसका पूरा Calculation इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समजाने वाले है।
Congress Free Bijli Yojana MP: दोस्तों मध्य प्रदेश के अंतर्गत चुनावी साल के दौरान मौजूदा सरकार तो नई नई सरकारी योजनाओं की घोषणा कर ही रही है इनके साथ-साथ विपक्ष पार्टी यानी कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी मध्य प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नई नई सरकारी योजना के माध्यम से वादे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वादा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश के लोगों को 100 यूनिट बिजली बिल आने पर एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं होगी यानी कि 100 यूनिट तक बिजली बिल निशुल्क होगा।
तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस घोषणा का पूरा कैलकुलेशन समझाने वाले हैं, की असल में 100 यूनिट बिजली बिल फ्री और 200 यूनिट तक आधा बिजली बिल आने पर आपको कितना पैसा भरना होगा? किंतु इससे पहले आपको मौजूदा इलेक्ट्रिसिटी यूनिट के कीमत की जानकारी प्रदान करते हैं।
मध्य प्रदेश में मौजूदा बिजली यूनिट की कीमत कितनी है?
दोस्तों मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के हिसाब से फिलहाल 100 यूनिट बिजली का उपयोग होने पर 5.80 रुपए प्रति यूनिट वसूला जा रहा है। और यदि बिजली का बिल 200 यूनिट तक पहुंचता है तो फिलहाल 6.80 रुपए प्रति यूनिट आज के दिन मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी विभाग की ओर से वसूला जा रहा है। यानी कि दोस्तों अगर आपके घर में 100 यूनिट बिजली का उपयोग होता है तो प्रति महीने आपको 580 बिजली का बिल आएगा और यदि 200 यूनिट बिजली का उपयोग होता है तो प्रति महीने 1360 रुपए बिजली बिल आएगा। तो आइए अब हम समझते हैं कि कमलनाथ की घोषणा के पश्चात आपको बिजली बिल में कितना फायदा होने वाला है।
कमलनाथ 100 यूनिट बिजली बिल फ्री का पूरा कैलकुलेशन
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह वादा किया है कि मध्य प्रदेश की जनता को 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क होगी उसके पश्चात 200 यूनिट तक आधा बिजली बिल देना होगा। यानी कि दोस्तों अगर आप महीने भर में 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, तो आज के हिसाब से ₹580 किंतु कमलनाथ की सरकार बनती है तो आपको जीरो (शून्य) बिजली बिल भरना होगा। किंतु अगर इसमें 200 यूनिट और जोड़ा जाए यानी कि अगर आपको 300 यूनिट बिजली का बिल आता है तो पहले 100 यूनिट का एक भी पैसा नहीं देना होगा और बाकी जो बचा 200 यूनिट उसमें से पहले सौ यूनिट का 5.80 रुपए के हिसाब से ₹580 और दूसरे 100 यूनिट के 6.80 रुपए के हिसाब से ₹680 हुए। यानी कि इनको जोड़ा जाए तो टोटल ₹1260 होंगे। जिसका आधा करें तो ₹630 आपको 1 महीने का बिजली बिल देना होगा यदि 300 यूनिट बिजली का उपयोग होता है तो। यदि आपके घर में 300 से कम बिजली यूनिट का उपयोग होता है तो आपको ₹630 से भी कम बिजली बिल देय करना होगा।
इसे पढ़ें: नारी सम्मान योजना एमपी
यहां जानिए आपको कितना बिजली बिल भरना होगा?
दोस्तों यदि हम मध्यम परिवार की बात करें तो उसके घर में अधिक से अधिक दो पंखे, दो ट्यूबलाइट, एक फ्रिज और एक टीवी होता है। इतनी चीजें होने पर आपके घर में अधिक से अधिक 200 यूनिट का बिजली का उपयोग ही होगा। इस प्रकार से देखें तो अगर आपके घर में 200 यूनिट का बिजली बिल आता है तो पहले सौ यूनिट तो “मध्य प्रदेश सो यूनिट बिजली बिल निशुल्क योजना” के अंतर्गत फ्री होंगे उसके अलावा बच्चे 100 यूनिट के लिए आपको ₹580 बिजली बिल आएगा जिसका आधा करेंगे तो आपको केवल ₹290 प्रति महीना बिजली बिल भरना होगा। यानी कि दोस्तों आज के समय में आपका जो बिजली बिल आ रहा है उसके आधे से भी कम बिजली बिल आपको भरना पड़ेगा यदि कमलनाथ की सरकार बनती है और वह इस वादे को पूरा करती है तो!
इसे भी पढ़ें: सीखो कमाओ योजना एमपी
पहले ₹100 में 100 यूनिट का किया गया था वादा
दोस्तों चुनावी साल में जब चुनाव का प्रचार शुरू हुआ तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उनके 5 वादों में से एक वादा यह था कि ₹100 में 100 यूनिट बिजली बिल दिया जाएगा। किंतु जब-जब चुनाव नजदीक आता गया तब इस वादे में बहुत से संशोधन किए गए। जबकि फिलहाल कमलनाथ द्वारा हाल ही में ही 100 यूनिट तक टोटल बिजली फ्री का ऐलान कर दिया गया है। 200 यूनिट बिजली बिल तक आधा बिजली बिल भरने का ऐलान भी किया गया। जिसका पूरा कैलकुलेशन हमने आपको इस लेख के माध्यम से दिखाया है।
Join Telegram Channelदोस्तों यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी अधिक डिटेल में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर हो। क्योंकि इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आपके राज्य के अलावा केंद्र सरकार की भी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए आपको केवल इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी। और यदि आप हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से जॉइन करें। दोस्तों आपको यह आर्टिकल mp news 100 unit free bijli yojana अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प में शेयर जरूर करिएगा।
इसे जरूर पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना