( पीएम श्री योजना कब से लागु की जाएगी | PM SHRI Yojana in Hindi | PM SHRI Yojana के अंतर्गत बच्चों को दी जाएगी मॉडर्न शिक्षा | PM SHRI Yojana New Update )
दोस्तों यह सच है कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के बच्चों पर निर्धारित होता है। अगर कोई भी देश के बच्चे सशक्त और प्रभावशाली होंगे तो उस देश का विकास होना कठिन नहीं है। इसलिए 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे के दिन पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से देश में अच्छी शिक्षा देने हेतु PM SHRI Yojana की घोषणा कर दी गई है। Pradhan Mantri Schools for Rising India (PM SHRI) Yojana के अंतर्गत देश की ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। जिसके अंतर्गत नई शिक्षा प्रणाली के तहत सभी बच्चों को आगे बढ़ने का एक समान अवसर प्रदान किया जाएगा।
आज इस लेख PM SHRI Scheme के माध्यम से जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है? इस योजना के अंतर्गत स्कूल में क्या क्या फैसिलिटी हो सकती है? साथ ही साथ इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। यह सभी जानकारी आपको सिर्फ 2 मिनट के अंदर प्रदान की जाएगी। तो आशा करते हैं कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे।
खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
PM SHRI Yojana 2023 (पीएम श्री योजना)
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री योजना की घोषणा 5 सितंबर के दिन पर ट्विटर द्वारा की गई थी। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस योजना की शुरुआत करने के लिए आज के दिन जितना कोई भी दिन सही नहीं है। इस योजना के अंतर्गत देश के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्कूल के ढांचे, गार्डन, खेल कूद के लिए विशाल मैदान जैसी सुविधाओं से रूबरू करवाया जाएगा। PM SHRI Yojana के तहत अपग्रेड की गई स्कूलों में आज के जमाने के क्लासरूम जो पूरी तरह से डिजिटल होगा जिनमे नवीनतम तकनीक के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के अंतर्गत सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है।
PM SHRI School Yojana Latest News
यहाँ से आपको सभी ताजा समाचार मिलेगा।
पीएम श्री योजना के तहत पहली किस्त हुई जारी
29th July, 2023: दोस्तों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई के दिन अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करते वक्त स्कूलों की दशा बदलने वाली पीएम श्री योजना के तहत पहली किस्त 630 करोड़ रुपए की भारत मंडपम में जारी कर दी है। इस PM Shri Yojana 1st Installment के तहत देश की 6207 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। पहली किस्त जारी करते व्यक्त पीएम मोदी ने बताया की बहुत जल्द ही सभी स्कूलों में National Education Policy लागू कर दी जाएगी। जो एकमात्र ऐसा निर्णय है जो आने वाले समय में भारत को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे लेकर जाएगा। |
Objective of PM SHRI Yojana (पीएम श्री योजना का उद्देश्य)
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य पुरानी स्कूलों को अपडेट करना, स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुंदर बनाना, मॉडर्न तरीके से शिक्षा को प्रदान करना जैसे कई सारे लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा प्रदान करने की आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र पद्धति को अपनाया जाएगा।
PM SHRI Yojana के अंतर्गत बच्चे ना ही केवल शिक्षा प्राप्त करेंगे बल्कि उसे 21वीं सदी के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कारण से वह बच्चे अच्छा मनुष्य बन कर बाहर निकलेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन सभी बच्चों को कम्युनिकेशन स्किल्स, बिहेवियर स्किल्स जैसी उत्तम शिक्षा भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि इस योजना को अमल करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। प्रधानमंत्री का मानना है कि इस योजना के कारण देश के बच्चे अच्छी शिक्षा अपनाकर अपना भविष्य उज्जवल कर पाएगा। और बड़े होकर वे भारत को शिखर पर पहुंचाने में मदद कर पाएंगे।
PM SHRI Yojana के अंतर्गत 14,500 स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में साफ बोला है कि देश की पीएम श्री योजना के अंतर्गत लगभग 14,500 स्कूलों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। जिसमें ना ही बच्चों को केवल अच्छी शिक्षा प्रदान होगी बल्कि उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा। इसके लिए अपग्रेड हो रही यह 14,500 स्कूलों में लाइब्रेरी खेलकूद के साधन आर्ट रूम जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
इन सभी स्कूलों को ग्रीन स्कूल कहा जा सकता है। जिसके अंतर्गत मॉडर्न टेक्नोलॉजी के अनुरूप पानी का व्यवस्थापन करना, वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत रीसाइकग प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नॉलेज प्रदान की जाएगी। यह सभी स्कूलों का ढांचा सुंदर बनाया जाएगा।
PM SHRI Yojana के तहत 9000 स्कूलों का हो चुका चयन
दोस्तों एजुकेशन विभाग ने हाल ही में 28 मार्च के दिन यह जानकारी दी कि पीएम श्री योजना के तहत अब तक 9000 स्कूलों का चयन हो चुका है जहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शिक्षा प्रणाली में भी सुधार लाया जाएगा। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने 2.5 लाख स्कूलों में से 9000 स्कूलों का चयन किया है जिसमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी शामिल है। हालांकि प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी कि पीएम श्री स्कीम के तहत 14500 स्कूलों का अपग्रेडेशन किया जाना था। शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि अब तक 7 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी है जहां पर इस योजना को लागू करने के लिए मंजूरी नहीं मिली। उन राज्यों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, केरला, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली है।
पीएम श्री योजना का बजट 27,000 करोड़ से भी ज्यादा
दोस्तों, जैसे हम सबको मालूम है कि इस योजना के अंतर्गत 14000 से भी ज्यादा स्कूलों का मरम्मत किया जाएगा। और इस योजना की घोषणा 5 सितंबर 2022 के दिन की गई थी और आज यानी कि 7 सितंबर के दिन इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 27360 करोड़ का बजट पास किया है। इसमें केंद्र सरकार इस योजना की पहल के लिए 18128 करोड रुपए प्रदान करेगी। पीएम श्री योजना के अंतर्गत नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय भी शामिल होगी। PM SHRI योजना के अंतर्गत या राशि आने वाले 5 साल के अंदर खर्च की जायेगी।
Highlights of PM SHRI Scheme 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 पीएम श्री योजना |
🟠 घोषित की गई | 🟢 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
🟠 घोषित तारीख | 🟢 5 सितंबर, 2022 टीचर्स डे पर |
🟠 PM SHRI Yojana full form | 🟢 Pradhan Mantri Schools for Rising India |
🟠 उद्देश्य | 🟢 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
🟠 योजना का प्रकार | 🟢 केंद्रीय योजना |
🟠 Official Website | 🟢 https://pmshrischools.education.gov.in/ |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 KhetiNiDuniya01 |
2022 के अंत तक 55,000 से ज्यादा स्कूलों ने किया PM SHRI Yojana में अप्लाइ
दोस्तों अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक 21 दिसम्बर 2022 तक देश की 55,000 से ज्यादा स्कूलों ने पीएम श्री योजना में स्कूल को अपग्रेड करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है। जब की इस PM SHRI School Yojana के अंतर्गत केवल 14,500 स्कूलों को ही अपडेट किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 27,360 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालयों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा।
किस आधार पर स्कूलों का चयन किया जाएगा?
दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत मात्र 100 दिनों के भीतर ही 55,000 से ज्यादा स्कूलों ने अपग्रेड करने के लिए आवेदन किया है। जब की PM SHRI Yojana के तहत केवल 14,500 स्कूलों को ही अपग्रेड किए जाने वाले है। इसीलिए केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक एलेमेन्टरी और एक सेकन्डेरी या फिर हायर सेकन्डेरी स्कूल को सिलेक्ट करेंगे। यानि की एक ब्लॉक के अंदर केवल दो स्कूलों को ही सिलेक्ट किया जाएगा।
खोज उन्मुख तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बच्चों को खोज उन्मुख शिक्षण तरीके से पढ़ाया जाएगा। ताकि बच्चे आगे आने वाले समय में अपने पसंदीदा विषय पर उत्तम खोज कर पाए। रिपोर्ट के अनुसार PM SHRI Yojana के अंतर्गत बच्चों को पाठ्यक्रम रट्टा मारने की जगह पर खोज उन्मुख तरीके से समझाया जाएगा। इसके कारण बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण होना सामान्य लगने लगेगा। और वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके भविष्य में समाज में अपना स्थान ले पाएगा।
पीएम श्री योजना के अंतर्गत अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
दोस्तों जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना की घोषणा की उसके बाद तुरंत ही दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की प्रतिक्रिया के रूप में नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। जिसमें उसने खास तौर पर यह बताया कि पूरे देश में 14500 स्कूलों का मरम्मत करने से कुछ फर्क नहीं पड़ सकता। जबकि एक मिलियन (10 लाख) स्कूलों का मरम्मत होना चाहिए। क्योंकि यह सभी स्कूले आजादी के बाद भंगार के ढेर की तरह हो गई है। इसलिए हम आपसे आशा करते हैं कि पूरे देश में कम से कम 10 लाख स्कूलों का अपग्रेडेशन पीएम श्री योजना के अंतर्गत किया जाए।
Salient Features of PM SHRI Yojana (पीएम श्री योजना की विशेषताएं)
- PM SHRI Yojana के माध्यम से देश की 14,500 स्कूलों को PM SHRI School में बदला जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत बच्चों को मॉडर्न तरीके से शिक्षा प्रदान की जायेगी।
- इन सभी 14,500 स्कूलों के ढांचे को अधिक से अधिक सुंदर बनाया जाएगा।
- PM shri Yojana के अंतर्गत अपग्रेड होती सभी स्कूलों में प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ने की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
- इन सभी स्कूलों के अंदर खोज उन्मुख तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- PM SHRI School Yojana के कारण लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कारण सभी बच्चों को उत्तम प्रकार की शिक्षा मिल पाएगी।
- इन सभी स्कूलों का अपग्रेड होने के कारण आसपास में होने वाली दूसरे स्कूल भी पीएम श्री स्कूल से मार्गदर्शन ले पाएगी।
- इन स्कूल में पढ़ते बच्चों को ना ही केवल शिक्षा प्रदान की जाएगी बल्कि 21वीं सदी के आधार पर उसे संपूर्ण शिक्षा दी जायेगी।
- इस योजना के कारण बच्चों को आधुनिक वातावरण में शिक्षा लेने का लाभ मिल पाएगा।
Today, on #TeachersDay I am glad to announce a new initiative – the development and upgradation of 14,500 schools across India under the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana. These will become model schools which will encapsulate the full spirit of NEP.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | यहां क्लिक करें |
होम पेज पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
और पढ़ें:
- Old Pension Yojana
- मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है
- SBI Utsav FD Scheme in Hindi
- गोधन न्याय योजना
- महिला निधि योजना
अगर आपको हमारा यह लेख “PM SHRI Yojana 2023“ अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजें शेयर करते हैं तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
FAQs for PM SHRI Yojana 2023
प्रश्न: पीएम श्री योजना कब व किसके द्वारा घोषित की गई?
उतर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर घोषित की गई।
प्रश्न: What is the full form of PM SHRI Yojana?
उतर: Pradhan Mantri Schools for Rising India
प्रश्न: पीएम श्री योजना के तहत कितनी स्कूलों को अपग्रेड कीया जायेगा?
उतर: भारत देश की 14,500 स्कूलों को अपग्रेड कीया जायेगा।
प्रश्न: PM SHRI Scheme का उदेश्य क्या है?
उतर: इस योजना का मुख्य उदेश्य मुख्य उद्देश्य पुरानी स्कूलों को अपडेट करना, स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुंदर बनाना, मॉडर्न तरीके से शिक्षा को प्रदान करना जैसे कई सारे लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।