[Bank List] RBI UDGAM Portal Online Apply Link: की मदद से बैंकों में पड़े लावारिस पैसों का पता लगाए ऐसे (Login @ udgam.rbi.org.in)

(RBI UDGAM Portal in Hindi 2023 | UDGAM RBI Website Link | UDGAM Portal Full Form | उद्गम पोर्टल क्या है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to Apply | How to Search for Unclaimed Deposit through Udgam Portal | Official Website | लाभ एवं विशेषताएं | अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या है | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज)

UDGAM Portal in Hindi 2023: दोस्तों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया उदगम पोर्टल बहुत सारे लोगों को फायदा पहुंचाने वाला है क्योंकि हम में से कई सारे लोग होंगे जिन्हें कुछ सालों पहले खोले गए बैंक खातों के बारे में पता ही नहीं होगा। उसमें कितने पैसे जमा करवाए थे उसकी जानकारी भी उसके पास नहीं होती। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करोड़ों रुपए कितने सारे बैंक खातों में ऐसे ही पड़े हैं जिनका कोई दावेदार ही नहीं है। किंतु अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई द्वारा शुरू किया गया Udgam Portal की मदद से आप आसानी से अपना अनक्लेल्ड पैसा निकाल सकते हो।

दोस्तो आपको केवल UDGAM Website Link पर जाकर Online Registration करना होता है। उसके पश्चात आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपका पैसा कोन सी बैंक में है और कितना है? जिसे आप क्लेम कर सकेंगे। तो आइए जानते है कि UDGAM Porta Kya hai और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में।

RBI UDGAM Portal Online Apply Link | उद्गम पोर्टल क्या है

उद्गम पोर्टल क्या है? (RBI UDGAM Portal Kya hai in Hindi 2023)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 6 अप्रैल, 2023 के दिन यह ऐलान किया गया था कि उसके द्वारा एक ऐसा सेंट्रलाइज्ड पोर्टल शुरू किया जाएगा जिसकी मदद से आम नागरिक भी लावारिस पड़े बैंक खाते को ढूंढ सकेगा। इसके पश्चात 17 अगस्त, 2023 के दिन ही आरबीआई द्वारा उद्गम पोर्टल शुरू किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई का यह कहना है कि अब तक लावारिस पड़े बैंक खातों में 35000 करोड़ से भी अधिक पैसे ऐसे हैं जो की पूरी तरह से अनक्लेम्ड है। यदि आपको भी यह नहीं मालूम है कि आपने कुछ समय पूर्व कौन सी बैंक में खाता खुलवाया था और कितने पैसे जमा किए थे? तो यह पोर्टल आपके लिए ही है।

क्योंकि आप UDGAM Portal Online Registration करके आसानी से अनक्लेक्ड पैसों की दावेदारी कर सकते हो। Udgam Portal Link इस आर्टिकल में आगे दी गई है साथ ही साथ आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी भी दी गई है।

Quick Look – Udgam Portal के बारे में

पोर्टल का नामUDGAM Portal
शुरू किया गयाभारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
कब शुरू हुआ17 अगस्त, 2023
UDGAM Full Form Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation
उद्देश्यअनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाना
लाभार्थीभारत के नागरिक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
UDGAM Website Linkhttps://udgam.rbi.org.in/
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Key Features of UDGAM RBI Portal

  • आरबीआई द्वारा समय-समय पर लोगों को लावारिस जाम का दावा करने के लिए निरंतर अभियान चलाता रहता है। जिसकी मदद से लोगों में जागरूकता फैले।
  • किंतु अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उदगम पोर्टल ही शुरू किया गया है जिसके माध्यम से लोग आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके लावारिस खातों के बारे में देख सकेंगे।
  • यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है ताकि कोई भी भारत का नागरिक किसी भी कोने से अपने घर बैठे बैठे ही लावारिस बैंक खाता चेक कर सकता है।
  • भारत का कोई भी नागरिक किसी भी बैंक में पड़े लावारिस जमा रकम को आईडी प्रूफ जमा करके आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेगा।
  • फिलहाल UDGAM RBI Portal पर केवल 7 बैंकों में पड़े लावारिस खातों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किंतु आरबीआई द्वारा 15 अक्टूबर के पश्चात अन्य बैंकों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • Udgam (Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation) Portal को विकसित करने में रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबंध सेवाएं (IFTAS) और भाग लेने वाले बैंकों ने सहायता दी है।

भारत की महिलाएं सरकार द्वारा शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम का लाभ उठाकर 7.5 फीसदी का ब्याज प्राप्त कर सकती है।

UDGAM Portal Bank List (आरबीआई उद्गम पोर्टल न्यू बैंक लिस्ट)

RBI द्वारा पहले केवल 7 बैंक को ही शामिल किया गया था किन्तु अब इस लिस्ट में 23 और नई बैंक को शामिल किया गया है। जिसकी लिस्ट नीचे दे रखी है।

  1. State Bank of India (SBI)
  2. Central Bank of India (CBI)
  3. Dhanlaxmi Bank Limited
  4. Punjab National Bank (PNB)
  5. City Bank
  6. South Indian Bank Limited
  7. DBS Bank India Limited
  8. Canara Bank
  9. Bank of India
  10. Bank of Baroda
  11. Indian Bank
  12. Union Bank of India
  13. HDFC Bank
  14. Federal Bank
  15. Kotak Mahindra Bank
  16. ICICI Bank
  17. Bank Of Maharashtra
  18. UCO Bank
  19. IDBI Bank
  20. Punjab and Sindh Bank
  21. Jammu and Kashmir Bank
  22. Axis Bank
  23. Indian Overseas Bank
  24. HSBC Bank
  25. Standard Chartered Bank
  26. Karnataka Bank Ltd.
  27. IndusInd Bank
  28. The Karur Vysya Bank Ltd.
  29. Saraswat Co-Operative Bank
  30. Tamilnad Mercantile Bank

उद्गम पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि भारत की बैंकों में 35000 करोड़ से भी अधिक रुपये कई सारे बैंक खातों में पड़े हुए हैं जिसे पिछले 10 सालों में उस बैंक खातों में ना ही कोई पैसे जमा किए गए हैं और ना ही विड्रा किए गए हैं। यानी कि भारत में ऐसे कई नागरिक है जिन्हें यह भी नहीं पता है कि उन्होंने कुछ समय पहले किस बैंक में खाता खोला था उस बैंक में कितने उसके पैसे पड़े हुए हैं। इसी लावारिस बैंक खातों को ढूंढने के लिए आरबीआई बैंक द्वारा लोगों की सहायता करने के लिए उद्गम पोर्टल (UDGAM RBI Portal) को शुरू किया गया है। ताकि देश के नागरिक अपने पैसों को क्लैम कर सके।

UDGAM Portal Eligibility

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया उद्गम पोर्टल भारत का कोई भी नागरिक जिनका भारत की किसी भी बैंक में खाता है वह इस पोर्टल के लिए पात्रता रखता है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य है और उनके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित आईडी प्रूफ भी होना जरूरी है।

Required Documents

  • Mobile Number
  • Photo ID Proof (PAN, Driving licence, Voter ID)
  • Bank Name

एसबीआई बैंक द्वारा Amrit Kalash FD Scheme शुरू की गई है। जिसका लाभ उठाकर भारत के नागरिक अधिक ब्याज का लाभ उठा सकते है।

UDGAM RBI Website Link (Official Website)

आरबीआई द्वारा शुरू किया गया उद्गम पोर्टल यदि आप अपने नाम पर कितने लावारिस बैंक खाते हैं और उसे बैंक खाते में कितने पैसे पड़े हुए हैं उसकी जानकारी के लिए यह पोर्टल आपके काम आ सकता है। जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दे रखी है। Udgam Portal Link के माध्यम से आप ऑनलाइन और कर सकते हैं।

उद्गम पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (How to Claim for Unclaimed Deposits in UDGAM Portal Online Registration)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Udgam Portal Official Website पर जाना होगा।

स्टेप 2: जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: अब आपको होम पेज पर Login Box दिखाई देगा। जिसमे आपको Do not have an Account? Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर Online Registration Form खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर एक पासवर्ड बनाकर कैप्चा कोड दर्ज कर देना हैं।

स्टेप 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सत्यापित कर लेना है।

इस प्रकार से आपका Udgam Portal Online Registration हो जाएगा।

UDGAM Portal Login @ udgam.rbi.org.in

स्टेप 6: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको Login पेज पर जाना होगा।

स्टेप 7: इस पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर देना होगा।

स्टेप 8: अंत में आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई सेन्ट सुरक्षित समृद्धि योजना का लाभ उठाकर भी आप उच्च ब्याज की प्राप्ति कर सकते हो।

UDGAM Portal Apply Online

स्टेप 9: जैसे ही आप Login हो जाएंगे तो आपकी स्क्रीन से डैशबोर्ड खुल जाएगा।

स्टेप 10: जहां पर यदि आपको मालूम है की किस बैंक में आपका खाता लावारिस है तो उसे सिलेक्ट कर लेना है। और यदि मालूम नहीं है तो आपको उस बैंक का नाम सर्च कर लेना है।

स्टेप 11: उसके बाद आपको अपना फोटो आईडी प्रूफ जैसे की PAN Card, Driving licence या फिर Voter ID अपलोड करके सत्यापित कर लेना है।

स्टेप 12: उसके पश्चात आपको उस बैंक की शाखा (Branch) पर जाकर KYC करना होगा। उसके पश्चात आप Unclaimed Deposits को प्राप्त कर सकेंगे।

Contact Details

यदि आपको किसी तरह की इस पोर्टल से जुड़ी समस्या का समाधान करना चाहते हो तो आप नीचे दिए ईमेल पर कोटैक्ट कर सकते हो।

होम पेजयहां क्लिक करें
UDGAM RBI Website Link यहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: RBI UDGAM Portal Registration

प्रश्न: भारत की बैंको में कितने रुपए लावारिस पड़े है?

उत्तर: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 35,000 करोड़ रुपए लावारिस पड़े हुए हैं।

प्रश्न: Udgam Portal को किसलिए बनाया गया है?

उत्तर: इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य मकसद भारत के नागरिक अपने लावारिस बैंक खाते को ढूंढकर उनसे पैसे वापस निकाल सकें। इसलिए बनाया गया है।

प्रश्न: उद्गम पोर्टल को कब शुरू किया गया?

उत्तर: 17 अगस्त, 2023 के दिन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *