UK India Young Professional Scheme in Hindi 2023 | यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम की पात्रता | UK Jobs for Indian | UK Visa Apply for Job | यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल योजना | India Young Professional Scheme UK Visa | UK India Young Professional Scheme Details
UK India Young Professional Scheme Details in Hindi 2023: प्यारे दोस्तों हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि हाल ही में भारत को बाली में आयोजित G20 सम्मेलन में सदस्य होने का मौका मिला। इससे बड़ी बात भारत के लिए और क्या हो सकती है। जी हां दोस्तों से भी बड़ी बात भारत के युवाओं के लिए है जो कि यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के बारे में है। इसी सम्मेलन में यूके के प्रेसिडेंट ऋषि सुनक और हमारे माननीय बड़ा प्रधान नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत के बाद ऋषि सुनक ने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके बताया कि हम UK India Young Professional Scheme की शुरुआत करने जा रहे हैं। यूके इंडिया यंग योजना के कारण भारत के युवाओं को यूके जाकर नौकरी करने की तक मिलेगी।
आज खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से हम आपको इस लेख UK India Young Professional Scheme in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे कि इस योजना के अंतर्गत किन युवाओं को यूके जाने के लिए वीजा प्राप्त होगा?, इस योजना से क्या फायदा होगा? और इस योजना का उद्देश्य क्या है? इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
UK India Young Professional Scheme in Hindi | यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम 2023
दोस्तों जो भी युवा यूके में जाकर अपने पसंदीदा जॉब करना चाहता है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। यूके में जॉब की इच्छा रखने वाले युवा यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम का लाभ उठाकर यूके में जाकर अपनी जॉब कर सकेंगे। इस स्कीम की घोषणा यूके के प्रेसिडेंट ऋषि सुनक ने ऑफिशियल ट्वीट करके जानकारी दी है। ऋषि सुनक ने बताया कि UK India Young Professional Scheme के अंतर्गत भारत के 3000 युवाओं को यूके में नौकरी करने का मौका प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि यह स्कीम प्रति वर्ष लागू की जाएगी यानी कि आने वाले सभी वर्षों में ₹3000 प्रति वर्ष यूके विजा बनवाकर इंग्लैंड में जाकर अपनी चहिती जॉब कर सकेंगे।
UP Pankh Career Guidance Portal
यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल योजना ताजा समाचार (latest news)
इस विभाग से आपको नवीनतम समाचारों की जानकारी मिलेगी।
2400 UK Visa की हुई घोषणा
दोस्तों हाल ही में ब्रिटेन भारत युवा पेशेवर योजना यानी कि यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत ब्रिटेन सरकार द्वारा 2400 वीजा रिलीज करने की घोषणा की गई है। दोस्तों UK India Young Professional Yojana के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग की कार्यालय का संपर्क कर सकते हैं। किंतु आवेदन के लिए कुछ जरूरी बातें आपको ध्यान में रखनी होगी जैसे कि आवेदक स्किल्ड या फिर डिग्री धारक होना जरूरी है जिसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है। |
यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू (UK India Second Ballot)
21 जुलाई, 2023: जी हा दोस्तों, UK India Young Professional Scheme के तहत Second Ballot यानि की दुसरे चरण की शुरुआत 25 जुलाई से होने वाली है। जो 27 जुलाई तक आवेदन प्रोसेस शुरू रहेगा। इस दूसरे चरण में 3000 युवाओ को सिलेक्ट किया जाएगा। जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह उसके सैविंग खाते में 2530 पाउन्ड की सैविंग जरूर रखे। इस 25 से 27 जुलाई तक जीतने आवेदन किए जाएंगे उसमे से रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा। उसके पश्चात उन्हे 15 दिनों के बाद ईमेल के जरिए उनका सिलेक्शन हुआ या नहीं यह जानकारी दी जाएगी। |
UK India Young Professional Scheme Details in Hindi
🟠 लेख का विषय | 🟢 UK India Young Professional Scheme in Hindi |
🟠 योजना का नाम | 🟢 UK India Young Professional Scheme |
🟠 शुरू की गई | 🟢 यूनाइटेड किंगडम के प्रेसिडेंट ऋषी सुनक द्वारा |
🟠 कब घोषणा हुई | 🟢 16 नवंबर 2022 (G20 Summit) |
🟠 उद्देश्य | 🟢 भारतीय युवाओं को यूके में जाकर जॉब करने का मौका प्रदान करना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 भारत के प्रशिक्षित युवा |
🟠 लाभार्थी की संख्या | 🟢 3000 प्रतिवर्ष |
🟠 आवेदन प्रक्रिया | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 अधिकारिक वेबसाइट | 🟢 uk.govt |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 KhetiNiDuniya01 |
ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
UK India Young Professional Yojana को मिली मंजूरी
दोस्तों गत दिनांक 10 जनवरी 2023 के दिन हाई कमिश्नर ऑफ़ इंडिया, विक्रम के दोराईस्वामी यूनाइटेड किंगडम के मैथ्यू राय क्राफ्ट के बीच में यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत फॉर्मल लेटर की आपले की गई। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर इस योजना को मूल स्वरूप प्रदान किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत 3000 ग्रेजुएट को यूके का वीजा 2 साल के लिए प्रदान किया जाएगा। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केवल 18 से 30 वर्ष के आयु वाले ग्रेजुएट युवाओं को ही यूके का वीजा प्रदान किया जाएगा।
Today the UK-India Young Professionals Scheme was confirmed, offering 3,000 places to 18–30 year-old degree educated Indian nationals to come to the UK to live and work for up to two years. pic.twitter.com/K6LlSDLne4
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 16, 2022
UK Visa लेने के लिए 2530 जीबीपी होना चाहिए
दोस्तों अगर आप UK India Young Professional Scheme का लाभ उठाकर ब्रिटेन में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है इसके लिए ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा 259 जीबीपी यानी कि लगभग ₹26000 तय किए गए हैं। इसके अलावा आपकी हेल्थ चार्ज के लिए 940 जीबीपी यानी कि लगभग ₹95000 होने अनिवार्य है। कुल मिलाकर यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल योजना के तहत आवेदन के लिए आपके पास ₹1,25,000 आवेदन में लग सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस योजना के अंतर्गत ब्रिटेन का वीजा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास बचत के रूप में 2530 जीबीपी यानी कि ₹254000 होने अनिवार्य है। जिसके लिए आपको अपने बैंक का प्रमाण देना पड़ेगा।
UK India Young Professionals Scheme Start Date (youth mobility scheme uk from India start date)
दोस्तों यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत ब्रिटेन उच्चायोग की कार्यालय द्वारा 21 फरवरी के दिन अपडेट के अनुसार 28 फरवरी 2023 से आवेदन शुरू किए जाएंगे जो कि आप यह आवेदन 2 मार्च 2023 तक कर सकेंगे। अगर आप आवेदन प्रक्रिया में सिलेक्ट हो जाते हैं तो यूके जाकर अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पास होने के पश्चात आप 6 महीने के भीतर ही यूके जा सकेंगे। उसके पश्चात आप 24 महीनों के लिए इस योजना के तहत नौकरी कर सकते हैं।
EBSB Yuva Sangam Online Registration
Objective of UK India Young Professionals Scheme
दोस्तों यूके प्रेसिडेंट ऋषि सुनक द्वारा शुरू की गई UK India Young Professional Scheme का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को यूके में जाकर जॉब करने का मौका प्रदान करना है। ऋषि सुनक ने बताया कि भारत ऐसा पहला देश होगा जो इस तरह की योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है। दोस्तों रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में हायर एजुकेशन की शिक्षा प्राप्त करने वाले जितने भी युवा हैं उनमें से 25% युवा मूल भारत के हैं। इस योजना के कारण यूके और भारत दोनों को फायदा मिलेगा।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम की शुरुआत वर्ष 2023 से की जाएगी। यानी कि वर्ष 2023 से UK India Young Professional Scheme के अंतर्गत 3000 युवाओं को यूके जाने का मौका मिलेगा। किंतु इसके लिए यूके द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है जो आपको नीचे देखने को मिलेगी।
UK India Young Professional Scheme Eligibility (पात्रता)
- यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत केवल भारतीय नागरिकों को ही यूके जाकर जॉब करने का मौका प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत युवा की आयु 18 साल से लेकर 30 साल के बीच में होने आवश्यक है।
- UK India Young Professional Scheme के अंतर्गत योग्य प्रशिक्षित एवं अनुभवी युवा को ही पात्र माना जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवा के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य होगा।
दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 के आरंभ से की जाएगी। इसीलिए फिलहाल हम आपको पात्रता में इतना ही बता सकते हैं अगर आप रेगुलर अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो या की यूके प्रेसिडेंट ऋषि सुनक का ऑफिशियल ट्विटर फॉलो कर सकते हो।
PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं
दोस्तों UK India Young Professionals Scheme शुरू होने के कारण भारतीय युवाओं को निम्नलिखित फायदे होने वाले हैं।
- यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम हाल ही में 16 नवंबर 2022 जी-20 बैठक में शुरू करने की घोषणा की गई।
- इस योजना के अंतर्गत इंडिया के 3000 युवाओं को प्रतिवर्ष यूके में जाकर अपनी पसंदीदा जॉब करने का मौका मिल सकेगा।
- UK India Young Professional Scheme के अंतर्गत केवल प्रशिक्षित युवाओं को और अनुभवी युवाओं को ही मौका प्रदान किया जाएगा।
- यूपी में जाकर भारतीय युवा 2 साल तक अपने पसंदीदा नौकरी कर सकेंगे।
- 2 साल नौकरी करने के पश्चात कुशल युवाओं को परमानेंट यूके का वीजा प्राप्त हो सकता है।
- इस योजना के कारण युवाओं की जिंदगी बेहतर हो सकेगी।
- इस योजना के कारण भारत में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा।
- इस योजना के तहत भारत के युवक और युवतियां दोनों आवेदन कर सकेंगे।
UK-India Young Professionals Scheme How to Apply (uk youth mobility visa for Indian apply online)
दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि भारत के जो भी प्रशिक्षित और अनुभवी युवा यूके में जाकर अपनी पसंद की जॉब करना चाहता है वे सभी प्रशिक्षित युवा नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग की कार्यालय पर जाकर आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यह अपडेट ब्रिटेन उच्चायोग की कार्यालय से ही रिलीज किया गया है। जिसका एड्रेस हम नीचे दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
इसके अलावा दोस्तों अगर आप UK’s Young Professionals Scheme Online Apply करना चाहते है तो हम आपको आगे डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे जिस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगी। जेसीबी ऑफिशियल वेबसाइट खुलेगी वहां पर आप Apply के सैक्शन में India Young Professionals Scheme Ballot के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। दोस्तों आगे की जानकारी हमने नीचे दिए गए वीडियो में दे रखी है आप इस वीडियो को देखकर आसानी से UK-India Young Professionals Scheme Online Apply कर सकेंगे।
Address: British High commission New Delhi, Shantipath, Chanakyapuri, New Delhi – 110021 India.
General Telephone: +91 (11) 2419 2100
UK India Young Professional Scheme in Hindi: के बारे में हमने आप को सबसे आसान भाषा में विस्तृत जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह आसान भाषा में भारतीय सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं की लिस्ट मिलेगी। अगर आप इस यूके इंडिया प्रोफेशनल स्कीम का रेगुलर अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरुर से जॉइन करें।
Join Telegram Channelहोम पेज | यहां क्लिक करें |
UK-India Young Professionals Scheme Online Apply Link | यहां क्लिक करें |
अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “UK India Young Professional Scheme in Hindi” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें:
- अंतरिक्ष जिज्ञासा ऑनलाइन कोर्स
- Digital Banking Units List
- BOI Star Super 777 vs SBI Utsav vs Baroda Tiranga FD
- पीएम रोजगार मेला registration and vacancy details
- मास्कड आधार कार्ड
FAQs for UK India Young Professionals Scheme
प्रश्न: UK India Young Professional Scheme Kya hai?
उत्तर: इस योजना के तहत भारत के 3000 युवाओं को यूके जाने के लिए वीजा आसानी से मिल सकेगा। और वे यूके में अपने पसंद की जो 2 वर्षों के लंबे समय तक कर सकेंगे। इस योजना की घोषणा यूनाइटेड किंगडम के प्रेसिडेंट ऋषि सुनक द्वारा की गई है।
प्रश्न: UK India Young Professionals Scheme के अंतर्गत आयु मर्यादा क्या है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 18 साल से लेकर 30 वर्ष के प्रशिक्षित युवाओं को ही यूके का वीजा मिल सकता है।
प्रश्न: यूके इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम कब शुरू होगी?
उत्तर: यह स्कीम वर्ष 2023 के आरंभ होने पर शुरू की जाएगी।
प्रश्न: ब्रिटेन भारत युवा पेशेवर योजना के तहत आवेदन रिजेक्ट होने के पश्चात अगली बार कब आवेदन शुरू होगा?
उत्तर: दोस्तों अगर आप 2 मार्च तक आवेदन के लिए सिलेक्ट नहीं होते हैं तो अगली बार यानी कि जुलाई 2023 में यह मौका आपको फिर से दिया जा सकता है।