यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023: UP ITI Admission Online @ scvtup.in

( UP ITI Admission Online Application Form 2023 | यूपी आईटीआई एडमिशन | आईटीआई आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन @ scvtup.in | ITI Admission Important Dates | यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता )

UP ITI Admission 2023: दोस्तों सभी राज्यों में आईटीआई यानी कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (iti) के अंतर्गत एडमिशन प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से पूर्व की जाती है। कुछ इसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य में भी आईटीआई ऐडमिशन हेतु ऑनलाइन फॉर्म जारी किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा के पश्चात यूपी आईटीआई एडमिशन लेना चाहते हैं उनको अधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी होता है।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में ए टू जेड जानकारी देने वाले हैं। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप UP ITI Admission के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर admission ले सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP ITI Admission Online @ scvtup.in | यूपी आईटीआई एडमिशन
up iti admission

Table of Contents

यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म (UP ITI Admission 2023)

दोस्तों अगर आप यूपी आईटीआई ऐडमिशन प्राप्त करके आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी की गई तिथि पर आवेदन करना होगा। उसके पश्चात UP ITI Admission Board द्वारा आवेदन कर्ताओं की सूची जारी की जाती है उसके पश्चात काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। किंतु सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है जिसकी जानकारी आपको इसी लेख के माध्यम से प्राप्त होगी।

Quick Look – यूपी आईटीआई एडमिशन 2023

🟠 लेख का विषय🟢 UP ITI Admission Online Application
🟠 विभाग🟢 राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, यूपी
🟠 उद्देश्य🟢 आईटीआई में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 यूपी के छात्रों
🟠 एडमिशन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://www.scvtup.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप इसी तरह हररोज नई अपडेट या फिर सरकारी योजना की जानकारी पाना चाहते है तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

कौशल विकास मिशन यूपी (UPSDM)

UP ITI Admission के लिए शैक्षिक योग्यता

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास शैक्षिक योग्यता होनी अनिवार्य है। मान लो कि अगर आप मैकेनिक का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास क्या शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है इसकी जानकारी नीचे दे रखी है।

Engineering (Group A)

क्रमांककोर्स का नामट्रेनिंग पीरियडशैक्षणिक योग्यता
01फिटर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
02टर्नर1 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
03मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
04मेकेनिस्ट2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
05प्लास्टिक मशीन ऑपरेटर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
06इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
07मशीन टूल्स का रखरखाव2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
08डाय मेकर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
09टूल और डीमर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
10ड्राफ्ट्समैन (civil)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
11सर्वेयर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
12इलेक्ट्रीशियन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
13इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
14विद्युत लेपक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
15ड्राफ्ट्समैन (Mechanical)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
16मेकेनिस्ट ग्रीनर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10वीं पास (Science+Maths के साथ या फिर 10+2 सिस्टम के तहत)
17information communication tech system maintenance (ICTSM)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
18मैकेनिक डीजल इंजन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
19मैकेनिक मोटर साइकिल1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
20कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
21मैकेनिक मोटर वाहन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
22फोंद्रेमेंअन तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 या गणित और विज्ञान विषय के साथ)
23मैकेनिक कृषि मशीनरी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
24भौतिक चिकित्सा तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 ऑर्डर के साथ)
25मैकेनिक ट्रैक्टर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
26टेक्नियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
27वस्त्र उपशिष्ट प्रसंस्करण तकनीकी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
28मैकेनिक चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
29मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
30लिफ्ट और एक्सीलेटर मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
31रेडियोलॉजी तकनीशियन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 ऑर्डर के साथ)
32मैकेनिक ऑटो बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
33मैकेनिक ऑटो बॉडी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
34आर्किटेक्चर सहायक1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ मिनिमिन 40%)
35औद्योगिक चित्रकार1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)
36प्लंबर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास मात्र
37आंतरिक सजावट और डिजाइन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ मिनिमिन 40%)
38आईटी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10th pass (10+2 गणित और विज्ञान विषय के साथ)

ओड़ीओएस योजना (one district one sports)

Non Engineering Trades (Group A)

क्रमांकट्रेड्स का नामट्रेनिंग पीरियडशैक्षणिक योग्यता
01स्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास
02COPA1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास
03ड्रेस डिजाइनर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास
04फैशन डिजाइनर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास
05सचिवीय अभ्यास (English)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास
06बेसिक कॉस्मेटीकोलोजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10वीं पास

PMKVY 4.0 Online Registration

Engineering Trades (Group B)

क्रमांककोर्स का नामट्रेनिंग पीरियडशैक्षणिक योग्यता
01वायरमैन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8वीं पास
02पेंटर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8वीं पास
03बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
04वेल्डर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
05बढ़ई1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
06असबाब1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
07शीट मेटल कर्मचारी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास

यूपी पंख पोर्टल लॉगिन

Non Engineering Trades (Group B)

क्रमांककोर्स का नामट्रेनिंग पीरियडशैक्षणिक योग्यता
01भूतल तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
02प्रिविजनिंग टेक्नोलॉजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
03चमड़े की वस्तु निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास
04जूते निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8वीं पास

UP ITI Admission जातीय आरक्षण छूट

क्रमांकजातिआरक्षण छूट (%)
01अनुसूचित जाति21
02अनुसूचित जनजाति02
03पिछड़ा वर्ग27

UP Caste List PDF

UP ITI Admission Application Fees 2023

क्रमांकजातिआवेदन शुल्क
01ओबीसी, जनरल₹250
02एससी, एसटी₹150

Note: अगर आप यूपी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको आवेदन के लिए ऊपर बताए गए शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होता है।

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए पात्रता के नियम

  • यूपी आईटीआई ऐडमिशन पोर्टल के तहत केवल यूपी के छात्र ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की आयु मिनिमम 14 साल होनी आवश्यक है।
  • UP ITI Admission Online Apply करने के लिए आपने कम से कम आठवीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
  • आवेदक अगर आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो उनकी एप्लीकेशन रद्द मानी जाएगी।

फैमिली आइडी एक परिवार एक पहचान उत्तर प्रदेश

UP ITI Admission Online के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कैरेक्टर प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल पर

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (UP ITI Admission form Online)

  • UP ITI Admission form के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
UP ITI Admission form Online
यूपी आईटीआई एडमिशन
  • ऊपर दिए गए फोटो के अनुरूप होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में “प्रवेश” के विकल्प पर क्लिक करके शैक्षणिक वर्ष का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि…
    • निजी
    • राजकीय
    • निजी और राजकीय
  • आप अपनी आवश्यकता अनुसार ऊपर बताए गए तीन विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर UP ITI Admission form खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी अच्छे से दर्ज होने के पश्चात आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • उसके पश्चात अगले पेज में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपनी जाति के अनुरूप भुगतान करें।
  • पेमेंट होने के पश्चात अब को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UP Free Tablet Yojana

UP ITI Admission भुगतान के विकल्प

दोस्तों जैसे ही आप भुगतान के विकल्प का चयन करेंगे तो आपको नीचे दी गई बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

  • SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
    • डेबिट कार्ड (Rupay)
    • क्रेडिट कार्ड
    • यूपीआई
    • नेट बैंकिंग
  • Union Bank of India
    • डेबिट कार्ड (VISA, RuPay, Master)
    • क्रेडिट कार्ड
    • यूपीआई
    • नेट बैंकिंग

UP ITI Admission 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
UP ITI Admission Official Websiteयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “UP ITI Admission Online Application 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “UP ITI Admission by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: UP ITI Admission Online Application

प्रश्न: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: www.scvtup.in

प्रश्न: क्या मुझे यूपी आईटीआई ऐडमिशन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा?

उत्तर: जी हां बिल्कुल आपको यूपी आईटीआई ऐडमिशन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो जाति वाइज अलग अलग है जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई है। आप इसे पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश आईटीआई ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

उत्तर: दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश में आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसकी जानकारी इस लेख में स्टेप बाय स्टेप दे रखी है जिसे आप फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now