(Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Online Bus Pass Apply Link 2023 | युवा मितान परिवहन योजना क्या है | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | लाभ एवं मुख्य विशेषताएं | List | CG Free Bus Pass Online Apply | युवा मितान फ्री बस पास अप्लाई कैसे करें | Official Website @ https://cmbuspass.cgstate.gov.in/ | Mobile App | Helpline Number)
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना Online Bus Pass Download 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में छात्रों को लाभान्वित करने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई है। फिर चाहे कोई योजना मुफ्त शिक्षा का लाभ प्रदान कर रही है या फिर शिक्षा के लिए जरूरी सामान की सहायता प्रदान कर रही है आदि। इसी प्रकार कॉलेज के छात्रों को निशुल्क परिवहन की सुविधा प्रदान करने हेतु एक नई सरकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम युवा मितान परिवहन योजना है। Yuva Mitan Parivahan Yojana Chhattisgarh 2023 के तहत छात्रों को Free Bus Pass उपलब्ध करवाए जाएंगे।
ताकि प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद छात्र उच्च शिक्षा की प्राप्ति में कमजोर आर्थिक स्थिति का कारण ना बने। तो क्या आप भी Yuva Mitan Parivahan Yojana Online Bus Pass Apply करना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे। ताकि आपको इस योजना की सारी डिटेल प्राप्त हो सकें।

युवा मितान परिवहन योजना क्या है? (CG Yuva Mitan Parivahan Yojana 2023 in Hindi)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 अक्टूबर के दिन अपने निवास स्थान से ही ऑनलाइन के माध्यम से कॉलेज के छात्रों को निशुल्क परिवहन का लाभ प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज से अधिक दूरी पर निवास करने वाले गरीब एवं मध्यम परिवार के छात्रों को Free Bus Pass उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह अपने घर से कॉलेज तक और कॉलेज पूरी होने के पश्चात कॉलेज से घर तक आसानी से और बिना पैसा दिए पहुंच सके। हालांकि इस योजना की घोषणा भेंट मुलाकात के दौरान की गई थी जिसे अब लागू किया जा रहा है।
Yuva Mitan Parivahan Yojana 2023 के अंतर्गत ऐसा बताया जा रहा है कि इस योजना के चलते 1 लाख से भी अधिक छात्रों को निशुल्क परिवहन का लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़ें।
Quick Look – Yuva Mitan Free Bus Pass 2023
योजना का नाम | युवा मितान परिवहन योजना |
शुरू की गई | सीएम भूपेश बघेल जी द्वारा |
कब शुरू हुई | 07 अक्टूबर, 2023 से |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | निशुल्क बस परिवहन का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी |
लाभार्थी की संख्या | 1 लाख से अधिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक कीजिए |
Chhattisgarh Yuva Mitan Yojana Website | https://cmbuspass.cgstate.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | फिलहाल जारी नहीं हुआ |
युवा मितान परिवहन योजना का उद्देश्य क्या है? (Objective)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कॉलेज के छात्रों को निशुल्क बस पास उपलब्ध करने की घोषणा पहले ही की गई थी जिसे पूरा करने के लिए अब इस योजना को लागू किया जा रहा है। जिसका मुख्य मकसद दुर दराज इलाके से कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए आ रहे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार के छात्रों को निशुल्क परिवहन के लिए बस पास उपलब्ध करवाना है। हालात इसका खर्चा 50% छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वहन किया जाएगा और अन्य 50% खर्चा बस संचालक द्वारा दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की मुख्य विशेषताएं (Features)
- मुख्यमंत्री बघेल द्वारा युवा मितान परिवहन योजना के तहत 110 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिसमें से युवाओं को फ्री बस पास दिए जाएंगे।
- इस योजना के कारण अधिक से अधिक गरीब एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थी परिवहन के पैसों की चिंता किए बिना ही उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होगा।
- यह योजना कहीं ना कहीं आने वाले समय में राज्य में बेरोजगारी के दर को कम करने में भी मदद रूप साबित होगी।
- Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana 2023 का लाभ 1 लाख से भी अधिक विद्यार्थी उठा पाएंगे।
- युवा मितान परिवहन योजना से छात्रों का भविष्य भी बेहतर हो सकेगा।
किसे मिलेगा युवा मितान योजना के तहत निशुल्क परिवहन बस पास? (पात्रता)
- इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी ही उठाने के लिए पात्र होंगे।
- जो विद्यार्थी कॉलेज में अध्यनरत होगा केवल वही युवा मितान फ्री बस पास के लिए आवेदन कर सकेगा।
- विद्यार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर एवं मध्यम होनी जरूरी है।
- शासकीय कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना आवेदन
ऑनलाइन बस पास के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड
- कॉलेज आईडी
- मोबाइल नंबर
- घर का एड्रेस प्रूफ
युवा मितान परिवहन योजना में बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Online Bus Pass Apply)
सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जारी किया गया है कि यदि कोई भी विद्यार्थी युवा मितान परिवहन योजना के अंतर्गत बस पास डाउनलोड करना चाहता है तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र को Chhattisgarh Yuva Mitan Yojana वेबसाइट पर जाना होगा। (https://cmbuspass.cgstate.gov.in/)
Note: वेबसाईट की डायरेक्ट लिंक आगे दे रखी है।
स्टेप 2: जैसे ही छात्र युवा मितान परिवहन योजना Official Website पर जाएगा तो उन्हे होम पेज पर “विद्यार्थी पंजीयन” क विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, captcha code दर्ज करके Send OTP के विकल्प पर क्लिक करके आपके मोबाईल पर आया हुआ ओटीपी वेरफाइ कर लेना है।

स्टेप 4: उसके बाद विद्यार्थी को अपना यूजरनेम और पासवर्ड बना लेने है।
स्टेप 5: अब आपको फिर से होम पेज पर जाकर “विद्यार्थी लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करके अपना यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से Yuva Mitan Parivahan Yojana Website पर Login कर लेना है।

स्टेप 6: Login होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर युवा मीतन परिवहन योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना बस रूट और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर देनी है।
स्टेप 7: अंत में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओ को हर महीने मासिक भत्ता प्रदान कर रही है आप भी बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण कर सकते हो।
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में बस एजेंसी पंजीयन कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Website पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपको वेबसाईट के होम पेज पर “बस एजेंसी पंजीयन/लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर पंजीयन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको एजेंसी का नाम, ओनर का नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी आदि जानकारी दर्ज कर देनी है।
स्टेप 4: अब आपको अंत में “Register” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
इस प्रकार से आप Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana में Bus Agency Panjiyan कर सकते हो।
Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Website (CG Free Bus Pass Apply Portal)
जाहिर सी बात है कि यदि आप युवा मितान परिवहन योजना में बस पास के लिए Online Apply करना चाहते है तो आपको Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Website पर जाना पड़ेगा। जिसके लिए हमने आपको नीचे दिए गए टेबल में ही डायरेक्ट लिंक दे रखी है। जिसकी मदद से आप सीधे आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हो।
होम पेज | यहां क्लिक कीजिए |
Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Website | यहां क्लिक कीजिए |
छत्तीसगढ़ की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक कीजिए |
योजनाएं और भी तो बाकी है…
- कुक्कुट पालन योजना छत्तीसगढ़
- राजीव युवा उत्थान योजना
- ग्रामीण आवास न्याय योजना Online Apply
- छत्तीसगढ़ कौशल विकास योजना
- मितान योजना छत्तीसगढ़
FAQs: Yuva Mitan Parivahan Yojana
प्रश्न: छत्तीसगढ़ में युवा मितान परिवहन स्कीम के लिए फ्री बस पास अप्लाई कैसे करें?
उत्तर: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी कार्ड और बस रूट की जानकारी देकर अप्लाई किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
प्रश्न: क्या कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को फ्री बस पास मिलेगा?
उत्तर: जी नहीं।
प्रश्न: युवा मितान परिवहन योजना के शुरुआत कब हुई?
उत्तर: 7 अक्टूबर, 2023 के दिन
प्रश्न: छत्तीसगढ़ में कॉलेज स्टूडेंट फ्री बस पास कैसे निकालें?
उत्तर: फ्री बस पास युवा मितान परिवहन स्कीम के जरिए निकाला जा सकता है जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।
प्रश्न: कितने छात्रों को युवा मितान योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर: 1 लाख से अधिक छात्रों को