Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023: ऑनलाइन पंजीकरण व पात्रता | छत पर बागवानी योजना बिहार Online Apply

( Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply 2023 | बिहार छत पर बागवानी योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया | Chhat Par Bagwani Bihar Helpline Number | लाभ एवं विशेषताएं | Roof Top Gardening Yojana Official Website )

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply 2023: अगर आपको बागवानी करनी अच्छी लगती है तो आप बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाकर अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। क्योंकि बिहार राज्य सरकार ने छत पर बागवानी योजना शुरू की है इसके तहत ऑनलाइन आवेदन भी किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी गई है किन्तु आप अभी भी Chhat Par Bagwani Yojana Bihar 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तो यदि आप Chhat Par Bagwani Yojana Bihar Online Apply करना चाहते हैं तो खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हमने इस योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी दे रखी है। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana
बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है?

Table of Contents

Chhat Par Bagwani Yojana Bihar (बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है?)

दोस्तों छत पर बागवानी योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया है। जिसके तहत शहरी क्षेत्र के वह लोग जो बागवानी करने में रुचि रखते हैं वह सभी इस योजना के तहत पात्र होंगे। इस योजना का लाभ उठाकर वह अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। Chhat Par Bagwani Yojana Bihar की खास बात यह है कि इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार द्वारा छत पर बागवानी कर रहे लोगों को अनुदान भी दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की छत पर बागवानी करने के लिए आपके पास कम से कम 300 स्क्वेयर फीट की जगह होनी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री बागवानी योजना बिहार के तहत 300 स्क्वायर फीट की जगह छत पर खाली होने से आप उनमें एक इकाई की स्थापना कर सकते हैं। एक इकाई की स्थापना करने के लिए ₹50000 की लागत लगती है। जिसमें बिहार राज्य सरकार द्वारा छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत 50% अनुदान या फिर अधिकतम ₹25000 की राशि प्रदान की जाएगी। दोस्तों इस लेख के अंत में हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेंगे ताकि आप वहां से सीधा ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ सरकार की सभी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले ले सकेंगे।

Quick Look – बिहार मुख्यमंत्री बागवानी योजना 2023

🟠 योजना का नाम🟢 छत पर बागवानी योजना (Roof top Gardening Yojana)
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
🟠 लेख का विषय🟢 Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply
🟠 उद्देश्य🟢 शहरी क्षेत्रों के लोग जो बागवानी में रुचि रखते है उन्हे प्रोत्साहन देना
🟠 छत पर बागवानी पर मिलने वाला अनुदान🟢 50% अथवा महत्तम 25,000 रुपए
🟠 लाभार्थी🟢 बिहार के नागरिक
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन
🟠 आवेदन शुल्क🟢 निशुल्क
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 http://horticulture.bihar.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

बिहार फ्री बाल्टी योजना

छत पर बागवानी योजना बिहार में किन शहरों के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत केवल बिहार राज्य के चुने हुए शहरों के लोग ही Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply 2023 में कर सकेंगे। जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रमांकशहर का नामएरिया का नाम
01पटनादानापुर, फुलवारी, पटना सदर, समपत्चक
02मुजफ्फरपुरकांटी, मुशहरी
03भागलपुरजगदीशपुर, सबौर, नाथनगर
04नालंदाबिहारशरीफ
05गयाबोध गया, शहरी गया, मानपुर

छत पर बागवानी योजना बिहार का उद्देश्य (Objective)

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Chhat Par Bagwani Yojana Bihar (Roof top Gardening Yojana) का मुख्य उद्देश्य बिहार के शहरी इलाके में रहते और बागवानी में रुचि रखते लोगों को छत पर बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि वे अपने लिए पेस्टिसाइड फ्री फल, फूल, सब्जी आदि उगा सके। इसके अंतर्गत लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर आपके पास अपने नाम का मकान है तब तो कोई दिक्कत नहीं किंतु अगर आप अपार्टमेंट में रहते हो तब भी छत पर बागवानी योजना बिहार का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगें।

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Online Apply

योजना के तहत बागवानी बनाने के लिए जरूरी घटक

दोस्तों अगर आप अपने छत पर बागवानी बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई वस्तुओं की जरूरत लगेगी।

क्रमांकजरूरी वस्तुवस्तु की संख्या
01पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम03
02ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट02
03फ्रूट बैग (24 इंच × 24 इंच)06
04राउंड स्पिनैच ग्रोइंग बैग (24 इंच × 12 इंच)05
05ड्रेन सेल120 फीट
06फ्रूट प्लांट06
07सेपलिंग ट्रे (1 Tray per Season) हर एक सीजन में 40 प्लांट40
08हैंड स्प्रेयर01
09खुरपी02
10ड्रिप इंस्टालेशन (मोटर और बकेट के साथ)01

Chhat Par Bagwani Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना को बिहार राज्य सरकार द्वारा इसलिए शुरू किया गया है ताकि शहरी क्षेत्र के लोग अपने बागवानी करने का शौक भी पूरा कर सके और अपने लिए जंतु नाशक दवाई फ्री फल और सब्जियां भी उगा सके।
  • छत पर बागवानी योजना के तहत बिहार राज्य सरकार द्वारा एक इकाई की स्थापना पर 50% अनुदान या फिर अधिकतम ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • Chhat Par Bagwani Yojana Bihar के अंतर्गत कुल आवेदन में से 30% महिला आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के कारण नगरीय क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लिए अच्छे फल फूल और सब्जियां उगा सकेंगे।
  • अगर आपके पास अपने खुद का मकान है या फिर डिपार्टमेंट में रहते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा 2 इकाई की स्थापना कर सकते हैं।
  • इस योजना की विशेष बात यह है कि छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत एजुकेशन संस्था या फिर अन्य कोई भी संस्था लाभ उठा सकती है।
  • अगर कोई संस्थान इस योजना के तहत आवेदन करता है तो उन्हें अधिक से अधिक 5 इकाई की स्थापना के लिए मंजूरी दी जाएगी।
  • बिहार मुख्यमंत्री बागवानी योजना (Roof top Gardening Yojana) के तहत एक इकाई की स्थापना के लिए आपको मात्र 300 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होती है।
  • Chhat Par Bagwani Yojana का लाभ उठाने के लिए आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Kabir Antyeshti Anudan Yojana Online Apply

छत पर बागवानी योजना में पंजीकरण के लिए जरूरी शर्तें एवं पात्रता (Eligibility)

  • Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के अंतर्गत केवल बिहार राज्य के नागरिक ही लाभ उठा सकते हैं।
  • इसमें भी केवल शहरी क्षेत्र के लोग ही इस योजना के लिए पात्र है।
  • आपके पास अपना खुद का मकान या फिर अपॉइंटमेंट होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा अगर आप किसी संस्था को चला रहे हैं तब भी इस योजना के लिए पात्र है।
  • अगर आपके पास खुद का मकान है तो आप अधिक से अधिक 2 इकाई अगर आप किसी संस्था चला रहे हैं तो अधिक से अधिक पांच इकाई की स्थापना छत पर बागवानी योजना के तहत कर सकते हैं।
  • अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं तो आपके पास सोसाइटी द्वारा जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • अगर किसी जिले में उदाहरण के तौर पर 100 लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है तो उनमें से 16% अनुसूचित जाति और 1% अनुसूचित जनजाति के लोगों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत कुल आवेदनों में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • नगरपालिका की कर रसीद‌
  • आपके घर का बिजली बिल की कॉपी
  • खाली छत का फोटो
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नया सिस्टम लागू

बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? (Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply 2023)

स्टेप 1: छत पर बागवानी योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर बेस्ट बोर्ड में आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह कि सरकारी योजनाओं की लिस्ट दिखाई देगी।

Chhat Par Bagwani Yojana Online Apply

स्टेप 4: इस लिस्ट में आपको छत पर बागवानी योजना के विकल्प में “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें छत पर बागवानी योजना का दिशा निर्देश दिया होगा। इस पेज के अंत में आपको ✅ टिक मार्क लगा के Agree And Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी जैसे कि…

बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
  • आवेदक का विवरण
  • आवेदक का पता
  • योजना के कार्यान्वयन करने वाली कंपनी का चयन
  • जरूरी दस्तावेज

स्टेप 7: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको अपना स्वघोषित प्रमाण पत्र सिद्ध करने हेतु दो टिक मार्क लगाने होंगे।

स्टेप 8: इस प्रकार से अंत में आपको “पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

दोस्तों इस प्रकार से आप छत पर बागवानी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Note: जैसे ही आप पंजीकृत करें के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर योजना की पंजीकृत रसीद दिख जाएगी जिसे आप सेव करें या फिर प्रिंट कर लें।

बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म

छत पर बागवानी योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें

स्टेप 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (http://horticulture.bihar.gov.in/)

स्टेप 2: होम पेज पर बाई और आपको छत पर बागवानी का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

छत पर बागवानी योजना आवेदन की स्थिति

स्टेप 3: जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आप दूसरा ऑप्शन “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी एप्लीकेशन आईडी जो आपको पंजीकरण करते वक्त दी गई होगी उसे दर्ज करें।

छत पर बागवानी योजना Application Status

स्टेप 5: अंत में आपको Get Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

Chhat Par Bagwani Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। दोस्तों अगर आप इसी तरह अपने राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
Chhat Par Bagwani Yojana Online Applyयहां क्लिक करें
बिहार की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “chhat par bagwani yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

अन्य पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Chhat Par Bagwani Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: छत पर बागवानी योजना (Roof top Gardening Yojana)

प्रश्न: बिहार में छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत कितना अनुदान प्रदान किया जाता है?

उत्तर: इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार की स्थापना पर 50% या फिर अधिकतम ₹25000 की आर्थिक सहायता करती है।

प्रश्न: छत पर बागवानी योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत बिहार का व्यक्ति जिनके पास अपने नाम का घर है या फिर अपार्टमेंट में रहता है इसके अलावा कोई भी शैक्षणिक संस्था या फिर अन्य संस्था योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र है। किंतु यह ध्यान में रहे कि इस योजना के अंतर्गत कुछ ही जिलों को पात्रता दी गई है जिसकी लिस्ट इस लेख में दी गई है तो कृपया करके आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

प्रश्न: Chhat Par Bagwani Yojana Official Website क्या है?

उत्तर: www.horticulture.bihar.gov.in

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now