Bihar Content Writing Competition में Registration कर पाइए 1 लाख रुपए का पुरस्कार

(Bihar Content Writing Competition 2023 Online Registration | लेख लेखन प्रतियोगिता क्या है | Bihar Lekhan Pratiyogita Winner List | बिहार कंटेंट राइटिंग कांटेस्ट में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | पात्रता के नियम | Documents | Form | Website)

Bihar Govt Content Writing Contest 2023: बिहार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर युवाओं की लेखन प्रतिभा को निखारने के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इससे पहले बिहार राज्य सरकार द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता (Essay Writing Competition) भी आयोजित की गई थी। कुछ इसी प्रकार अब सरकार द्वारा आर्टिकल राइटिंग कंपटीशन यानी की Content Writing Competition आयोजित की जा रही है। जिसमें छात्र भाग लेकर 1 लाख रुपए का इनाम जीत सकते है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Bihar Lekhan Pratiyogita से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे ताकि आप भी Online Registration कर इनाम जीत सकें। तो इस लेख में दी गई सारी जानकारी को आप ध्यान से जरूर पढ़ना।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Bihar Content Writing Competition Kya hai?

बिहार लेख लेखन प्रतियोगिता 2023 को बिहार राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किया गया है। जिसका मुख्य लक्ष्य युवाओं को लेखन के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वह निबंध लेखन और अन्य आर्टिकल लेखन सुधार सके। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा पुरस्कार देने का भी निर्णय लिया गया है जिसमें Bihar Content Writing Competition जीतने वाले युवाओं को ₹2500 से लेकर ₹100000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी।

Content Writing Contest Registration करने के बाद कोई भी युवा अंग्रेजी या फिर हिंदी दोनों में से किसी एक भाषा में दिए गए विषय पर राइटिंग कर सकता है। इसमें बिहार पर्यटन विभाग द्वारा दो श्रेणियां सुनिश्चित की गई है जो युवा अपने हिसाब से यानी कि अपनी कैपेसिटी के हिसाब से Short Writing या फिर Long Writing में हिस्सा ले सकता है।

Bihar Content Writing Contest Prize Money (पुरस्कार राशि कितनी मिलेगी?)

देखिए हमने आपको पहले यह जानकारी दे दी है कि लेख लेखन प्रतियोगिता को जीतने वाले युवाओं को ₹2500 से लेकर 1 लाख रुपए तक पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए टेबल से आप प्राप्त कर सकेंगे।

विजेता का क्रमांकहिंदी लेखन (Short + Long)अंग्रेजी लेखन (Short + Long)
प्रथम विजेताRs 1 LakhRs 1 Lakh
द्वितीय विजेताRs 75,000Rs 75,000
तृतीय विजेताRs 50,000Rs 50,000
5 सांत्वना पुरस्कारRs 2500Rs 2500

Key Points – Lekhan Pratiyogita 2023

लेख का विषयContent Writing Competition
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
विभागपर्यटन विभाग
लाभार्थीदेश के युवा
आर्थिक लाभRs 2500 से लेकर Rs 1 लाख
रजिस्ट्रेशन कैसे करेंऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://tourism.bihar.gov.in/

बिहार कंटेंट राइटिंग कांटेस्ट के विषय (Subjects List)

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को अलग-अलग विषयों की सूची प्रदान की है इसकी पूरी सूची में कुल 158 विषय को कवर किया गया है जिसमें बिहार राज्य के अलग-अलग जिले में मशहूर अलग-अलग स्थान जैसे की गया में मशहूर दशरथ मांझी का पहाड़ इसी प्रकार दरभंगा में मशहूर राजमहल पैलेस और भोजपुर में प्रसिद्ध जगदीशपुर किल्ले को मिलाकर कुल 158 स्थान को पीडीएफ फॉर्मेट में दिया गया है। इस पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक Content Writing Competition Subject List का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bihar Content Writing Competition से जुड़े दिशा निर्देश (पात्रता के नियम)

  • इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए आप भारत देश के मूल निवासी होने जरूरी है। यानी कि बिहार राज्य के अलावा दूसरे राज्य के युवा भी इस प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक प्रतिभागी की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
  • एक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अधिकतम 10 लेख रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपलोड कर सकेगा। जिसमें पांच लघु लेखन (Short Writing) और पांच दीर्घ लेखन (Long Writing) हो सकते हैं।
  • याद रहेगी प्रतिभागी को एक ही विषय पर दो लेख लिखने की जरूरत नहीं है यदि ऐसा होगा तो उसे प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा।
  • लघु लेखन के लिए 100 से 200 शब्दों की जरूरत होगी जबकि दीर्घ लेखन के लिए 400 से 500 शब्दों की जरूरत होगी।
  • प्रतिभागी अपने हिसाब से हिंदी या फिर अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा को लेखन कार्य के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • Bihar Content Writing Contest के तहत आपके द्वारा जमा की जाने वाली प्रविष्टि Copyright Free होनी जरूरी है।
  • प्रतिभागी द्वारा जो भी लेख अपलोड किए जाएंगे वह PDF Formet में होने अनिवार्य है।
  • एकबार रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद उसमे किसी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा।
  • Bihar Content Writing Competition Winner को Prize Money सीधे उनके बैंक खाते में Cheque/RTGS/NEFT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • सभी विजेताओं को बिहार पर्यटन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
  • प्रतिभागी का चयन होने पर उन्हें विभाग की ओर से टेलीफोन या फिर ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।
  • सभी विजेताओं के लेखक को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा और उनके फोटो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी विभाग द्वारा पोस्ट किया जाएगा।

Important Dates for Registration

क्रमांकस्थितितिथि
01Registration Starts25 नवंबर, 2023
02Last Date of Registration14 दिसंबर, 2023

रजिस्ट्रेशन हेतु जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक है तो आपको अपना फोटो आईडी प्रूफ अपलोड करना अनिवार्य है जिसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस इसमें से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अन्य जरूरी जानकारी जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका नाम, पूरा पता आदि दर्ज करना होगा।

Bihar Content Writing Competition Online Registration करने की प्रक्रिया (Form)

Bihar Lekh Lekhan Pratiyogita में Registration के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बिहार पर्यटन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करनी होगी।

स्टेप 2: अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर मुख्य मेन्यू में What’s New के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर Content Writing Contest का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Bihar Content Writing Contest Registration

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें सबसे नीचे आपको Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर Online Registration Form खुल जाएगा। जिसमे आपको अपने लेखन की pdf के साथ साथ अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर देनी है। (Form की डायरेक्ट लिंक आगे दी गई है)

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेखन प्रतियोगिता बिहार के लिए पूर्ण हो जाएगा।

Bihar Content Writing Contest Winner List

बिहार सरकार द्वारा लेखन प्रतियोगिता के रिजल्ट किस दिन घोषित किए जाएंगे उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई किंतु जैसे ही इसका रिजल्ट सार्वजनिक किया जाता है इस वक्त हम आपको इसी वेबसाइट के जरिए नीचे दिए गए टेबल से विजेताओं की सूची प्रदान करेंगे।

विजेता का क्रमहिंदी लेखन के विजेताअंग्रेजी लेखन के विजेता
प्रथमComing SoonComing Soon
द्वितीयComing SoonComing Soon
तृतीयComing SoonComing Soon
सांत्वना पुरस्कारComing SoonComing Soon
होम पेजKhetiNiDuniya.in
Registration FormClick Here
अन्य सरकारी योजनाएंBihar Govt Sarkari Yojana List

इसे भी जरूर पढ़ें:

FAQs: Bihar Lekhan Pratiyogita 2023

Bihar Content Writing Contest में कितना इनाम मिलेगा?

2500 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक

क्या बिहार के अलावा दूसरे राज्य के युवा भी लेखन प्रतियोगिता में भाग ले सकते है?

जी हां, बिलकुल

Content Writing Competition Bihar के तहत हिंदी लेख लिखकर भाग ले सकते है?

जी हां

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now