मेरा बिल मेरा अधिकार | Mera Bill Mera Adhikar Yojana App पर बिल अपलोड करने की प्रक्रिया

(Mera Bill Mera Adhikar Yojana Kya hai | मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम | MBMAY Mobile App | Mera Bill Mera Adhikar Cash Prize | आधिकारिक पोर्टल | हेल्पलाइन नंबर | Mera Bill Mera Adhikar App Download | Invoice Promotion Scheme in Hindi | चालान प्रोत्साहन योजना क्या है | मेरा बिल मेरा अधिकार एप)

Mera Bill Mera Adhikar (MBMAY) 2023: दोस्तों हमारे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी कि GST लागू हो चुका है उनका 6 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में हर वर्ष हमारे सामने ऐसे कोई मामले आते हैं जिसमें व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी की जाती है। जिसका अंत में नुकसान भारत देश को ही होता है। इसीलिए सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा आम नागरिक व्यापारी से जीएसटी बिल लेने के लिए जागृत हो सके। साथ ही साथ इस योजना से अधिक से अधिक व्यापारी भी जीएसटी इनवॉइस जनरेट करने के लिए प्रेरित होंगे।

यदि आप भी Mera Bill Mera Adhikar App पर बिल अपलोड करके 1 करोड़ रुपए का इनाम जितना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस लेख के जरिए हम आपको MBMAY यानी की मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। ताकि आपको भी इनाम प्राप्त हो सकें। तो आइए शुरू करते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Mera Bill Mera Adhikar Yojana Mobile App Online Apply (MBMAY) | मेरा बिल मेरा अधिकार

मेरा बिल मेरा अधिकार क्या है? (Mera Bill Mera Adhikar in Hindi)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है क्योंकि पिछले महीने जुलाई के दौरान आयोजित की गई जीएसटी बैठक में इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि जो भी आम नागरिक उनके द्वारा लिए गए सामान का जीएसटी बिल Mera Bill Mera Adhikar App पर अपलोड करेंगे तो उन्हे 10 हजार रुपए से लेकर एक करोड रुपए का इनाम दिया जाएगा। ग्राहक को मिलने वाला यह इनाम उनके बैंक खाते में DBT के जरिए सीधा ट्रैन्स्फर किया जाएगा।

इस योजना के चलते देश में इनवॉइस प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू होने से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कोई भी सामान खरीदता है चाहे वह रिटेल हो या फिर बल्क में हो तब वह व्यापारी से जीएसटी इनवॉइस लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस वजह से आने वाले कुछ समय में जीएसटी चोरी के मामले कम हो सकेंगे।

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake?

कई सारे लोगों के मन में यह प्रश्न हो रहा है की Mera Bill Mera Adhikar Real or Fake? यानि की यह सचमुच है या फिर कोई छल? तो हम आपको बता देना चाहते है की इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा यानि की गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना में कोई भी छलावा नहीं है। आपको बस Mera Bill Mera Adhikar Yojana App में बिल अपलोड करना है और आप भी 10,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ का इनाम जीत सकते हो। किन्तु यह ध्यान में रहें की फिलहाल इस योजना को केवल 6 राज्यों में ही शुरू किया गया। जल्द ही पूरे देश में इस योजना को शुरू किया जाएगा।

Quick Look – Invoice Promotion Scheme 2023

🟠 योजना का नाम🟢 Mera Bill Mera Adhikar Scheme
🟠 शुरू की जाएगी🟢 भारत सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू होगी🟢 वर्ष 2023
🟠 उद्देश्य🟢 GST चोरी को कम करना और लोगों को जागरूक बनाना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के नागरिक
🟠 इनाम की राशि🟢 10 हजार से 1 करोड़ रुपए
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन (मोबाइल ऐप के जरिए)
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य (MBMAY Objective)

भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का एकमात्र उद्देश्य लोगों को बाजार से किसी भी सामान की खरीद पर व्यापारी से जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक बनाना है। इस योजना का दूसरा लक्ष्य यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी लोगों को जीएसटी बिल जरूर दें और इसी के साथ साथ वह पूरे महीने के अंत में उनके द्वारा बेचा गया सभी समाज का जीएसटी टैक्स सरकार को जरूर चुकाए।

Mera Bill Mera Adhikar: कैसे मिलेगा इनाम?

यदि आप भी मेरा बिल मेरा अधिकार का लाभ उठाकर ₹10000 से लेकर एक करोड़ रुपए का इनाम जीतना चाहते हैं तो आपको बता देना चाहते हैं कि सरकार द्वारा हर महीने या फिर त्रैमासिक पर कंप्यूटर द्वारा लकी ड्रॉ किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा हर महीने इस तरह के 500 लकी ड्रॉ किए जाएंगे। जिसमें ग्राहकों को लाखों रुपए का इनाम मिलेगा इसके अलावा हर 3 महीने में दो लकी ड्रा भी किए जाएंगे जिसमें बिल जमा करने वाले ग्राहकों को एक करोड रुपए तक का इनाम दिया जा सकता है।

क्रमांकस्तरइनाम की राशि (रुपए)इनाम की संख्या
01राष्ट्रीय स्तर1 करोड़01
02राज्य स्तर1 लाख03
03राज्य स्तर10 हजार50

हर महीने 800 लोगों को मिलेगा इनाम

हम आपको बात दें की केंद्र सरकार द्वारा हर महीने 800 लोगों को चुना जाएगा जिसे 10,000 रुपए का इनाम मिलेगा इसके अलावा हर महीने 10 ऐसे लोग होंगे जिन्हे 10 लाख का इनाम मिलेगा। इसीके साथ ही हर तिमाही पर एक बम्पर लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। जिसमे दो लोगों को इनाम मिलेगा जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए होगी।

क्या आपको मालूम है? भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश में क्षय यानि की टीबी रोग को खत्म करने के लिए निक्षय मित्र योजना को शुरू किया गया है।

1 महीने में मोबाइल ऐप पर कर सकते हैं इतने बिल अपलोड

फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जानकारी दी गई है कि कोई भी ग्राहक जो मेरा बिल मेरा अधिकार का लाभ उठाना चाहता है वह Mera Bill Mera Adhikar App पर प्रति महीने अधिकतम 25 GST Bill अपलोड कर सकता है। इसी के साथ आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि किसी भी एक बिल की न्यूनतम वैल्यू ₹200 होनी जरूरी है।

1 सितंबर से शुरू होगी Mera bill Mera Adhikaar App

दोस्तों आपको बात देना चाहते है की Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) द्वारा की गई ट्वीट में यह जानकारी दी गई है की इस योजना को 1 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। जो की पहले केवल हरियाणा, गुजरात, असम, दमन और दीउ, पुडुचेरी के अलावा दादरा एण्ड नगर हवेली में शुरू की जाएगी।

Mera Bill Mera Adhikar की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना से सामान्य नागरिक भी किसी भी सामान की खरीद पर जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित होगा।
  • जिससे आने वाले समय में कर चोरी कर रहे व्यापारियों की संख्या में कमी देखने को मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा टैक्स सरकार के पास जमा होगा।
  • ग्राहक को केवल व्यापारी से जीएसटी बिल लेकर उन्हें मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करना होगा। जिसे वह अपने घर बैठकर भी कर सकेगा।
  • सरकार लकी ड्रॉ के माध्यम से जीएसटी बिल जमा करने वाले नागरिकों को 10 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का इनाम भी देगी।
  • Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 से ना ही केवल सरकार को फायदा होगा बल्कि सामान्य नागरिक को भी लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत भारत का नागरिक 1 महीने के भीतर अधिकतम 25 बिलों को जमा कर सकता है।

खास आपके लिए: भारत सरकार देश की सभी महिलाओ को महिला सम्मान सैविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत बैंक में 7.5% का ब्याज दे रही है।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक को ही मिलेगा।
  • इस योजना में नाही कोई आयु सीमा है और नाही कोई जाति की सीमा रखी गई है।
  • जिस बिल का मुख्य 200 रुपए से अधिक होगा केवल वही बिल आप MBMAY App पर अपलोड कर सकते है।
  • आपके द्वारा जमा किए जा रहे बिल में बिल नंबर, टैक्स की राशि और टोटल बिल की राशि दर्ज होनी जरूरी है।

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आइडी आदि)
  • जीएसटी बिल की कॉपी के साथ अरिजनल भी
  • PAN card
  • मोबाईल नंबर

Mera Bill Mera Adhikar Mobile App (Android & iOS) Download करने की प्रक्रिया

दोस्तों सरकार द्वारा इनवॉइस प्रमोशन स्कीम के तहत शुरू की जाने वाली मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एंड्रॉयड और आइओएस उपयोगकर्ताओ के लिए Mera Bill Mera Adhikaar App विकसित की गई है जिसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में Google Play Store ओपन कर लेना है।

स्टेप 2: अब आपको सर्च के सेक्शन में “Mera Bill Mera Adhikaar” सर्च कर लेना है।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर नीचे बताए गए फोटो के अनुरूप मोबाईल एप दिख जाएगी।

Mera Bill Mera Adhikar Mobile App

स्टेप 4: अब आपको “Install” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। (डायरेक्ट लिंक आगे दे रखी है)

इस तरह से आप Mera Bill Mera Adhikaar App Download कर सकते हो।

यहाँ से आप यह जान सकते हो की भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है और किस जिले में कितने और कोन से रेलवे स्टेशन अपग्रेड किए जाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में आवेदन कैसे करें? (Mera Bill Mera Adhikar App पर बिल अपलोड करने की प्रक्रिया)

दोस्तों इस योजना में ऑनलाइन आवेदन या फिर जीएसटी बिल अपलोड करने की प्रक्रिया नीचे दे रखी है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके “Mera Bill Mera Adhikaar App Install कर लेनी है।

स्टेप 2: अब आपको अपने मोबाईल में इस ऐप्लकैशन को ओपन करनी है।

स्टेप 3: उसके बाड़ आपको “Sign up” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, मोबाईल नंबर और अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नाम इंटर कर देना है।

स्टेप 5: इस प्रकार से आपका online registration पूर्ण हो जाएगा।

स्टेप 6: रजिस्ट्रैशन होने के बाड़ आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है। और अपने मोबाईल नंबर दर्ज कर देना है।

स्टेप 7: अब आपके फोन मे एक OTP आएगा जिसे आपको वेरफाइ कर लेना है।

स्टेप 8: वेरफाइ होते ही आप लॉगिन हो जाएंगे। लॉगिन होते ही आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे। जो नीचे प्रकार है।

  1. Take Photo Via Camera
  2. Choose Via Gallery
  3. Upload a pdf

स्टेप 9: इसमे से आपको किसी एक विकल्प को सिलेक्ट कर जीएसटी बिल अपलोड कर देना है। और उसके बाड़ आपको बिल नंबर, जीएसटी नंबर, बिल की तिथि और बिल का मूल्य आदि दर्ज कर देना है।

स्टेप 10: इस प्रकार से आप 1 महीने में 25 बिल अपलोड कर सकते हो। और जब भी लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा उसमे यदि आप विनर होते हो तो आपको मैसेज या फिर इसी मोबाईल ऐप्लकैशन के जरिए जानकारी दी जाएगी।

Note: यदि आपने सामान खरीदते वक्त Online Payment किया है तो आपको Transaction ID भी दर्ज करनी जरूरी है।

होम पेजयहां क्लिक करें
Mera Bill Mera Adhikaar Appयहा क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

योजनाएं और भी है…

FAQs: Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023

प्रश्न: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में कितने बिल अपलोड कर सकते है?

उत्तर: 25 बिल प्रति महीना

प्रश्न: Mera Bill Mera Adhikar Yojana कब शुरू होगी?

उत्तर: संभावित वर्ष 2023

प्रश्न: इनवॉइस प्रमोशन स्कीम में कितना इनाम मिलेगा?

उत्तर: 10 हजार रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए

प्रश्न: मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप में बिल अपलोड करने के लिए बिल में क्या होना जरूरी है?

उत्तर: इनवॉइस नंबर, टैक्स वैल्यू और बिल का मूल्य

प्रश्न: क्या B2B जीएसटी बिल इस मोबाईल एप में अपलोड कर सकते है?

उत्तर: जी नहीं

प्रश्न: मुझे इनाम मिला या नहीं कैसे पता करें?

उत्तर: यदि आप लकी ड्रॉ में विनर होते है तो आपको मैसेज या फिर इस एप के जरिए जानकारी दी जाएगी।

प्रश्न: क्या गैस सिलिन्डर का बिल Mera Bill Mera Adhikar App पर अपलोड किया जा सकता है?

उत्तर: यदि आपके गैस सिलिन्डर का बिल B2C यानि की (बिजनस टू कन्सूमर) है तो आप अपलोड कर सकते हो।

प्रश्न: क्या पेट्रोल और डीजल के बिल मेरा बिल मेरा अधिकार पोर्टल पर अपलोड हो सकता है?

उत्तर: जी नहीं

प्रश्न: क्या घर के सभी सदस्य एक ही बिल को अपलोड कर सकता है?

उत्तर: जी नहीं

प्रश्न: मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाईल एप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: गूगल प्ले स्टोर पर विज़िट करके

प्रश्न: क्या 2 किलो चना दाल खरीदने पर योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: जी हा, यदि 1 किलो दाल की कीमत 100 रुपए से अधिक है तो अवश्य 2 किलो दाल खरीदने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now