छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना: जानें आवेदन एवं पात्रता | CG Charan Paduka Yojana Apply Online 2023-24

(CG Charan Paduka Yojana Apply Online 2024 | मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है | छत्तीसगढ़ चरण पादुका वितरण योजना पात्रता एवं दस्तावेज़ | List | Registration | Documents | Official Website | हेल्पलाइन नंबर | Form pdf)

Chhattisgarh Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023-24: इस योजना को भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पहले ही शुरू की गई थी किंतु उसके पश्चात कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस योजना को लगभग बंद कर दिया गया था। किंतु अब वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने के बाद चरण पादुका वितरण योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया है। जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहक को चरण पादुका के साथ-साथ छाता, पानी की कुप्पी और अन्य ज़रूरी सामग्री भी दी जाएगी।

यदि आप भी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य कर रहे हैं तो आपको भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पश्चात लाभ मिल सकेगा। तो चलिए बिना देरी किए हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत कराते हैं ताकि आप भी योजना के लाभार्थियों में से एक बन सके।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
CG Charan Paduka Yojana Apply Online | मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है? (CG Charan Paduka Yojana 2023-24 in Hindi)

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि चरण पादुका योजना को छत्तीसगढ़ के अंदर भूपेश बघेल की सरकार से पहले जब भाजपा की सरकार थी तब शुरू किया गया था किंतु अब गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव के दौरान यह घोषणा की गई थी कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो इस योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। अब हम यह सब जानते ही है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन चुकी है। इसलिए बहुत जल्द ही तेंदूपत्ता संग्राहक भाई और बहन को अलग-अलग सामान जैसे की पानी की कुप्पी, जूते, चप्पल, बहनों के लिए साड़ी आदि सामग्री दी जाएगी।

CG Charan Paduka Yojana 2024 के तहत तेंदूपता संग्रहण करने वाले लाभार्थियों को साड़ी, जूता, चप्पल आदि सामग्री के लिए रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे। जिस्म अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग पैसे निर्धारित किए गए हैं जिसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana Items List

क्रमांकचीजों के नामकीमत
01बहनों के लिए चप्पलRs. 195
02भाईयो के लिए जूतेRs. 291
03छाताRs. 200
04साड़ीअभी मालूम नहीं
05पानी की कुप्पीअभी मालूम नहीं

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के लाभ एवं उद्देश्य

हम अच्छी तरह से जानते हैं कि जो भी भाई-बहन तेंदूपता संग्रहण करने के लिए जंगल विस्तार में जाते हैं उन्हें कहीं तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास करके वे लोग गरीब होने की वजह से जब भी जंगल में जाते हैं तब बारिश के मौसम में उनके पास छत भी नहीं होता और नंगे पैर तेंदूपता संग्रहण करने के लिए चले जाते हैं। इसीलिए इस योजना को किसी लक्ष्य के साथ शुरू किया जाएगा की तेंदूपता संग्रहण करने वाले भाइयों और बहनों को प्राथमिक चीजें प्राप्त हो सके।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव से पहले यह वादा किया है कि मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 प्रति मानक बोरा के भाव से की जाएगी।
  • इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार बनते ही योजना के तहत 4500 रुपए बोनस भी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहन को प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा हम सब जानते ही हैं कि इस योजना के अंतर्गत पूर्व से ही बहनों के लिए छाता, साड़ी और चप्पल भी दिए जाते हैं।
  • तेंदूपता संग्रह भाइयों को पानी की बोतल के साथ-साथ जूते खरीदने के पैसे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Overview

योजना शुरू की जाएगीभाजपा सरकार द्वारा
राज्यछत्तीसगढ़
कब शुरू होगीवर्ष 2024 में
लाभार्थीतेंदूपता संग्राहक
लाभजूते, चप्पल, साड़ी, छाता आदि चीजे उपलब्ध करवाना
आर्थिक लाभ4500 रुपए बोनस के तौर पर मिलेगा
Official Websiteजल्द शुरू होगी
हेल्पलाइन नंबरअभी शुरू नहीं हुआ

चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक तेंदूपता संग्राहक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • आवेदक किसी भी जाति का हो उससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। बस वो तेंदूपता संग्रहण करता होना जरूरी है।

आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की सारी जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड की कॉपी

CG Charan Paduka Yojana Apply Online

यदि आप मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी राह देखनी होगी। क्योंकि इस योजना की घोषणा चुनाव से पहले की गई है और अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के कारण इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। इसके बाद आप चरण पादुका योजना फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। जैसे ही इस योजना में आवेदन आमंत्रित होने शुरू होते हैं तुरंत ही हम आपको सबसे पहले आवेदन करने की जानकारी इसी वेबसाइट के जरिए साझा करेंगे। यह अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हैं।

होम पेजSarkari Yojana By Pranav Patel
छत्तीसगढ़ की अन्य योजनाएंCG Sarkari Yojana List

इसे भी जरूर पढ़िए:

Frequently Asked Questions

छत्तीसगढ़ में चरण पादुका योजना के तहत छाता खरीदने के लिए कितने पैसे मिलेंगे?

₹200

छत्तीसगढ़ में तेंदूपता संग्राहक भाई बहन को कौन सी सामग्री दी जाएगी?

जूते, चप्पल, छाता, साड़ी, पानी की बोतल आदि

तेंदूपता संग्रहण करने वाले लोगों को कितना बोनस मिलेगा?

4500 रुपए

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now