(Himachal Pradesh e Taxi Yojana Online Registration 2023 | ई टैक्सी योजना क्या है | Online Portal Application | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | Official Website | आवेदन प्रक्रिया | e taxi scheme Portal)
HP E Taxi Scheme in Hindi: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों की सरकार द्वारा खास करके युवाओं के लिए नवीनतम सरकारी योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है ताकि प्रदेश में बेरोजगारी की दर को काम किया जा सके। कुछ इसी प्रकार उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना की घोषणा हाल ही के दिनों में की है जिसका नाम हिमाचल प्रदेश ई टैक्सी योजना है। इस योजना के अंतर्गत जो भी बेरोजगार युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा उन्हें इलेक्ट्रिक टैक्सी खरीदने पर सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।
यदि आप भी हिमाचल के रहने वाले हैं और बेरोजगार है तो आप भी e-Taxi Yojana Online Registration कर सब्सिडी का लाभ उठाकर बेरोजगार से अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है। किंतु इसके लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। तो इस लेख को बारिकाई से जरूर पढ़ें।
हिमाचल प्रदेश ई टैक्सी योजना क्या है? (HP E-Taxi Scheme in Hindi)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शुक्रवार प्रदेश में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत पहले चरण में ई टैक्सी योजना हिमाचल प्रदेश की शुरुआत कर दी है। इस योजना के जरिए प्रदेश के बेरोजगारी युवाओं को इलेक्ट्रिक टैक्सी खरीदने पर 50% तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा ई टैक्सी खरीद कर स्वरोजगार शुरू कर सके। E Taxi Scheme Himachal Pradesh 2023 के तहत बेरोजगार युवा ई बस, ई ट्रक आदि खरीद पाएंगे और अपने लिए स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।
हम आपको यह जानकारी दे देते है की यदि आप HP e-Taxi Yojana Online Registration करना चाहते है तो आपको सबसे पहले e taxi scheme Portal पर जाना होता है। जिससे आप आवेदन कर इस योजना के तहत सब्सिडी के साथ साथ अन्य लाभ का फायदा भी उठा सकें। आवेदन करने के सारे स्टेप्स इसी आर्टिकल में आगे दिए गए हैं।
Key Highlights – E Taxi Yojana 2023
योजना का नाम | ई टैक्सी योजना |
शुरू की गई | सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा |
कब शुरू हुई | 20 नवंबर के दिन |
राज्य | Himachal Pradesh (एचपी) |
लाभार्थी | प्रदेश के बेरोजगार युवा |
लाभ | ई टैक्सी खरीदने पर 50% सब्सिडी के साथ बैंक से लोन की व्यवस्था |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
e taxi scheme Portal | https://etaxihpdt.org/ |
e Taxi Scheme Himachal Pradesh का उद्देश्य
ई टैक्सी योजना को शुरू करके हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2026 तक राज्य को हरित राज्य बनाना है। बस इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार द्वारा ई टैक्सी स्कीम को करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना की बदौलत प्रदेश में बेरोजगारी की दर भी कम होगी और साथ ही साथ पर्यावरण भी शुद्ध हो सकेगा। हरित राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा आरजीएसवाई योजना के तहत दूसरे चरण में निजी जमीन पर सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर भी अनुदान मिलेगा और 1500 इलेक्ट्रिक बसे भी खरीदी जाएगी।
प्रथम चरण में 500 युवा ई टैक्सी की मदद से कमा पाएंगे 40000 प्रति महीना
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ई टैक्सी योजना के तहत कुल 680 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतर्गत पहले चरण में 500 युवाओं को ई टैक्सी खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार का यह मानना है कि यदि यह युवा सरकारी कार्यालय में ट्रांसपोर्ट का कार्य करेंगे तो उन्हें ₹40000 प्रति महीना की कमाई हो सकेगी। जिसकी बदौलत अब तक जो बेरोजगार युवा अपने माता-पिता के खर्चे पर पल रहे थे वह स्वरोजगार करके खुद का खर्चा उठा पाएंगे।
ई टैक्सी के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे
अब यदि सरकार इलेक्ट्रिक टैक्सी को प्रमोट कर रही है तो उन्हें चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी शुरू करनी होगी इसके लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के 12 जिलों में 17 पेट्रोल पंप सुनिश्चित किए जाएंगे जहां पर इलेक्ट्रिक टैक्सी के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन विभाग और बिजली विभाग द्वारा भी अपने स्तर पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि E Taxi Yojana के लाभार्थियों को चार्जिंग से जुड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े।
50% सब्सिडी के अलावा बैंक लोन की व्यवस्था भी होगी
यदि मन को की कोई भी बेरोजगार युवा जो इस ई टैक्सी योजना के लिए पात्र है और इलेक्ट्रिक टैक्सी खरीदना चाहता है तो उन्हें सरकार द्वारा 50% सब्सिडी तो प्राप्त होगी ही किंतु बाकी बचे 50% पैसे के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक के माध्यम से ऋण लेने की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। हो सकता है कि रन के ब्याज दर में भी ढील दी जाए।
HP E Taxi Yojana Benefits
- E Taxi Scheme Himachal Pradesh के तहत ई बस, ई ट्रक आदि की खरीद पर सरकार की ओर से 50% सब्सिडी प्राप्त होगी।
- उदाहरण के तौर पर यदि आप 30 लाख की कीमत वाला ई ट्रक खरीद रहे है तो आपको 15 लाख रुपए की राहत सरकार से मिलेगी। यानी की आपको केवल 15 लाख रुपए का भुगतान ही करना पड़ेगा।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ई टैक्सी योजना के तहत 680 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया है। जिसकी मदद से लाभार्थियों को सब्सिडी मुहैया कराई जायेगी।
- HP E-Taxi Yojana के तहत पहले चरण में 500 ई-टैक्सी की परमिट सरकार द्वारा दी जाएगी।
- लाभार्थियों को Online Apply करने की सुविधा भी e taxi scheme portal पर दी गई है। ताकि सभी लाभार्थी अपने घर से ही आवेदन कर सकें।
- जो अब तक बेरोजगार थे उसके लिए यह योजना पत्थर की लकीर साबित होने वाली है क्योंकि सरकार का दावा है की इस योजना से युवा 40 हजार रुपए आराम से कमा सकेंगे।
- इलेक्ट्रिक टैक्सी योजना हिमाचल प्रदेश राज्य को हरित प्रदेश बनाने में कारगर साबित हो सकती है।
E Taxi Yojana Eligibility (पात्रता)
- आवेदक युवा बेरोजगार होना जरूरी है।
- केवल हिमाचल प्रदेश के युवाओं को ही इस योजना में पात्र माना जाएगा।
- आवेदक युवा की मिनिमम आयु 23 वर्ष होनी जरूरी है।
- आवेदक के पास वैध लाईसेंस होना जरूरी है।
- आवेदक युवा को कम से कम 7 वर्षो का ड्राइविंग अनुभव होना जरूरी है।
- एक परिवार से एक ही युवा आवेदन के लिए पात्र होगा।
- आवेदक युवा किसी भी एजुकेशन बोर्ड से मिनिमम 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 12 वीं पास का एजुकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक खाते की जानकारी
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
- बेरोजगारी का पुख्ता सबूत
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
हिमाचल ई टैक्सी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (HP E Taxi Scheme Online Registration)
यदि आप e taxi scheme Online Apply करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा।
- e taxi scheme portal: सबसे पहले आपको Official Website पर विजिट करना होगा। जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको आगे मिल जाएगी।
- Online Registration: जैसे ही आप आधिकारिक पोर्टल पर जाएंगे तो आपको “Click Here to Register” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
- e Taxi Registration Form: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो की योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एड्रेस, पत्राचार का एड्रेस आदि दर्ज कर देना है।
- Upload Documents: उसके बाद आपको ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
- Create Strong Password: दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको अपने लिए एक नया पासवर्ड बनाना होगा। और तत्पश्चात Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- Payment Details: ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको ई वॉलेट, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से 20 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
- Verification: इस प्रकार से जब आपका ऑनलाइन आवेदन सफल हो जाएगा तो आपको अपने ईमेल आईडी पर एक ईमेल Successful का मिल जाएगा।
ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से e taxi scheme Himachal Pradesh Apply Online कर सकते है।
Login @ etaxihpdt.org
स्टेप 1: लॉगिन हेतु सबसे पहले आपको e taxi yojana portal पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर Login Box खुल जाएगा जिसमे आपको अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर देना हैं।
स्टेप 4: इसके बाद आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप e taxi portal पर Login कर सकते हैं।
e Taxi Yojana Helpline Number
यदि आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और कोई क्वेरी है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर:- 0177-280-3136
होम पेज | Sarkari Yojana By Pranav Patel |
e taxi scheme portal | Official Website |
हिमाचल की अन्य योजनाएं | HP Sarkari Yojana List |
इसे भी पढ़ें:
- सपनों का संचय योजना
- हिम उन्नति योजना
- सशक्त महिला ऋण योजना
- वन मित्र योजना हिमाचल
- आम आदमी राहत वितरण योजना
FAQs: E-Taxi Yojana Himachal Pradesh
ई टैक्सी योजना में कितना आवेदन शुल्क देना होगा?
20 रुपए
e Taxi Yojana किस राज्य में शुरू की गई है?
हिमाचल प्रदेश
क्या सभी युवा e Taxi Scheme का लाभ उठा सकते है?
जी नहीं, इसके लिए पात्रता के नियम बनाए गए हैं।
हिमाचल में ई टैक्सी खरीदने पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
50%