एचपी सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना 2023: पात्रता एवं लाभ | Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin (Loan) Yojana Apply Online in Hindi

(Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana Himachal Pradesh Apply Online 2023 | लाभ एवं विशेषताएं | सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना क्या है | How to Apply | Eligibility Criteria | Documents | Website | Helpline Number | HP Deposit Linked Loan Scheme in Hindi)

HP Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Loan Scheme Registration 2023: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखद द्वारा निरंतर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग सरकारी योजनाओं का आगाज किया जा रहा है। उसी में अब एक और नई सरकारी योजना को जोड़ दिया गया है जिसका नाम सपनों का संचय डिपॉजिट लिंक्ड ऋण योजना है। इस Sapno Ka Sanchay Yojana Himachal Pradesh के अंतर्गत स्कूली छात्रों को उसकी माध्यमिक शिक्षा के पश्चात आसानी से उच्च शिक्षा हेतु बैंक से लोन मिल सके ऐसी व्यवस्था की गई है।

आपको बता देना चाहते है की एक निश्चित आयु के सभी वर्ग के छात्र इस योजना के लाभार्थी बन सकते है। यदि आप इस योजना के बारे में सारी जानकारी एकत्रित करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप Sapno Ka Sanchay Yojana Application से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin (Loan) Yojana Apply Online in Hindi | सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना क्या है

सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना क्या है? (Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana HP in Hindi)

सपनों का संचय डिपॉजिट लिंक्ड ऋण योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखद द्वारा 20 अक्टूबर के दिन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की मुख्यालय में किया गया है। इस योजना को स्कूली छात्रों के लिए बनाया गया है ताकि आने वाले समय में उन्हें आसानी से बैंक से लोन प्राप्त हो सके फिर चाहे वह उच्च शिक्षा के लिए लोन हो या फिर नया व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की जरूरत हो। यह जमा आधारित ऋण योजना (Deposit Linked Loan Scheme) केवल 10 से 18 वर्ष की आयु वाले स्कूली छात्रों के लिए लागू की गई है।

Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Loan Yojana Himachal Pradesh 2023 के अंतर्गत कई तरह की सुविधा छात्रों को प्रदान की जाती है जिस प्रकार से छात्र इस योजना के तहत खाता खुलवाकर जितने भी पैसे जमा करवाएंगे उसकी 1 साल पश्चात फिक्स डिपॉजिट में रूपांतरित किया जाएगा जिसका ब्याज भी खाता धारक को मिलेगा। जब छात्र की आयु 18 वर्ष पूर्ण होगी तब उसके बैंक खाते में कितने पैसे होंगे उसके 5 गुना तक लोन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (HPSCB) से प्राप्त हो सकेगा।

Key Highlights – Sapno Ka Sanchay Scheme 2023

योजना का नामसपनों का संचय – डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना
शुरू की गईसीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा
कब शुरू की गई20 अक्टूबर, 2023 के दिन
राज्यहिमाचल प्रदेश (HP)
लाभार्थीस्कूल के छात्रों
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
Websitehttps://hpscb.com/
टेलीग्राम से जुड़ने हेतुयहां क्लिक करें

सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड लोन योजना का उद्देश्य

कई छात्रों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जब वह 12वीं कक्षा पूर्ण कर लेता है तो उसके पश्चात उच्च शिक्षा हेतु या फिर नया बिजनेस शुरू करने हेतु उन्हें पूंजी की जरूरत पड़ती है। किंतु उनके परिवार में पूंजी की व्यवस्था न होने की वजह से उसे बच्चे का करियर खत्म सा होने लगता है। इसलिए सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जब बच्चे की 12वीं कक्षा पूर्ण हो तब तक उनके पास सपनों का संचय योजना के अंतर्गत बैंक खाते में जितने पैसे होंगे उनके 5 गुना तक बैंक से लोन प्रदान किया जा सकेगा। ताकि वह बच्चा आगे की पढ़ाई या फिर नया व्यवसाय शुरू कर सके।

HP Sapno Ka Sanchay Loan Scheme Interest Rate (ब्याज दर)

हम आपको बतलाना चाहते हैं कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों द्वारा सपनों का संचय लोन योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर कितना प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगा इसकी जानकारी नहीं दी है। किंतु यदि आज के समय की बात कर तो एचपीएससीबी बैंक के तहत सेविंग बैंक अकाउंट के अंतर्गत ब्याज दर लगभग 7.40% की आसपास है। इसीलिए आपके द्वारा जमा की गई राशि पर भी इतना ब्याज दर प्राप्त हो सकता है।

सपनों का संचय लोन योजना हिमाचल प्रदेश की विशेषताएं (Benefits)

  • सपनों का संचय योजना के अंतर्गत चाहे छात्र किसी भी जाति का हो वह इस योजना के तहत लाभ उठा सकता है।
  • एक और विशेषता यह है कि इस योजना के तहत खोले गए बैंक खाता में जो एटीएम कार्ड दिया जाता है वह छात्रों के लिए बिल्कुल फ्री होगा। यानी कि किसी भी ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूला नहीं जाएगा।
  • Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Loan Yojana के तहत छात्रों के बैंक खाते में जमा किए गए पैसे को एफडी में रूपांतरित किया जाएगा।
  • 18 वर्ष तक लाभार्थी के बैंक खाते में जितने भी पैसे होंगे इसके 5 गुना तक Education Loan या फिर Business Loan मिल सकेगा।
  • Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana एक प्रकार से जमा आधारित ऋण योजना है जिसका लाभ प्राप्त होने से स्कूली छात्र जब बालिग बनेगा तब उसको अपना करियर बनाने में सहायक साबित होगी।

Sapno Ka Sanchay Rin Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
  • जिस बच्चे की आयु 10 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होगी केवल वही पात्र होगा।
  • आवेदक छात्र अधिकतम 25 वर्ष की आयु हो तब तक की अवधि में ही जमा राशि का 5 गुना लोन ले सकेगा।
  • आवेदक छात्र इस योजना का लाभ केवल HPSCB Bank के तहत हो उठा सकता है।
  • अधिकतम 12वीं कक्षा तक के छात्र ही इस योजना के तहत पात्र हैं।

सशक्त महिला ऋण योजना के तहत महिलाओ को भी बिना संपती गिरवे रखे HPSCB से लोन प्रदान की जा रही है।

Required Documents

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • Sapno Ka Sanchay Yojana Application Form
  • मोबाइल नंबर
  • स्टूडेंट आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

सपनों का संचय डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना में आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है और Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana Online Apply करना चाहते है तो फिलहाल HPSCB बैंक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Link जारी नहीं की गई। किंतु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने नजदीकी HPSCB Bank की ब्रांच में विजिट करिए।

स्टेप 2: जहा पर आप किसी बैंक अधिकारी को Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana के तहत Account खोलने की जानकारी दें।

स्टेप 3: उसके पश्चात आपको Sapno Ka Sanchay Yojana Application Form दिया जाएगा।

स्टेप 4: अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज कर देनी है।

स्टेप 5: उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज को भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देने होंगे।

स्टेप 6: इस प्रकार आवेदन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद वहां पर ही जमा करा दें।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आप Sapno Ka Sanchay Loan Yojana Account HPSCB Bank के तहत ओपन कर सकते हो।

टोल फ्री नंबर

हमने आपको इस योजना की सारी जानकारी से अवगत करा दिया है। फिर भी आपको यदि और कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Helpline Number:- 1800 180 8090

होम पेजयहां क्लिक करें
HPSCB Websiteयहां क्लिक करें
हिमाचल की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी जरूर पढ़ें:

FAQs: Sapno Ka Sanchay Loan Scheme HP

सपनों का संचय योजना के तहत किसे लाभ मिलता है?

10 से 18 वर्ष के बीच आयु वाले छात्रों को

किस बैंक ने Deposit Linked Loan Scheme को शुरू किया है?

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (HPSCB)

Sapno Ka Sanchay Deposit Linked Rin Yojana के तहत कितनी लोन मिलती है?

जमा राशि का 5 गुना यानी यदि 18 वर्ष तक आपके बैंक खाते में 1 लाख जमा हुआ है तो आपको अधिकतम 5 लाख का Education Loan या फिर Business Loan मिलेगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now