[KMC] कंगारू मदर केयर योजना: अब माताएं अपना दूध दान कर सकेगी | Kangaroo Mother Care Yojana UP in Hindi 2023

(Kangaroo Mother Care Yojana UP Kya hai in Hindi 2023 | कंगारू मदर केयर योजना के बारे में | केएमसी योजना | KMC – Kangaroo Mother Care Scheme लाभ एवं विशेषताएं | Latest News/Update | कब शुरू हुई | उद्देश्य)

KMC – Kangaroo Mother Care Scheme in Hindi 2023: दोस्तों हमारे देश में नवजात शिशु का मृत्यु दर काफी ज्यादा है इसके साथ-साथ नवजात शिशु के जन्म के उपरांत माता का मृत्यु दर भी बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कंगारू मदर केयर योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। जिसको शॉर्ट में केएमसी बोला जाता है। Kangaroo Mother Care Yojana 2023 के तहत इस योजना में अब माता अपने दूध का भी दान कर सकती है जिसके पहल एक अस्पताल द्वारा की गई है।

इस योजना से जुड़ी सभी नवीनतम खबरों के साथ योजना के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में इस आर्टिकल के जरिए आपको जानकारी प्राप्त होने वाली है। तो हमारी आपसे नम्र विनंती है कि कृपया करके इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Kangaroo Mother Care Yojana UP in Hindi | कंगारू मदर केयर योजना (KMC) क्या है

Table of Contents

कंगारू मदर केयर योजना क्या है? (KMC Kangaroo Mother Care Yojana UP in Hindi 2023)

दोस्तों कंगारू मदर केयर योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत की गई है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी अस्पताल में नवजात बच्चों को अपनी माता अपने सीने से लगाकर रखती है। इसके लिए अस्पताल में एक अलग कमरा बनाया जाता है जिसमें यह प्रक्रिया की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि एक रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष तकरीबन 2 लाख बच्चे जन्म के दौरान मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं जिसमें अधिकतम 1.5 लाख बच्चे जन्म के पश्चात 1 महीने में ही अपनी जान गवा देते हैं।

Kangaroo Mother Care Yojana UP के तहत जिस प्रकार से कंगारू अपनी बैली से चिपकी एक थैली में अपने बच्चे को रखता है उसी प्रकार जब माता अपने शिशु को सीने से लगा कर रखती है तब उस बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलता है।

Kangaroo Mother Care Yojana Latest Update

इस सेक्शन में योजना से जुड़ी सभी नवीनतम खबरें प्रकाशित की जाएगी।

कानपुर के अस्पताल में माताएं अपना दूध दान कर सकेगी

दोस्तों, 27 अगस्त के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में बाल रोग विभाग के तहत एक नई सर्विस शुरू होने जा रही है जिसके अंतर्गत माता स्तन का दूध दूसरे बच्चों को भी दे सकती है यानी कि दूध का दान किया जा सकता है। अस्पताल के मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा यह बात बताई गई है कि यह बिल्कुल रक्तदान और अंगदान की तरह ही है। जिन बच्चों को माता का दूध नहीं मिल पाता उन सभी बच्चों के लिए यह नई सेवा कारगर साबित होने वाली है। फिलहाल अस्पताल में तीन बेड वाला ही एक कमरा बनाया जाएगा उसके पश्चात 2 महीने के भीतर केएमसी वार्ड शुरू किया जाएगा।

Quick Look – केएमसी कंगारू मदर केयर योजना

योजना का नामKangaroo Mother Care Yojana
शुरू को गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
कब शुरू हुईवर्ष 2017 में
उद्देश्यनवजात बच्चों के मृत्यु दर को कम करना
लाभार्थीमाताएं एवं बच्चें
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
वित्तीय वर्ष2023
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

यूपी कंगारू मदर केयर योजना का उद्देश्य (Objective)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कंगारू मदर केयर योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि नवजात शिशु एवं माता के मृत्यु दर में कमी लाना। इस योजना के अंतर्गत नवजात जन्म में शिशु को माता अपने सीने से लगा कर रखती है जिसकी वजह से टेंपरेचर की अपने देखने को मिलती है यदि शिशु का शरीर ठंडा पड़ जाता है तो माता के स्तन ऑटोमेटिक गर्म हो जाते हैं। इस योजना करना कंगारू के नाम पर दिया गया है जिस प्रकार से कंगारू अपने बच्चों को पेट से जुड़ी हुई थैली में रखता है इस प्रकार माता को भी नवजात जन्म में शिशु को अपने सीने से लगाकर रखना होता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देने हेतु मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम की शुरुआत की है। जिसमे अब गैर तकनीकी छात्रों को भी 9000 रुपए महिना का मानदेय मिल रहा है।

केएमसी योजना के तहत ब्रेस्ट मिल्क मैनेजमेंट बैंक शुरू हुई

जैसे कि हमने आपको पहले ही यह जानकारी दी है कि के उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल में माताएं दूध का दान दे सकती है जिसे ब्रेस्ट मिल्क मैनेजमेंट बैंक कहा जाएगा। इसके अलावा लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (LMU) भी कहा जाता है। Breast milk Management Bank का एकमात्र उद्देश्य उन बच्चों को भी मां का दूध उपलब्ध करवाना है जिन बच्चों की माता बच्चे के जन्म के पश्चात मृत्यु को प्राप्त हो चुकी है। क्योंकि माता का दूध ही बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित हो सकता है।

कंगारू की तरह इंसान कैसे करेगा कंगारू मदर केयर?

  • सबसे पहले शिशु को केवल डायपर ही पहनाया जाता है।
  • उसके पश्चात शिशु को उनकी माता के सीने से लगाकर रखा जाता है।
  • ध्यान रहे कि शिशु और माता के बीच स्किन टू स्किन (Skin to Skin Contact) कांटेक्ट हो इसी प्रकार से रखा जाना चाहिए।
  • इस तरह से स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट को ही Kangaroo Mother Care बोला जाता हैं।
  • इस प्रकार की केयर देने से बच्चों के स्वास्थ्य में भी फायदा मिलता है।

खास बात: यदि आप यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते हो तो सरकार आपको UP EV Subsidy Yojana के माध्यम से सब्सिडी प्रदान करती है।

Kangaroo Mother Care Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • कंगारू मदर केयर योजना के कारण नवजात जन्म ले रहे बच्चे के साथ-साथ माता की मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिलेगी।
  • इस योजना के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी फायदा मिलता है।
  • बच्चे का बॉडी टेंपरेचर लेवल में आता है इसके साथ-साथ बच्चों के दिल की धड़कन भी रेगुलेट हो सकती है।
  • बच्चों के हृदय की धड़कन रेगुलेट होने से उनके शरीर के सभी हिस्सों में ऑक्सीजन अच्छे तरीके से पहुंच सकता है जिसके कारण उनका विकास भी अच्छे से हो सकता है।
  • KMC Kangaroo Mother Care Scheme के तहत BMB यानी की ब्रेस्टमिल्क मैनेजमेंट बैंक भी कानपुर स्थित लाला लाजपतराय अस्पताल में खोली गई है।
  • जहां पर माताएं अपना दूध उन बच्चो को दान कर सकती है जिस बच्चे की माता नहीं है।
  • इस योजना के कारण भविष्य में देश का कोई भी बच्चा माता के दूध के बिना नहीं रहेगा।

Conclusion

दोस्तों हमने आपको कंगारू मदर केयर के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी है। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के होम पेज पर गवर्नमेंट योजना के सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप किसी भी योजना की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमसे व्हाट्सएप या फिर टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

योजनाएं और भी है…

FAQs: Kangaroo Mother Care (KMC) in Hindi

प्रश्न: कंगारू मदर केयर क्या होता है?

उत्तर: दोस्तों कंगारू मदर केयर के अंतर्गत नवजात शिशु को केवल डायपर पहन कर माता के सीने से लगाकर कुछ समय तक रखा जाता है। शिशु को माता के साथ स्किन टू स्किन कांटेक्ट में रखा जाता है जिसकी वजह से शिशु के स्वास्थ्य में उनके दिल की धड़कन से लेकर शिशु के वजन में भी फायदा मिलता है। जिसे कंगारू मदर के बोला जाता है।

प्रश्न: ब्रेस्ट मिल्क मैनेजमेंट बैंक की शुरुआत भारत में कहां हुई?

उत्तर: ब्रेस्ट मिल्क मैनेजमेंट बैंक की शुरुआत भारत के उत्तर प्रदेश में कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल में हुई है।

प्रश्न: माताएं दूध का दान किस प्रकार से दे सकती है?

उत्तर: जिस प्रकार से रक्तदान और अंगदान दिया जाता है उसी प्रकार से दूध का दान भी दिया जा सकता है।

प्रश्न: Kangaroo Mother Care Yojana किस राज्य में शुरू हुई है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न: कंगारू मदर केयर योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: वर्ष 2017 में

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now