मॉन्यूमेंट मित्र योजना 2023: ऐतिहासिक स्मारकों के रखरखाव के लिए शुरू हुई जानिए क्या है योजना | Monument Mitra Yojana in Hindi (स्मारक मित्र योजना)

( Monument Mitra Yojana in Hindi 2023 | स्मारक मित्र योजना की खास बातें | मॉन्यूमेंट मित्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Monument Mitra Scheme Official Website | स्मारक मित्र स्कीम 2.0 होगी शुरू | Monument Mitra Yojana Online Apply )

Monument Mitra Yojana in Hindi: दोस्तों हमारा देश संस्कृति का देश है। जहां पर अलग-अलग धर्म के लोग एक ही भूमि पर बसते हैं। भारत में पौराणिक स्थानों (स्मारक) की बिल्कुल भी कमी नहीं है। किंतु समय रहते इन स्मारकों का मेंटेनेंस करना भी आवश्यक होता है। इसलिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसका नाम है मॉन्यूमेंट मित्र योजनास्मारक मित्र योजना 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के 1000 स्मारक स्थलों को निजी कंपनियों को रखरखाव करने के लिए हस्ताक्षरित करेगी।

दोस्तों अगर आप Monument Mitra Yojana के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से स्मारक मित्र योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है?, मॉन्यूमेंट मित्र स्कीम के तहत निजी कंपनियों को स्मारकों के रखरखाव के लिए क्या-क्या करना होगा? आदि। तो हमारे आपसे निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Monument Mitra Yojana | स्मारक मित्र योजना (एडाप्ट ए हेरिटेज)
Monument Mitra Yojana in Hindi

Table of Contents

Monument Mitra Yojana in Hindi 2023 (स्मारक मित्र योजना क्या है?)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मारक मित्र योजना को केंद्र सरकार द्वारा कुछ वर्षों पहले शुरू किया गया था। किंतु अब इस योजना को अपडेट किया जाने वाला है। यानी कि Monument Mitra Yojana 2.0 के अंतर्गत देश के 1000 स्मारकों के रखरखाव के लिए निजी कंपनियों के साथ एमओयू होगा। सचिव गोविंद मोहन ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक 500 स्मारकों के लिए भागीदारों के साथ एमओयू करना हमारा लक्ष्य है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत किसी भी निजी इंडस्ट्री को 3 वर्ष के लिए स्मारकों का रखरखाव करने का सौदा मंजूर किया जाता है किंतु अब मोनुमेंट्स मित्र योजना के नए संस्करण में इस समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

Quick Look – मॉन्यूमेंट मित्र योजना 2023

🟠 योजना का नाम🟢 Monument Mitra Yojana
🟠 शुरू की गई🟢 केन्द्र सरकार द्वारा
🟠 वर्ष🟢 2023
🟠 उद्देश्य🟢 देश के स्मारकों का उत्तम तरीके से रखरखाव करने के लिए निजी कंपनियों को गोद देना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के नागरिक
🟠 कितने स्मारकों का रखरखाव किया जाएगा🟢 1000
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द ही शुरू होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

UP CM Apprenticeship Yojana for BA, BSc, BCom

Monument Mitra Yojana में गोद लेने वाली निजी कंपनी का काम

दोस्तों स्मारक मित्र योजना को खास इस प्रकार से ही चलाई जा रही है देश के पुरातत्व स्मारकों को निजी कंपनियों को गोद लिया जा सके ताकि वे इन स्मारकों का रखरखाव अच्छे से करें। इस सेक्शन में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि मॉन्यूमेंट मित्र योजना के तहत गोद लेने वाले निजी कंपनियों का कार्य किया होगा? तो चलिए जानते हैं।

Monument Mitra Scheme के तहत कोई भी कंपनी हो जो स्मारक को गोद ले रही है उन्हें मुख्य रूप से तीन वस्तुओं का ख्याल रखना होता है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • कोई भी कंपनी किसी भी स्मारक को गोद ले रही है तो उस निजी कंपनी को उस स्मारक का पूरी तरीके से रखरखाव रखना होगा।
  • वहीं दूसरी ओर उस निजी कंपनी को वहां पर विजिट करने आ रहे लोगों की बुनियादी सुविधाओं का भी अच्छे तरीके से ध्यान रखना होगा जैसे कि पानी की उपलब्धि, खाने की उपलब्धि आदि।
  • इसके अलावा स्मारक के महत्व को दर्शाने के लिए लाइट एंड साउंड शो उस निजी कंपनी को तैयार करना होगा।

Monument Mitra Yojana 2.0 | Smarak Mitra Yojana 2.0

केंद्र सरकार जल्द ही स्मारक मित्र योजना का दूसरा चरण लांच करने जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार कुछ नियमों में बदलाव कर सकती है जैसे कि अभी तक किसी ऐतिहासिक स्मारक को किसी एक निजी कंपनी के तहत ही गोद दिया जाता था किंतु अब Monument Mitra Yojana 2.0 के अंतर्गत स्मारक को एक से अधिक यानी कि दो या फिर 3 भागीदारों के साथ गोद लिया जा सकता है। जिसमें अलग-अलग कार्य अलग-अलग निजी कंपनियों को करना होगा। उदाहरण के तौर पर दर्शकों की जरूरतों का ख्याल कोई एक कंपनी करेगी और स्मारक के रखरखाव का कार्य किसी दूसरी कंपनी करेगी।

Punjab School of Eminence Scheme in Hindi

इसके अलावा अभी तक मॉन्यूमेंट मित्र योजना के तहत किसी भी स्मारक को निजी कंपनी को 3 साल के लिए गोद दिया जाता था किंतु अब इस समय अवधि में भी बदलाव लाया जा सकता है।

स्मारक मित्र योजना (एडाप्ट ए हेरिटेज) का उद्देश्य

दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Monuments Mitra Scheme का मुख्य उद्देश्य देश के ऐतिहासिक स्मारकों का अच्छे तरीके से रखरखाव करना है। इसीलिए ही केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करके स्मारक को निजी कंपनियों गोद देने की बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत इस वर्ष लगभग 500 स्मारकों को निजी कंपनियों को गोद दिया जा सकता है। हालांकि आपको यहां पर बताते चलें कि स्मारक मित्र योजना के तहत केवल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले स्मारकों को ही गोद दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य स्मारकों को नहीं।

BC Sakhi Yojana Online Registration

मॉन्यूमेंट मित्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • दोस्तों स्मारक मित्र योजना 2.0 जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा लांच की जाएगी।
  • इस योजना के जरिए केंद्र सरकार इस वर्ष यानी को वर्ष 2023 में तकरीबन 500 के आसपास स्मारकों को गोद देने वाली है।
  • वैसे तो मॉन्यूमेंट मित्र योजना के तहत केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य आने वाले समय में देश के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत आने वाले 1000 स्मारकों को गोद देना है।
  • Monument Mitra Yojana के कारण देश के ऐतिहासिक स्मारकों का रखरखाव संभव हो सकेगा।
  • इस योजना को इसीलिए ही शुरू किया गया है क्योंकि देश के स्मारकों को नया जीवन मिल सके।
  • इस योजना का मुख्य एजेंडा भारतीय स्मारकों के रखरखाव को निजी कंपनियों के हाथ में सौपना है। ताकि उनका मेंटेनेंस अच्छे से हो सके।
  • इस योजना का उत्तम उदाहरण दिल्ली का लाल किल्ला है जहां पर निजी कंपनी द्वारा बहुत अच्छे से कार्य किया गया है और उन्हें अभी तक अच्छे से रखा गया है।

Monument Mitra Yojana Official Website

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्मारक मित्र योजना का नया संस्करण शुरू किया जा सकता है ऐसी जानकारी भारतीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन द्वारा मीडिया रिपोर्ट्स को दी गई है। सचिव के हिसाब से 31 जनवरी 2023 के दिन जो भी निजी कंपनी इस योजना का भाग बनने की इच्छा रखती होगी उनके साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक में इस योजना के सभी पहलुओं पर बात की जाएगी।

पीएमएसबीवाई योजना डिटेल्स

इस 31 जनवरी, 2023 के दिन होने वाली बैठक के पश्चात केंद्र सरकार 15 फरवरी 2023 तक योजना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करके उसकी रूपरेखा को लांच करेगी। ताकि जो भी निजी कंपनी स्मारक को गोद लेना चाहती है वह सामने आकर इस प्रक्रिया में भाग ले सकें। यानी कि दोस्तों 15 फरवरी के बाद केंद्र सरकार इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website of Monument Mitra Yojana) कर सकती है।

मॉन्यूमेंट मित्र योजना में आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Smarak Mitra Yojana?)

दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया उसी प्रकार केंद्र सरकार आगामी 15 फरवरी 2023 तक इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर सकती है। इसीलिए जब ऑफिशियल वेबसाइट लांच की जाएगी उसके पश्चात ही हम आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। किंतु आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी केंद्र सरकार द्वारा Monument Mitra Yojana Official Website शुरू की जाएगी उसी वक्त हम आप को भी इस लेख के माध्यम से अपडेट साझा करेंगे। इसीलिए तब तक आप इस लेख को बुकमार्क कर के रख सकते हो।

मॉन्यूमेंट मित्र योजना 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करने के लिए आप हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हम से जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
केन्द्र की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Monument Mitra Scheme in Hindi 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

अन्य पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Monument Mitra Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: मॉन्यूमेंट मित्र योजना

प्रश्न: Monument Mitra Yojana Kya hai?

उत्तर: दोस्तों इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत भारतीय पुरातत्व के तहत आने वाले ऐतिहासिक स्मारकों को गोद देने की प्रक्रिया है। इस योजना के तहत ऐतिहासिक स्मारकों को निजी कंपनियों के हाथों में गोद देना होता है ताकि वे भारत के पुराने स्मारकों का अच्छे से रखरखाव कर सके। इस वर्ष केंद्र सरकार भारत के 1000 स्मारक को निजी कंपनियों के साथ एमओयू करके उन्हें रखरखाव करने के लिए सौपने वाली है।

प्रश्न: स्मारक मित्र योजना के तहत कौन स्मारक को गोद ले सकता है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत जो भी निजी कंपनी स्मारकों को गोद लेने के लिए इच्छुक है वह इस योजना का भाग बनकर स्मारक को गोद ले सकती है। किंतु उन्हें कुछ बेसिक जरूरतों का भी ध्यान रखना होगा जैसे कि स्मारक का विजिट करने वाले दर्शकों की सामान्य जरूरत है इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो तैयार करना आदि। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: मॉन्यूमेंट मित्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: दोस्तों इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा अभी तक आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया है किंतु सूत्रों के मुताबिक 15 फरवरी 2023 तक इस योजना के तहत ऑफिशियल वेबसाइट को लांच किया जा सकता है।

प्रश्न: मॉन्यूमेंट मित्र योजना (एडाप्ट ए हेरिटेज) के तहत कौन से स्मारक को गोद दीया जा सकेगा?

उत्तर: इस योजना के तहत ऐतिहासिक स्मारक जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के तहत आते हैं उन्हें गोद दिया जा सकेगा।

प्रश्न: Monument Mitra Yojana कब शुरू हुई?

उत्तर: इस योजन को सितंबर 2017 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now