( CG Mukhyamantri Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana Online Apply 2023 | मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना छत्तीसगढ़ | मंथली सीजन टिकट कैसे बनाए | CG Monthly Season Ticket Online Apply Registration | Official Website | हेल्पलाइन नंबर | छत्तीसगढ़ में मंथली सीजन टिकट कैसे निकालें? )
Chhattisgarh Monthly Season Ticket Card Yojana Registration 2023: चाहे केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार हो सभी सरकारें निर्माण श्रमिकों के लिए नई नई सरकारी योजना चलाती रहती है ताकि उनका जीवन बदल सके। उसकी आर्थिक परिस्थिति भी सुधर सके इसीलिए हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्माण मजदूरों के लिए एक नई सरकारी योजना का ऐलान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना है। MST (Monthly Season Ticket) Card Yojana CG के अंतर्गत निर्माण मजदूरों को कार्यस्थल पर जाने के लिए रेल और बस की मंथली टिकट निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
क्या आप भी मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना छत्तीसगढ़ क्या है? और इस योजना का लाभ उठाकर एमएसटी यानी कि मंथली सीजन टिकट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है? (Mukhyamantri Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana in Hindi 2023)
दोस्तों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के दिन रायपुर में आयोजित श्रम सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों को लाभ प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य के बहुत सारे श्रमिक लोग हर रोज अपने घर से बस या फिर रेल का सहारा लेकर कार्यस्थल पर मजदूरी करने के लिए जाते हैं। इस दौरान उन्हें बस का टिकट या फिर रेल का टिकट खरीदना पड़ता है। किंतु अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को मंथली सीजन टिकट कार्ड यानी कि एमएसटी प्रदान किया जाएगा।
CG Mukhyamantri Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के अंतर्गत निर्माण मजदूरों को प्रतिदिन मंथली सीजन टिकट कार्ड के माध्यम से 50 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस योजना के तहत होने वाले व्यय का भुगतान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा किया जाएगा।
Quick Look – मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना सीजी
योजना का नाम | मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट (MST) कार्ड योजना |
घोषणा की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा |
कब हुई | 01 मई, 2023 अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | निर्माण मजदूरों को बस या फिर रेल की मंथली सीजन टिकट उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | राज्य के पंजीकृत निर्माण मजदूर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
लेबर आधिकारिक वेबसाइट | https://cglabour.nic.in/ |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
ध्यान दें: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की भी शुरुआत की गई है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
CG Monthly Season Ticket Card Yojana का उद्देश्य (Objective)
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना (CG MST Yojana) का एकमात्र उद्देश्य यही है कि पंजीकृत निर्माण मजदूरों को बस अथवा रेल का भाड़ा मंथली (मासिक) प्रदान करके उनके आर्थिक बोझ को कम करना है। इसीलिए ही इस योजना के अंतर्गत जो भी मजदूर पंजीकृत हैं उन्हें मंथली सीजन टिकट उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह हर रोज घर से निकल कर बस या फिर ट्रेन में यातायात का लाभ निशुल्क उठा सके।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मासिक सीजन टिकट कार्ड योजना की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर की गई है।
- मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत निर्माण मजदूरों को रेल या फिर बस का भाड़ा देने की जरूरत नहीं रहेगी।
- छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक की यात्रा निशुल्क कर सकते हैं।
- इस योजना के चलते निर्माण मजदूरों को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
- मान लो कि हर रोज का टिकट भाड़ा ₹50 हो रहा है तो अब Mukhyamantri Nirman Mazdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के माध्यम से निर्माण मजदूरों के मासिक ₹1500 की बचत होगी।
- मासिक टिकट कार्ड एमएसटी की सुविधा छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत निर्माण मजदूरों को प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण मजदूर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
मासिक टिकट कार्ड एमएसटी के लिए पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूर ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- केवल वही निर्माण मजदूर जो कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत है वही मासिक टिकट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।
- निर्माण मजदूर प्रतिदिन अधिकतम 50 किलोमीटर तक की यात्रा ही मासिक सीजन टिकट कार्ड योजना के माध्यम से कर सकेंगे।
मासिक टिकट कार्ड (MST) बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- श्रमिक पंजीयन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड की कॉपी
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Note: इसके अलावा भी अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है जिसकी अपडेट हम इसी लेख के माध्यम से बहुत जल्द ही अपडेट करेंगे जब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपडेट जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Monthly Season Ticket card CG Online Apply)
छत्तीसगढ़ राज्य के जो भी पंजीकृत निर्माण मजदूर मासिक सीजन टिकट कार्ड प्राप्त करना चाहता है उन्हें अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना की हाल मात्र घोषणा की गई है किंतु बहुत जल्द ही सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट को शुरू करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। याद रखिए जब भी इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है उसी वक्त तुरंत ही आपको इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान की जाएगी।
मंथली सीजन टिकट कार्ड कैसे निकालें? (MST Card [Download] kaise Banaye)
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही यह जानकारी से अवगत करा दिया है कि बहुत जल्द ही इस पर सरकार द्वारा एमएसटी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी उसी वक्त हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले अपने प्रदान करेंगे। इसीलिए सबसे पहले अपडेट प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को बुकमार्क करके रख सकते हो या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।
छत्तीसगढ़ मासिक सीजन टिकट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर बात करके आप मासिक सीजन टिकट कार्ड के बारे में अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। हलकी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर बहुत जल्द ही शुरू किया जा सकता है। किन्तु हम यहां पर आपको निर्माण श्रमिक से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर प्रदान कर रहे है। जिससे भी आपका काम हो सकता है।
- हेल्पलाइन नंबर: 0771-3505050
होम पेज | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू होगी |
छत्तीसगढ़ की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “मासिक सीजन टिकट कार्ड योजना” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:
- मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
- कौशल्या समृद्धि योजना
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “CG Mukhyamantri Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: CG Monthly Season Ticket Card Yojana
प्रश्न: Mukhyamantri Nirman Mazdoor Monthly Season Ticket Card Yojana Kya hai?
उत्तर: इस योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई 2023 के दिन शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत प्रदेश के पंजीकृत निर्माण मजदूरों को मंथली सीजन टिकट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि निर्माण मजदूरों को यातायात के लिए बस या फिर रेल का भाड़ा चुकाने की जरूरत ना रहे।
प्रश्न: मासिक सीजन टिकट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
उत्तर: दोस्तों, बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मासिक टिकट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी उसी वक्त तुरंत ही हम आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट साझा करेंगे।
प्रश्न: मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई?
उत्तर: इस योजना की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के दिन यानी कि 1 मई, 2023 के दिन श्रम सम्मेलन में की गई है।
प्रश्न: क्या मंथली सीजन टिकट कार्ड के अंतर्गत रिक्शे का भाड़ा भी नहीं देना पड़ेगा?
उत्तर: दोस्तों इस मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के माध्यम से आपको केवल सरकारी बस और रेल का भाड़ा ही माफ किया जाएगा।
प्रश्न: मंथली सीजन टिकट कार्ड किसके लिए है?
उत्तर: यह कार्ड केवल छत्तीसगढ़ राज्य के पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लिए है।