( Post Office Paisa Double Scheme in Hindi | पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम इंटरेस्ट रेट | Post Office me Paisa Double Scheme | पात्रता एवं दस्तावेज़ | लाभ एवं विशेषताएं | किसान विकास पत्र योजना में पैसा कब डबल होगा? | KVP in Post Office )
Post Office me Paisa Double Scheme 2023: दोस्तों, भारत सरकार द्वारा लोगों को बचत योजना का लाभ प्रदान करने हेतु कई तरह की बचत योजना शुरू की गई है। इसी तरह पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी सरकारी योजना है जिनमें आप निवेश करेंगे तो आपका पैसा डबल हो जाएगा। वैसे तो इस योजना का नाम किसान विकास पत्र योजना है, किंतु इन्हें पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम भी कहा जाता है।
आज हम आपको इसी पैसा डबल स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप भी अपने पैसों का निवेश करके निश्चित समय के पश्चात दोगुना रिटर्न प्राप्त कर सके। इतना ही नहीं बल्कि इनके साथ साथ इस योजना की पात्रता, जरूरी दस्तावेज से जुड़ी जानकारी भी इसी लेख के माध्यम से आपको मिलेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Post Office me Paisa Double Scheme Kya hai?
पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम क्या है? (Post Office Paisa Double Scheme in Hindi)
इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत भारत के नागरिक अपने पैसों का निवेश (Invest) करके दोगुना रिटर्न (Double Return) प्राप्त कर सकता है। जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि पोस्ट ऑफिस मनी डबल स्कीम का दूसरा नाम किसान विकास पत्र स्कीम है। अब आपको यहां पर हम साझा करना चाहेंगे कि योजना के नाम से आप यह मत समझ लेना कि इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलेगा। हालांकि इस योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है। पहले इस योजना के अंतर्गत आपका पैसा डबल होने में 124 महीने लगते थे क्योंकि तब किसान विकास पत्र इंटरेस्ट रेट 6.9% था।
120 महीने में 5 लाख के होंगे ₹10 लाख
भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इस योजना के अंतर्गत 6.9% ब्याज प्रदान किया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच इस योजना में इंटरेस्ट रेट को भारत सरकार द्वारा 7.5% कर दिया है। यानी कि पहले जो 500000 के 1000000 होने में 124 महीने का समय लगता था जो अब केवल 115 महीने यानी कि 10 वर्ष के भीतर ही आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। इस आर्टिकल के अंत में हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
क्या आपको पता भी है कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं को 7.5% की दर से ब्याज उपलब्ध करवाने हेतु महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत की गई है। योजना की लिंक पर क्लिक करके इस योजना के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Quick Look – Post Office me Paisa Double Scheme
योजना का नाम | पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम |
योजना का दूसरा नाम | किसान विकास पत्र योजना (KVP) |
शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
उद्देश्य | लोगो को बचत योजना का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
योजना का लाभ | एक का डबल |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/ |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम की पात्रता (Eligibility)
- भारत के अलावा अन्य देश का नागरिक इस योजना का लाभ उठा नहीं सकेगा।
- यानी कि केवल भारत के नागरिक ही पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम के लिए पात्र है।
- आवेदक की आयु मिनिमम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अगर आवेदक नाबालिक है तो उनके माता-पिता इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- ज्वाइंट अकाउंट होल्डर भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
अगर आप अपने खो चुके या फिर चोरी हो चुके फोन को ट्रैक या फिर ब्लॉक करना चाहते हो तो संचार साथी के बारे में अवश्य जान लें।
Post Office main Paisa Double Scheme Documents
- आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड (₹50,000 से अधिक निवेश करने पर)
- मोबाइल नंबर
- कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम में आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा।
- जहां पर आपको अधिकारी से किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के बारे में जानकारी देनी होगी।
- उसके पश्चात अधिकारी आपको पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म प्रदान करेंगे।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको जो भी जानकारी मांगी गई है उन्हें दर्ज करना होगा जैसे कि आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट नंबर आदि।
- उसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।
- आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के पश्चात आपने जहां से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त किया है उसी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जमा करवा देना है।
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप Post Office me Paisa Double Scheme Apply कर सकेंगे।
दोस्तों इसी प्रकार से हम इस khetiniduniya.in वेबसाइट के जरिए आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाएं और आपके राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्रदान करते हैं। जिसके बारे में आप पढ़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। किंतु इसके लिए आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना होगा। जहां पर आप को केंद्र सरकार को आपके राज्य की योजनाओं की लिस्ट मिल जाएगी।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:
- सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना
- एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट योजना
- एक देश एक उर्वरक योजना
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
FREE TIP: 👉 “Post Office Paisa Double Scheme by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।
FAQs: Post Office Paisa Double Scheme
प्रश्न: पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल कैसे करें?
उत्तर: पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाना होगा वहां पर जाकर किसान विकास पत्र योजना यानी कि पैसा डबल स्कीम का आवेदन फॉर्म भरकर पैसा जमा करवा देना होगा। क्योंकि इस स्क्रीन के माध्यम से अपने जो भी निवेश किया है वह कुछ समय में डबल हो जाएगा। जिसकी अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रश्न: पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल कितने साल में होता है?
उत्तर: यदि आप पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा ते हैं तो मौजूदा इंटरेस्ट रेट के हिसाब से आपका पैसा 120 महीने यानी कि 10 वर्ष के भीतर डबल हो जाएगा। आवेदन से जुड़ी जानकारी इस लेख में दी गई है।
प्रश्न: Post Office Mein Paisa Double Karne ki Scheme Kya hai?
उत्तर: इस स्कीम का असल नाम किसान विकास पत्र योजना है। जिसमें आप पैसों का निवेश करेंगे तो निश्चित समय के पश्चात आपका पैसा डबल हो जाएगा।
प्रश्न: पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने के लिए कौन सी स्कीम है?
उत्तर: किसान विकास पत्र योजना (केवीपी)
प्रश्न: पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल कैसे होगा?
उत्तर: पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम के माध्यम से।