स्वच्छता के लिए श्रमदान कर जाने फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया, एक तारीख एक घंटा एक साथ होगा 1 घंटे श्रमदान | Shramdaan for Swachhata Abhiyan in Hindi

Ek Ghante Shramdaan 2023 | Shramdaan for Swachhata Abhiyan | स्वच्छता के लिए श्रमदान फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया | Swachhata hi Seva Portal Photo Upload Kaise Karein | एक तारीख एक घंटा एक साथ बापू को स्वच्छांजलि (Swachhanjali) | Swachhata Ambassador Apply

Ek Tarikh Ek Ghanta Ek Sath Bapu ko Swachhanjali 2023: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 105 वें मन की बात प्रोग्राम के तहत रविवार के दिन स्वच्छता प्रिय बापू की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि के रूप में स्वच्छांजलि देने हेतु एक नवीनतम अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का नाम स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान है। Shramdaan For Swachhata Abhiyan 2023 के तहत नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है की एक तारिक एक घंटा एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान से जुड़े और श्रमदान करें।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है की स्वच्छता अभियान से जुड़ते वक्त आप अपना फोटो खींचे और Swachhata hi Seva Portal पर अपलोड करें। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर एक किस प्रकार से फोटो अपलोड कर सकेंगे के साथ साथ Swachhata Ambassador के लिए अप्लाई कैसे करें की पूरी जानकारी से अवगत कराते है।

Shramdaan for Swachhata Abhiyan in Hindi | स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान क्या है

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान क्या है? (Shramdaan for Swachhata Abhiyan kya hai in Hindi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 सितंबर के दिन मन की बात के तहत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने हेतु स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत देश के सभी नागरिक अपने आसपास सार्वजनिक स्थल में सफाई कर उन्हें स्वच्छ करेंगे और इसी दौरान वह अपनी सेल्फी खींचकर या फिर सफाई कर रहे हो उसका फोटो खींचकर स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा। देश के सभी नागरिक Shramdaan for Swachhata Abhiyan से जुड़ने के कारण स्वच्छता से जुड़ा सबसे बड़ा अभियान बनने वाला है।

पीएम मोदी से व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए PM Modi WhatsApp Channel Link पर क्लिक करें।

एक तारीख एक घंटा एक साथ का फार्मूला रहेगा

पीएम मोदी ने बताया कि देश के सभी नागरिक 1 अक्टूबर के दिन यानी कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के एक दिन पहले रविवार के दिन यानी की 1 तारीख को 1 घंटा सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान से जुड़कर बापू को स्वच्छांजली के रूप में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Quick Look – स्वच्छता के लिए श्रमदान 2023

अभियान का नामShramdan for Swachhata
शुरू किया गयापीएम मोदी जी द्वारा
कब घोषणा हुई24 सितंबर के दिन
उद्देश्यस्वच्छता से जुड़कर बापू को श्रद्धांजलि देना
श्रमदान की तारीख1 अक्टूबर
श्रमदान का समयसुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक
फोटो अपलोड करने की ऑफिशल वेबसाइटhttps://swachhatahiseva.com/
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में क्या करना होगा?

इस अभियान में यदि आप जुड़ना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीक सार्वजनिक जगह पर यदि गंदगी फैली हुई है तो उसकी सफाई करनी होगी। इस प्रकार से आप स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान से जुड़ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं जिसे आप ध्यान में रखें।

  • आप अपनी गली, अपने आसपास निर्माण किए गए पार्क की सफाई या फिर किसी सार्वजनिक स्थल की सफाई करेंगे।
  • इस मेगा स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए आपको सरकारी स्थल जैसे की रेल की पटरी, जल निकायों, पर्यटक स्थान या फिर धार्मिक स्थानों की सफाई करनी होगी।
  • Shramdaan For Swachhata Abhiyan 2023 में आप अकेले या फिर कोई भी संस्था जुड़ सकती है।
  • इस अभियान से देश में मौजूद कोई भी एनजीओ, आरडब्ल्यूए या फिर निजी संगठन भी अपने आसपास गली मोहल्ले की सफाई करके अभियान से जुड़कर बापू को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
  • इसके अलावा समुद्र तट के आसपास रहने वाले लोग वहां मौजूद सिंगल यूज प्लास्टिक को भी निकाल कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

यदि आपका कोई भी संबंधी विदेश में किसी समस्या का सामना कर रहा है तो आप MADAD Portal का सहारा ले साकते है। खासकर फिलहाल Canada में भारतीय छात्र और दूसरे लोग फसे हुए है जिसके लिए यह पोर्टल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

स्वच्छता एंबेसडर कैसे बने? (How to Apply for Swachhata Ambassador)

स्टेप 1: स्वच्छता एंबेसडर बनने के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छता ही सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में आगे मिल जाएगी। (https://swachhatahiseva.com/)

स्टेप 3: स्वच्छता ही सेवा पोर्टल के होम पेज पर आपको Swachhata Ambassador का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जो की एक गूगल फॉर्म होगा। जिसमें आपको जरूरी जानकारी जैसे की ईमेल आईडी, आपकी आयु, आपकी जाति, आपका राज्य और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी आदि दर्ज कर देनी होगी।

स्टेप 5: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

इस प्रकार से आप आसानी से स्वच्छता एंबेसडर बन सकते हैं।

देश की सभी महिलाएं महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ उठाकर बैंक से 7.5% का ब्याज अर्जित कर सकती है।

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप Swachhata hi Seva Portal पर जाएं। (डायरेक्ट लिंक आगे दे रखी है)

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको Upload Media के विकल्प का चयन कर लेना होगा। ‌

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, राज्य, जिला आदि जानकारी दर्ज कर देनी होगी।

स्टेप 5: अब आपको आपका फोटो अपलोड करना होगा।

स्टेप 6: उसके बाद आपको चेक बॉक्स में टिक मार्क लगाकर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है। ‌

इस प्रकार से आप Shramdaan for Swachhata Abhiyan में Photo Upload कर सकते हैं।

यदि आप कर्जा लेकर फस गए है यानि की कर्ज देने वाला आपको फोन करके ya fir आपके घर आकर आपको परेशान कर रहा है तो आप कर्ज मुक्त भारत अभियान से जुड़कर उसका समाधान कर सकते हो।

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान से कैसे जुड़े?

दोस्तों यदि आप बापू को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर श्रमदान का फोटो अपलोड कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं। ‌

होम पेजयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

इसे भी जरूर पढ़ें:

FAQs: Shramdan for Swachhata 2023

प्रश्न: स्वच्छता हेतु श्रमदान कब शुरू होगा?

उत्तर: 1 अक्टूबर सुबह 10 बजे

प्रश्न: स्वच्छता के लिए श्रमदान में क्या पात्रता होनी चाहिए?

उत्तर: भारत देश का नागरिक होना जरूरी है।

प्रश्न: Shramdan for Swachhata Abhiyan किसने शुरू किया?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *