UP E-Padtal Yojana: किसानों को सही समय पर मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा, जाने क्या है ई पड़ताल योजना?

(UP E-Padtal Yojana in Hindi 2023 | ई पड़ताल योजना क्या है | ई पड़ताल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | उत्तरप्रदेश ई पड़ताल योजना के लाभ एवं विशेषताएं | E Investigation Yojana in Hindi | Official Website | Helpline Number | पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज)

Uttar Pradesh e-Padtal Yojana Apply Online 2023: हम यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि यदि मार्केट में तेजी देखना चाहते है तो किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिलना जरूरी है यानी कि उनकी आय में जब वृद्धि होगी तब ही मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इसलिए किसान जब अपनी फसल की बुवाई करता है किंतु कुदरती आपदाओं की वजह से फसल के नुकसान होती है उसका मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान करने के लिए योगी सरकार द्वारा एक नई सरकारी योजना शुरू की जा रही है जिसका नाम ई पड़ताल योजना है।

UP E-Investigation Yojana 2023 के माध्यम से किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द प्राप्त हो सकेगा। इसलिए यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किस है और इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहे ताकि आप इस योजना से जुड़े मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्राप्त कर सके।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP E-Padtal Yojana Apply Online | उत्तर प्रदेश ई पड़ताल योजना क्या है

उत्तर प्रदेश ई पड़ताल योजना क्या है? (UP E-Padtal Yojana in Hindi 2023)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश के किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए ई पड़ताल योजना को शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना से किसानों को सबसे अधिक फायदा यह होगा कि जब भी किसी कुदरती आपदा की वजह से उनके फसल को नुकसान पहुंचेगा तब उनकी फसल का डिजिटल फसल सर्वेक्षण सरकार द्वारा किया जाएगा। अब तक इसी आपदाओं की वजह से किसानों को मुआवजा मिलने में काफी समय लग रहा था। किंतु अब E Investigation Yojana UP के कारण किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा।

E-Padtal Yojana के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण हेतु ट्रेनर्स को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें यह पता चल सके की असल में पूरे प्रदेश में कितना रकबा है। इन एकत्रित किए गए सभी आंकड़ों के हिसाब से ही किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

Quick Look – E Investigation Yojana 2023

योजना का नामई पड़ताल योजना
शुरू की जा रहीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश (यूपी)
वित्तीय वर्ष2023
उद्देश्यकुदरती आपदाओं में किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करना
लाभार्थीयूपी के किसान भाई
ऑफिशियल वेबसाइटजल्द शुरू होगी
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने हेतुयहां क्लिक करें

E Padtal Yojana का उद्देश्य (Objective)

हम सब यह अच्छी तरह से जानते हैं कि यदि किसी कुदरती आपदाओं की वजह से किसानों को सही समय पर उनकी फसल का मुआवजा नहीं मिलता है तो वह आर्थिक कटौती का सामना करता है। इसीलिए योगी सरकार द्वारा ई पड़ताल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य इन किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान करना है। इसी के साथ ही यूपी सरकार को यह भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि प्रदेश में असल में कितना रकबा है इस हिसाब से प्रदेश सरकार किसानों को अलग-अलग सरकारी योजना हो का लाभ प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी।

क्या आपको मालूम है की उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को कृषक वृक्ष धन योजना के माध्यम से 50,000 रुपए प्रदान कर रही है?

MSP का मूल्य भी आसानी से होगा निश्चित

जब उत्तर प्रदेश सरकार के पास यह आंकड़े आ जाएंगे कि असल में प्रदेश में कितना रकबा है उसे हिसाब से सरकार को मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी कि एमएसपी मूल्य सुनिश्चित करने में आसानी रहेगी। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की किसानों को किस योजना में आवेदन करने से लाभ होगा यानी की जो भी किशन जी योजना के लिए पत्र होगा वह योजना का लाभ भी दिया जाएगा कुल मिलाकर किसने की आय में वृद्धि करने के लिए 6 पॉइंट्स में एक फ्रेमवर्क भी रेडी किया जाएगा।

ई पड़ताल योजना के माध्यम से दो चरणों में होगा सर्वे

आपको हम बताना चाहते हैं कि सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 15 सितंबर से पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में सर्वेक्षण आरंभ किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में प्रदेश के 54 जिलों को कवर किया जाएगा। ई पड़ताल योजना का लाभ किसानों को इसी वर्ष खरीफ फसल से प्राप्त होना शुरू हो जाएगा।

ट्रेनर्स को मिलेगी लखनऊ में ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को मिलकर राज्य में कुल 350 तहसील है। इन सभी तहसीलों को मिलाकर कुल 31002 अकाउंटेंट के सहयोग से 35983 क्लस्टर का मिला हुआ डाटा सर्वे में शामिल किया जाएगा। इन डाटा में किसान की बर्बाद हुई फसल के फोटो के साथ किसान की जमीन का लोकेशन और अन्य जरूरी जानकारी भी जोड़ दी जाएगी। इसी सर्वे में जिले से जिला मास्टर ट्रेनर्स और तहसील से तहसील मास्टर ट्रेनर्स की पहचान की जाएगी और उन्हें लखनऊ में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

Ganna Payment Status Kaise Dekhe लिंक के जरिए आप गन्ना पेमेंट का स्टैटस देख सकते है।

Uttar Pradesh E Padtal Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • ई पड़ताल योजना से सबसे बड़ा लाभ किसानों को जो होने वाला है वह यह होगा कि किसी कुदरती आपदा की वजह से उनकी फसल को जो नुकसान का सामना करना पड़ा है उनका मुआवजा उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त हो सकेगा।
  • क्योंकि इस योजना के माध्यम से बर्बाद हुई फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • खास बात तो यह है कि इस योजना का लाभ किसानों को इसी वर्ष खरीफ फसल से प्राप्त होने जा रहा है।
  • इस डिजिटल फसल सर्वेक्षण के आधार पर सरकार के पास जो भी आंकड़े एकत्रित होंगे उसकी मदद से एमएसपी का मूल्य निर्धारण करने में आसानी रहेगी।
  • E Padtal Yojana 2023 के कारण किसानों की आय में वृद्धि, सब्सिडी और विभिन्न योजना का लाभ किसानों को मिल सकेगा।
  • E Investigation Scheme UP के कारण किसानों को केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आसानी से सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना के चलते डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा।

यूपी ई पड़ताल योजना में पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल यूपी में ही मिल सकता है।
  • इस योजना के तहत किसानों को ही पात्रता मिलेगी।
  • जिन किसानों की फसल को नुकसान कुदरती आपदाओं की वजह से हुआ है सिर्फ वही किसान का डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जा सकेगा।

यूपी सरकार झटपट कनेक्शन योजना के माध्यम से नागरिकों को जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है।

आवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

दोस्तों फिलहाल तो सरकार द्वारा इस योजना में किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी उसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी नहीं की गई किंतु यदि कोई भी इस योजना से जुड़ी अपडेट भविष्य में आती है तो हम आपको इसी आर्टिकल के जरिए जरूर से सूचित करेंगे।

ई पड़ताल योजना में आवेदन कैसे करें? (E Padtal Yojana Online Apply)

जो भी किसान ई पड़ताल योजना में आवेदन कर अपने फसल का मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं उनको हम बता देना चाहते हैं कि उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय पर जाकर ऑफलाइन या फिर किसी तरीके से आवेदन करने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि सरकार द्वारा जिला स्तर पर जिला मास्टर ट्रेनर्स और तहसील स्तर पर तहसील मास्टर ट्रेनर्स को तैनात किए जाएंगे। जो आपकी फसल बर्बाद हुई है उनका स्थान उनकी फोटो के साथ अन्य जरूरी जानकारी लेंगे। यानी कि किसानों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी बदले में ट्रेनर सही उनके खेत पर आकर डिजिटल फसल सर्वेक्षण करेगा।

हेल्पलाइन नंबर

किसान भाइयों फिलहाल तो सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया किंतु भविष्य में इस योजना से जुड़ी कोई भी नहीं अपडेट आती है तो हम आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या फिर टेलीग्राम के जरिए जरूर अपडेट सबसे पहले प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

योजनाएं और भी है…

FAQs: e Padtal Yojana 2023

प्रश्न: ई पड़ताल योजना किस राज्य में शुरू किया गया है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न: ई इन्वेस्टिगेशन योजना से किसे लाभ मिलेगा?

उत्तर: यूपी के किसानों को

प्रश्न: e Padtal Yojana से कितने किसानों को लाभ मिलेगा?

उत्तर: यूपी के सभी किसान

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now