( UP Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana | UP Mobile Veterinary Units 2023 | उत्तर प्रदेश मोबाइल वेटरनरी यूनिट | पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना | Uttar Pradesh Mobile Veterinary Ambulance Yojana | यूपी में मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर | Mobile Ambulance Toll Free Number for UP | मोबाइल वेटरनरी यूनिट योजना क्या है? )
Uttar Pradesh Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana 2023: दोस्तों जब हमें कोई इमरजेंसी आती है तब सरकार ने हमारे लिए 108 एंबुलेंस की सेवा शुरू की है। किंतु पशुओं को इमरजेंसी इलाज की जरूरत होती है तब पशुपालक या फिर किसान उन्हें अस्पताल ले जाने में असमर्थ हो जाते हैं क्योंकि इतने बड़े पशु को यातायात में ले जाना बहुत मुश्किल का काम होता है। इसलिए योगी सरकार ने एक नई सेवा योजना शुरू की है जिसका नाम उत्तर प्रदेश मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस सेवा योजना है। Mobile Veterinary Unit UP (पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना) के तहत अब पशुपालक केवल एक कॉल करके पशुओं के लिए एंबुलेंस बुलाकर इलाज करा सकते है।
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप भी यूपी से है और इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो पहले आपको मोबाइल वेटरनरी यूनिट यूपी की सभी जानकारी देखनी आवश्यक है। जो हमने इस लेख में आपको अच्छी तरह से बताया है कि आप किस प्रकार से मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVUs) का उपयोग करके अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है मोबाइल वेटरनरी यूनिट उत्तर प्रदेश.
पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना क्या है? (UP Mobile Veterinary Ambulance)
दोस्तों रविवार के दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय पशुपालन मंत्री परसोत्तम रुपाला ने लखनऊ से मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVUs) के तहत एंबुलेंस को हरी झंडी दी है। यूपी के पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए किसी भी तरह की चिंता नहीं रहेगी क्योंकि 108 एंबुलेंस की तरह ही अब यूपी में पशुओं के लिए पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के तहत एंबुलेंस भी दौड़ने लगी है।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Mobile Veterinary Ambulance के लिए 1962 Toll Free Number भी जारी कर दिया गया हैं। अगर आपका पशु बीमार हो जाता है तो आपको केवल यूपी मोबाइल वेटरनरी यूनिट हेल्पलाइन नंबर 1962 पर केवल एक कॉल करना होगा। कॉल करते ही एंबुलेंस आपके ठिकाने पर आपके पशु का उपचार करने के लिए पहुंच जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 201 करोड़ रुपए का खर्च करके 520 एम्बुलेंस को शुरू किया है। Uttar Pradesh Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana के तहत 1 लाख पशुओ के लिए एक पशु एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के अंतर्गत आप भैस, गाय, बकरी के साथ साथ पालतू पशु जैसे की बिल्ली, कुता आदि जैसे पशुओ का इलाज करने के लिए भी आप पशु वेटरनरी वैन को बुला सकेंगे। किन्तु इसके लिए आपको 5 से 10 रुपए का शुल्क भरना पड़ेगा। जैसे की गाय और भैस के लिए 5 रुपए और पालतू बिल्ली और कुत्ते के लिए 10 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा।
Quick Look – पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना 2023
आर्टिकल का नाम | Mobile Veterinary Ambulance |
योजना का नाम | Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
कब शुरू हुई | 26 मार्च, 2023 के दिन |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | पशुओं को भी त्वरित इलाज प्रदान करना |
लाभार्थी | प्रदेश के किसान भाई एवं पशुपालक |
Mobile Veterinary Ambulance Toll Free Number | 1962 |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: किसान भाइयों योगी सरकार द्वारा स्प्रेयर पंप खरीदने पर और कीटनाशक एवं फफूंद नाशक खरीदने पर अनुदान प्रदान किया जाता है इसके लिए एक सरकारी योजना कीट रोग नियंत्रण योजना चलाई जा रही है इसके बारे में आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
UP Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana का उद्देश्य (Objective)
दोस्तों खास करके किसानों के पास जो गाय और भैंस होती है अगर उनको किसी इलाज की जरूरत है तो उन्हें अस्पताल ले जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए योगी सरकार ने अस्पताल ही पशुओं के पास पहुंचे ऐसी व्यवस्था करने के लिए उत्तर प्रदेश मोबाइल वेटरनरी यूनिट के जरिए एंबुलेंस सेवा उपलब्धि करवाई है। ताकि पशुपालकों को उनके पशुओं के उपचार के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि एंबुलेंस ही उनके ठिकाने पर पहुंचकर Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana से उनका इलाज कर सकें।
“पशुधन उपचार, पशुपालक के द्वार”
— Parshottam Rupala (@PRupala) March 26, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी की प्रेरणा से पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 520 MVUs एवं टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की सह उपस्थिति में शुभारंभ करवाया। pic.twitter.com/g4Q1qhMiKn
उत्तर प्रदेश को 5 जोन में बांटा गया
किसान भाइयों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस की सेवा किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश को 5 जोन के तहत बांटा गया है। इन 5 जोनों में अलग-अलग पांच निजी कंपनियां मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन करेगी। इन 5 जून के नाम क्रमशः लखनऊ मेरठ वाराणसी आगरा एवं गोरखपुर है।
यूपी के 75 जनपदों को इन 5 जोन में समान तरीके से बांटा गया है। अगर कोई भी किसान अपने पशुओं के इलाज के लिए 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करेगा तो वह जिस भी क्षेत्र से कॉल किया होगा वह क्षेत्र प्रदेश के किस जोन में आता होगा वहां के कंट्रोल रूम में उसका फोन लगेगा। जहां से आपके पशु के लिए एंबुलेंस भेजी जाएगी।
केंद्र सरकार बहुत जल्द ही PM Pranam Yojana शुरू करेगी, आप जरूर जानिए की इससे किसानों को फायदा होगा या नुकसान?
मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस की विशेषताएं
- दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVUs) के जरिए 520 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में शुरू की है।
- जिस जोन का क्षेत्र बड़ा होगा वहां पर ज्यादा एंबुलेंस और सिर्फ उनका क्षेत्र छोटा होगा वहां पर कम एंबुलेंस भेजी जा चुकी है।
- इस हाईटेक एक एंबुलेंस की अंदाज़ कीमत 17 लाख रुपये है।
- Mobile Veterinary Ambulance में आपके पशु का ऑपरेशन करने की पूरी सुविधा होगी। ताकि आपको पशु को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इस योजना का संचालन सुचारू रूप से हो इसलिए पशु पालन कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
- Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana UP के तहत आप पालतू पशुओ का उपचार भी करा सकते हो जिसे आप अपने घर में रखते हो जैसे की बिल्ली और कुता आदि।
उत्तर प्रदेश पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के फायदे (Benefits)
- इस मोबाइल वेटरनरी यूनिट योजना के कारण किसान भाई और पशुपालकों को उनके पशु के इलाज के ले ली3 अब चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- पशुओं का सही समय पर त्वरित इलाज संभव हो सकेगा।
- किसान भाई और पशुपालकों को केवल Mobile Veterinary Ambulance Toll Free Number 1962 पर एक कॉल मात्र करना होगा।
- उत्तर प्रदेश पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के जरिए आपके पास आने वाली एंबुलेंस में ऑपरेशन करने तक की सुविधा उपलब्ध है।
- UP Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana के कारण पशु का उपचार तो जल्द से जल्द हो ही जाएगा इसके साथ साथ पशुपालक का समय एवं पैसे की भी बचत होगी।
- मोबाइल वेटरनरी यूनिट के कारण अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने MVUs के लिए 201 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
PMKSK – पीएम किसान समृद्धि केंद्र
Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana के लिए योग्यता
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ही मिलेगा।
- इस योजना में ना ही कोई जाति का भेदभाव रखा गया है और ना ही कोई पशु का भेदभाव यानी की पशु चाहे गाय हो, भैंस हो या फिर अन्य कोई पशु के लिए भी मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस का उपयोग करने के लिए पात्र होगा।
जरूरी दस्तावेज
किसान भाइयों आपको उत्तर प्रदेश मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस का उपयोग करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी केवल आपको एक कॉल लगाना होगा कॉल लगाते ही आपके ठिकाने पर मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस पहुंच जाएगी।
यूपी एक फैमिली एक आइडी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना में आवेदन कैसे करें?
किसान भाइयों अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास एक मोबाइल फोन होना आवश्यक है आप उस मोबाइल फोन के जरिए Mobile Veterinary Ambulance Toll Free Number 1962 पर कॉल करके एंबुलेंस मंगा सकते हैं। जब भी आप के स्थान पर एंबुलेंस पहुंचती है तब आपको पशु को जो भी बीमारी हुई है उसके बारे में पशु डॉक्टर को जानकारी देनी होगी उसके पश्चात वह पशु डॉक्टर आपके पशु का इलाज करेगा।
Mobile Veterinary Unit Uttar Pradesh 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “UP Pashu Ambulance 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:
- यूपी गौशाला योजना
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची
- मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- गन्ना पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखें
- सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Pashu Upchar Pashupalko Ke Dwar Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: UP Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana
प्रश्न: उत्तर प्रदेश में पशु एंबुलेंस का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर: 1962
प्रश्न: पशु एंबुलेंस की सुविधा किस राज्य में शुरू की गई है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश (यूपी)
प्रश्न: यूपी में Mobile Veterinary Ambulance कब शुरू हुई?
उत्तर: दोस्तो, इस एंबुलेंस की सुविधा 26 मार्च के दिन शुरू की गई है।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश में पशु का इलाज करने के लिए क्या करें?
उत्तर: किसान भाइयों अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं और अपने पशुओं का इलाज कराना चाहते हैं तो आपको केवल मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस का हेल्पलाइन नंबर 1962 को कॉल करना है। ताकि पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना के अंतर्गत आपके घर एम्बुलेंस पहुच जाएगी।
प्रश्न: Pashu Upchar Pashupalko ke Dwar Yojana Kya hai?
उत्तर: दोस्तों इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसान एवं पशुपालकों के पशुओं का इलाज कराने के लिए मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।
प्रश्न: पशु उपचार पशुपालकों के द्वार में कितना आवेदन शुल्क भरना पड़ेगा?
उत्तर: इस योजना के तहत गाय और भैस जैसे पशुओ के लिए आपको केवल 5 रुपए और पालतू बिल्लीऔर कुत्ते जैसे पशुओ के लिए 10 रुपए आवेदन शुल्क भरना होता है।