उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ | UP Sahbhagita Yojana Registration

( UP Sahbhagita Yojana Online Registration 2023 | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की पात्रता | Uttar Pradesh MukhyaMantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana benefits | UP CM Destitute Cow Participation Scheme Helpline Number | यूपी सहभागिता योजना आवेदन प्रक्रिया | सहभागिता योजना हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट )

UP Sahbhagita Yojana Online Registration 2023: दोस्तों मनुष्य को लाभ पहुंचाने के लिए कोई भी सरकार नई नई योजनाएं निकालती है किंतु गोवंश को लाभ पहुंचाने के लिए योजना शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश राज्य कर्नाटक के बाद दूसरा राज्य बन चुका है। जी हां दोस्तों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा मवेशियों को आसरा दिलाने हेतु एक नई योजना निकाली है जिसका नाम मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश है। Uttar Pradesh Sahbhagita Yojana 2023 के अंतर्गत योगी सरकार निराश्रित मवेशियों को गोद लेने पर आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन कैसे करें?, योजना की पात्रता क्या है?, यूपी मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का लाभ क्या है? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP Sahbhagita Yojana | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना

Table of Contents

UP Sahbhagita Yojana 2023 (मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश क्या है?)

दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी सहभागिता योजना की शुरुआत 22 नवंबर, 2020 के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत शहर के गली मोहल्ले में आवारा घूमती मवेशियों को गोद लेने की बात कही गई है। इस योजना के तहत जो भी नागरिक आवारा गायों को गोद लेगा उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का भाग बन‌ सके। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 गोवंश को गोद ले सकता है जिसमें अगर किसी गाय को बछड़ा है तो वह एक ही गाय गिनी जाएगी।

UP Sahbhagita Yojana 2023 के अंतर्गत जो भी नागरिक मवेशी को गोद लेगा उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से ₹900 प्रति महीना की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यानी कि एक गाय के लिए प्रतिदिन ₹30 की आर्थिक सहायता गोद लेने वाले व्यक्ति को प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना गायों को तो सुरक्षित करेंगी ही इनके साथ साथ अल्प पोषित बच्चों को पोषण प्रदान करने में भी कारगर साबित होगी।

Quick Look – Mukhyamantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 22 नवंबर, 2020 गोपाष्टमी के अवसर पर
🟠 राज्य🟢 उत्तर प्रदेश
🟠 उद्देश्य🟢 निराश्रित मवेशियों को आश्रय प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 यूपी के नागरिक
🟠 आर्थिक लाभ🟢 ₹900 प्रति महीना
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द ही शुरू की जाएगी
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भी भविष्य में किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी Kheti Ni Duniya वेबसाइट की टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखें

ताजा समाचार: Latest News Sahbhagita Yojana Uttar Pradesh

दोस्तो हाल ही में up के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना (UP CM Destitute Cow Participation Scheme) के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाए। आगे में उसने बताया कि गायों को रहने के लिए जगह की सफाई और चारागाह की जगह की जरूरत पड़ती है। ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। इसलिए जो भी गौशाला निर्मित की जा रही है उनमें यह बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ-साथ सहभागिता योजना को उत्तर प्रदेश राज्य में तेजी से आगे बढ़ाई जाए। और लाभार्थियों को ₹900 प्रति महीना जल्द से जल्द वितरित किए जाए।

Update April, 2023: अब तक डेढ़ लाख से अधिक गायों को गोद लिया जा चुका है

जी हां दोस्तों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि सहभागिता योजना के तहत गायों को गोद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अब तक 1.77 लाख गायों को गोद दिया जा चुका है। जिसमें से तकरीबन 3600 गायों को दूध लेने वाले लाभार्थियों को हर माह ₹900 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। यह आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

UP Sahbhagita Yojana का उद्देश्य

दोस्तों मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के कारण शहर एवं गांव के रास्तों पर घुमती आवारा गायों को आश्रय तो मिलेगा ही साथ ही साथ गोद लेने वाले व्यक्ति को गायों की सेवा करने का मौका भी मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का UP Sahbhagita Yojana 2023 शुरू करने का मुख्य लक्ष्य आवारा मवेशियों के कारण होते रोड एक्सीडेंट एवं शहरों में होती गंदगी को नाबूद करने के साथ-साथ निराश्रित गायों को आश्रय दिलाना भी है। Mukhyamantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana UP के अंतर्गत गोद लेने वाले व्यक्ति को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से ₹900 प्रति महीना प्रदान किया जाएगा।

यूपी सहभागिता योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की शुरुआत 22 नवंबर 2020 के दिन की गई है। ‌‌
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का मुख्य लक्ष्य आवारा पशुओं को आश्रय दिलाना है।
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवारा मवेशी को गोद लेगा उन्हें राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • UP Sahbhagita Yojana 2023 (UP CM Destitute Cow Participation Scheme) के अंतर्गत यह आर्थिक लाभ ₹900 प्रति महीना के हिसाब से प्रदान किया जाएगा।
  • Uttar Pradesh Mukhyamantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana के कारण शहर के गली मोहल्लों में घूमते आवारा मवेशियों को गोद लेने की वजह से रोड एक्सीडेंट को कम किया जा सकेगा।
  • इतना ही नहीं बल्कि गांव एवं शहर में आवारा मवेशियों के कारण फैलती गंदगी को भी रोका जा।
  • सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश सही अर्थ में आवारा मवेशियों का निराकरण ला सकती है।

मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की पात्रता

  • UP Mukhyamantri Sahbhagita Yojana का लाभ केवल यूपी में रहने वाले लोगों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दूध मंडली से जुड़े व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक के पास उनके नाम का बैंक में खाता होना जरूरी है।
  • आवेदक पशुपालन का अनुभव प्राप्त किया हुआ होना चाहिए एवं उनके पास आवारा पशु को रहने की व्यवस्था भी होनी जरूरी है।
  • आवेदक अधिकतम 4 गायों को ही गोद ले सकेगा।

यूपी गौशाला योजना

UP Mukhyamantri Sahbhagita Yojana के जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना आवेदन प्रक्रिया (UP Sahbhagita Application Process)

दोस्तों यहां पर हम आपको बताते चलते हैं कि मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी तक उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत अधिकारी वेबसाइट को भी शुरू नहीं किया गया है। इसीलिए हम आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए असमर्थ है। किंतु अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जरूर फॉलो कर सकते हैं।

UP Ration Card List 2023

UP Sahbhagita Yojana में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सभी जिले के जिलाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सहभागिता योजना के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उनका कार्य यही है कि वह जिले में से ऐसे किसान या फिर स्वयंसेवक चुनना है जो आवारा पशुओं का पालन कर सकें। अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने जिले के जिलाधिकारी या फिर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कांटेक्ट करना होगा। वहां से ही आप मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Uttar Pradesh Sahbhagita Yojana Helpline Number

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया गया है किंतु आप बेफिक्र रहें जब भी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जब हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा तब हम आपको इसी लेख के माध्यम से अपडेट प्रदान करेंगे। सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप इस लेख को बुकमार्क कर के रख सकते हो।

Keet Rog Niyantran Yojana UP

UP Mukhyamantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हम स जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “UP CM Sahbhagita Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Uttar Pradesh Sahbhagita Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for UP Mukhyamantri Sahbhagita Yojana

प्रश्न: यूपी मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना 2023 के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

उत्तर: ₹900 प्रति महीना

प्रश्न: मैं यूपी सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कितनी गायों को गोद ले सकता हूं?

उत्तर: आप इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक चार गायों को गोद ले सकते हैं। अगर किसी गाय को बछड़ा है तो उन्हें एक गाय के रूप में ही गिना जाएगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: UP Mukhyamantri Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana Official Website kya hai?

उत्तर: राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया।

प्रश्न: यूपी मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: हमें बताते हुए खेद हो रहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर को जारी नहीं किया गया है।

प्रश्न: Uttar Pradesh Sahbhagita Yojana कब शुरू की गई?

उत्तर: इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 नवंबर 2020 के दीन शुरू की गई है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now