[₹2750] अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन एवं जाने पात्रता | Avivahit Pension Yojana Haryana in Hindi (Unmarried Pension Form)

( Avivahit Pension Yojana Haryana Online Apply 2023 | अविवाहित पेंशन योजना क्या है | Unmarried Pension Haryana Application Form | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | हरियाणा विधुर अविवाहित मासिक पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया | अविवाहित पेंशन हेल्पलाइन नंबर | Official Website )

Unmarried Pension Haryana Application 2023: जैसे की हम जानते हैं कि हमारे राज्य में वृद्ध लोगों को, विधवा महिलाओं को और दिव्यांग लोगों को भी मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब राज्य में जो लोग अविवाहित हैं उन्हें भी पेंशन का लाभ प्रदान करने हेतु एक नई स्कीम चलाई है जिसका नाम अविवाहित पेंशन योजना है। Avivahit Pension Yojana Haryana के तहत उन सभी पात्र अनमैरिड लोगो को सरकार मासिक पेंशन के रूप में 2750 रुपए प्रति महीना पेंशन देने वाली है।

तो क्या आप भी अविवाहित मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते है? यदि हां तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा क्योंकि पूरी सच्चाई इस आर्टिकल में दे रखी है। तो आइए जानते है की क्या है अनमैरिड पेंशन योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
अविवाहित पेंशन योजना क्या है | Avivahit Pension Yojana Haryana in Hindi (Unmarried Pension Haryana)

Table of Contents

अविवाहित पेंशन योजना क्या है? (Avivahit Pension Yojana Haryana in Hindi 2023)

दोस्तों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2 जुलाई के दिन करनाल के एक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अविवाहित मासिक पेंशन योजना की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य के जो भी महिला एवं पुरुष ने अभी तक शादी नहीं की है यानी कि कुंवारे है उन सभी लोगों को Avivahit Pension Yojana Haryana का लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार विधवा पेंशन और वृद्धजन पेंशन की तरह ही अविवाहित लोगों को भी ₹2750 का मासिक पेंशन प्रदान करने वाली है।

“Unmarried Pension Haryana” इस तरह की योजना शुरू करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य बन चुका है। क्योंकि इसी योजना के माध्यम से उन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो अभी तक किसी न किसी कारणों की वजह से अविवाहित है। इस अविवाहित पेंशन योजना के तहत पात्रता के नियमों में 45 से 60 वर्ष के बीच आने वाले अविवाहित पुरुष एवं महिला के अलावा अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा जिसकी अधिक जानकारी पात्रता के सेक्शन में आपको मिलेगी।

Avivahit Pension Yojana Latest News

अब यहा से जानिए इस योजना से जुड़ी सभी ताजा खबरे।

लिव इन रीलैशनशिप में रहते लोगों को नहीं मिलेगी पेंशन

21 जुलाई, 2023: जी हा दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा। सरकार ने यह फरमान जारी किया है की जो कोई लिव इन रीलैशन में रहते है या फिर कोई तलाकशुदा है तो उन्हे अविवाहित पेंशन योजना के लाभ से वंचित रहना होगा। और यदि किसी ने शादी कर ली है और समाज कल्याण विभाग में जानकारी ना देकर तब भी वह अविवाहित पेंशन का लाभ उठा रहा होगा तो उससे 12% ब्याज भी वसूला जाएगा।

Quick Look – अविवाहित मासिक पेंशन योजना

🟠 योजना का नाम🟢 Avivahit Pension Yojana (Unmarried Pension Scheme)
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
🟠 कब घोषणा हुई🟢 02 जुलाई, 2023 के दिन
🟠 राज्य🟢 हरियाणा
🟠 उद्देश्य🟢 अविवाहितों को भी मासिक पेंशन का लाभ प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के कुंवारे पुरुष एवं महिलाएं
🟠 अविवाहित मासिक पेंशन राशि🟢 2750 रुपए प्रति महीना
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट🟢 https://pension.socialjusticehry.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

Unmarried Pension Haryana का उद्देश्य (Objective)

हम अच्छी तरह से यह समझ सकते हैं कि यदि हमारे जीवन में कोई जीवनसाथी ना हो तो वह जीवन अधूरा लगने लगता है। ऐसे में कई अविवाहित लोगों को आर्थिक कटौती का सामना भी करना पड़ता है। हरियाणा राज्य सरकार ने एक ही मकसद के साथ अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा को लागू किया है और वह यह है कि अविवाहितों को भी सरकार की ओर से मासिक पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। ताकि उन्हे कम से कम आर्थिक समस्याओ का सामना ना करना पड़े।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत हरियाणा सरकार आपको बिल जमा कराने पर इनाम भी प्रदान कर रही है।

अविवाहित पेंशन योजना में लाभार्थियों की संख्या (No. Of Beneficiaries)

हम आपको बता देना चाहते हैं कि हरियाणा राज्य में परिवार पहचान पत्र के अनुसार कुल 71000 ऐसे लोग हैं जो अविवाहित पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे। जिसमें से 65000 पुरुष एवं महिलाएं ऐसी है जो बिलो पावर्टी लाइन यानी कि बीपीएल कैटेगरी से है। जबकि अन्य 6000 ऐसे लोग हैं जो बीपीएल कैटेगरी से तो नहीं है बल्कि विधुर हो चुके है। इस हिसाब से कुल मिलाकर Unamarried Pension Yojana के तहत तकरीबन 71 हजार लोगो को लाभ मिलने वाला है।

Avivahit Pension Yojana Budget (वार्षिक बजट)

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा के अंतर्गत 71000 ऐसे लोग हैं जो इस योजना के लिए पात्र होंगे। साथ ही साथ हमने आपको यह भी जानकारी दी कि अविवाहितों को ₹2750 प्रति महीना की मासिक पेंशन प्रदान की जाने वाली है। इस हिसाब से हरियाणा राज्य सरकार ने 240 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट इस योजना के तहत निर्धारित किया है। Avivahit Masik Pension Yojana के तहत यदि आने वाले समय में अविवाहित लोगों की संख्या बढ़ जाती है तो इस हिसाब से बजट को भी बढ़ाया जाएगा।

हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवार को दिन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (DAYALU) के तहत 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए की सहायता करती है।

अविवाहित पेंशन योजना में पात्रता के नियम

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं को ही लाभ मिलने योग्य होगा।
  • इन अविवाहित महिला एवं पुरुष की वार्षिक आय ₹180000 से कम होनी जरूरी है।
  • इसके अलावा जिसकी पत्नी मृत्यु को प्राप्त हो चुकी है यानी कि जो भी विधुर है उन्हें भी इस योजना के तहत पात्रता प्रदान की गई है।
  • इन विदुर लोगों की वार्षिक आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विदुर पुरुषों की आयु 40 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होने अनिवार्य है।
  • जबकि अविवाहित महिला एवं पुरुष की आयु 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • लाभार्थी का बैंक में उनके नाम का बैंक खाता होना जरूरी है।
  • हर 2 महीने में पेंशन का पैसा आप अपने जिले के किसी भी बैंक से ही उठा सकते हो। यदि आपने 3 महीने तक पैसा बैंक से निकाला तो आपको अविवाहित पेंशन का पैसा नहीं मिलेगा। (यदि वैलिड रीज़न होगा तो आप समाज कल्याण विभाग को बताकर अधिकतम 1 वर्ष की छूट पा सकते हो।)

हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • Unamrried Pension Haryana उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
  • इसके अलावा यह अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा के उन लोगो को भी लाभ प्रदान करती है जिसकी पत्नी मृत्यु को प्राप्त हो चुकी है यानी विधुर पुरुषो के लिए भी यह योजना लाभकारी है।
  • सभी पात्र लोगो को Avivahit Pension Scheme Haryana के तहत 2750 रुपए का मासिक पेंशन मिलेगा।
  • पीपीपी डाटा के अनुसार फिलहाल हरियाणा में 71,000 ऐसे लोग है जिन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • अब अविवाहितों को भी मासिक पेंशन मिलने के कारण उनकी आर्थिक परिस्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
  • हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर इस तरह अविवाहितों को भी मासिक पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • आवेदक ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकता है।
  • इसके लिए आवेदक आसानी से आधिकारिक वेबसाइट की विजिट कर Avivahit Pension Yojana Application Form Download कर सकता है।

अनमैरिड पेंशन योजना में आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • विधुर होने की स्थिति में पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट
  • परिवार पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Avivahit Pension Yojana Form Pdf

दोस्तों अविवाहित पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने से पूर्व आपको इस योजना की पात्रता एक बार चेक करनी जरूरी है। जो इसी आर्टिकल में ऊपर दे रखी है। यदि आप इन पात्रता के नियमों को फॉलो करते हैं तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से Avivahit Pension Yojana Application Form Download कर सकेंगे। जिसकी अधिक जानकारी Online Apply के सेक्शन में नीचे दे रखी है।

अब हरियाणा सरकार ने अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना को शुरू करके लंबित बिजली बिलों को माफ कर रही है। जिसका फायदा आपको भी मिल सकता है।

अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा के तहत आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अविवाहित मासिक पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के अंत में दे रखी है।

स्टेप 2: जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको Left Side पर Application Forms का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।

Avivahit Pension Yojana Form Pdf

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर सभी पेंशन योजना के एप्लिकेशन फॉर्म की लिंक दिखाई देगी।

स्टेप 5: जिसमे से आपको Unmarried Pension Yojana Application Form Download link दिखाई देगी।

स्टेप 6: जिस पर आपको क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। फिर उसकी प्रिंट भी निकाल लेनी होगी।

स्टेप 7: इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही दर्ज कर लेनी है और जरूरी दस्तावेजों को भी आवेदन फॉर्म के साथी ही जोड़ देना है।

स्टेप 8: इस प्रकार से जब आपका Application Form पूरी तरह से कंप्लीट हो जाए तो फिर आपको अपने नजदीकी संबंधित विभाग में जमा करा देना है।

स्टेप 9: आपके आवेदन को स्त्यापित कर आपको इस योजना के तहत मासिक पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलती रहेगी।

इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Avivahit Pension Yojana Online Apply कर सकते है।

अविवाहित पेंशन हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों यदि आपको अभी भी अविवाहित पेंशन योजना हरियाणा के तहत कोई भी बात समझ नहीं आ रही है या फिर अपनी समस्या का समाधान करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सामाजिक न्याय विभाग हरियाणा के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  • Helpline Number:- 0172-2715090
  • Toll Free Number:- 1800-2000-023
होम पेजयहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Avivahit Pension Yojana (Unmarried Pension Haryana)

प्रश्न: अविवाहितों को पेंशन देने की योजना कहा शुरु हुई है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: हरियाणा में अविवाहित पेंशन कितनी है 2023?

उत्तर: 2750 रुपए प्रति महीना

प्रश्न: हरियाणा में अविवाहित पेंशन के लिए कौन पात्र है?

उत्तर: जिसकी आयु 45 से 60 वर्ष के बीच है और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है इसके अलावा विधुर पुरुषो के लिए भी अलग पात्रता है जिसकी अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: Unmarried Pension Haryana में कुल लाभार्थी कितने है?

उत्तर: तकरीबन 71,000 (पीपीपी डाटा के अनुसार)

प्रश्न: अविवाहित पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: www.pension.socialjusticehry.gov.in

प्रश्न: अविवाहित पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म कहा से डाउनलोड करें?

उत्तर: आधिकारिक वेबसाइट से (जिसकी पूरी डिटेल इस आर्टिकल में मिलेगी)

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now