हरियाणा चारा बिजाई योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन और पात्रता | Haryana Chara Bijai Yojana Online Registration in Hindi

( हरियाणा चारा बिजाई योजना ( आवेदन कैसे करें, जरूरी दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, लिमिटेशन, आधिकारिक वेबसाइट, विशेषताएं ) Haryana chara bijai yojana (scheme) ( online Apply, registration, toll free number, limitations, Purpose, required documents, benefits, official website, important points)

चारा बीजाई योजना: हरियाणा सरकार ने इस योजना को निकाल कर किसानों के प्रति हित का मंसूबा साफ-साफ बयां कर दिया है। वैसे देखा जाए तो हरियाणा सरकार ने किसानों के हित के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं निकाली है। जिसमें किसानों को सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। उदाहरण के तौर पर हाल ही में आई देसी गाय योजना से किसानों को 25000 रुपए की सब्सिडी (देसी गाय खरीदने पर) मिलने वाली है। ऐसे में इस दूसरी योजना को निकाल कर हरियाणा सरकार का किसानों के प्रति साफ मंसूबा दिखाई दे रहा है। आज हम जिस योजना के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है Chara Bijai Yojana Haryana (हरियाणा चारा बिजाई योजना).

दोस्तों आज इस लेख Chara Bijai Yojana Haryana से आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है?, इस योजना से किसानों को क्या-क्या लाभ होने वाले हैं? एवं गौशालाओं को भी क्या लाभ होगा?, इस योजना की विशेषताएं क्या है?, इस योजना में आवेदन कैसे करें?, इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं? जैसी सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं। तो आप से निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
chara bijai yojana haryana

खास सुचना: अगर आप कोई भी सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले अपने फोन पर पाना चाहते हैं तो आपसे विनती है कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

Chara Bijai Yojana Haryana 2022 | हरियाणा चारा बिजाई योजना

इस योजना के अंतर्गत किसानों एवं गौशालाओं को लाभ मिलने वाला है। संपूर्ण जानकारी क्रम अनुसार लिखी गई है।

Important Points of Chara Bijai Yojana

योजना का नामचारा बिजाई योजना (Chara Bijai Yojana Haryana)
योजना किसने शुरू करीहरियाणा सरकार द्वारा
योजना कब शुरू हुईं2022
योजना के लाभार्थीकिसानो एवं गौशालाओं
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना का बजटतय नहीं किया गया
योजना के लिए टोल फ्री नंबरhttps://fasal.haryana.gov.in/
सरकारी योजना से संबंधित टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें

क्या है चारा बिजाई योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 मई, 2022 को चारा बीजाई योजना की घोषणा की थी। सरकार द्वारा बताया गया है कि जो भी किसान गौशालाओं के लिए अपने खेत में चारा बोएगा उसको आर्थिक सहायता राज्य सरकार से मिलने वाली है। राज्य सरकार के इस फैसले से ना कि सिर्फ गौशालाओं को फायदा मिलेगा बल्कि किसानों को भी उतना ही फायदा मिलने वाला है। वैसे तो योजना के नाम से ही पता चलता है कि जो भी किसान गौशालाओं के लिए चारा उगाएगा उसको ही फायदा मिलेगा।

हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई चारा बीजाई योजना का मुख्य उद्देश्य गौशाला में रखे पशुओं को आसानी से चारा मिल पाए साथ ही साथ जो भी किसान गौशाला में बसे पशुओं को चारा देगा उसको भी अच्छा मुनाफा मिले यह हरियाणा राज्य का मुख्य उद्देश्य है। हरियाणा सरकार का मानना है कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी आय में वृद्धि करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है।

हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में 2017 से 2022 तक तकरीबन 450 जितनी गौशालाओं की बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से गौशाला मैं वह पशुओं की संख्या में वृद्धि के कारण ज्यादातर गौशालाओं में बहुत ही भीड़ रहती है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने राज्य सरकार ने लगभग 14 करोड रूपये तकरीबन 600 गौशालाओ को चारा दिलाने के हेतु से दिए गए थे। लेकिन अब से राज्य सरकार इन पैसों को किसानों में बांटेगी जो किसान अपने खेत से उगाया गया चारा गौशाला में देगा।

Chara Bijai Yojana का लाभ

  • इस योजना की मदद से गौशाला में रहे पशुओं को भी अच्छा और समयसर चारा मिल पाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उस किसानों को मिलेगा जो अपने आपसी सहमति से गौशाला में चारा प्रदान करेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ के दर से ₹10000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना से नाहीं केवल गौशालाओं को फायदा मिलेगा बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होने वाली है।
  • Chara Bijai Yojana की मदद से प्राकृतिक खेती करते किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • चारा बिजाई योजना से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी को फायदा मिलेगा।

Haryana Chara Bijai Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए लगते जरूरी दस्तावेज की यादि नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • स्थानीय निवासी का प्रमाणपत्र
  • बैंक की डिटेल्स ( जैसे कि पासबुक, खाता नंबर इत्यादि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • प्राकृतिक खेती का प्रमाणपत्र (अगर हो तो)
  • खेती के जरूरी कागजात

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना में सिर्फ किसान ही लाभ ले सकते है।
  • किसान हरियाणा राज्य का रहने वाला होना चाहिए।
  • किसान चारा उगाने वाला होना चाहिए।

हरियाणा चारा बिजाई योजना की विशेषताएं

  • इस योजना में किसानों को दिए जाने वाली राशि से किसानों की आय में वृद्धि हो पाएगी।
  • इस योजना की मदद से गौशालाओं को भी चारे के लिए मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना की खास विशेषता यह है कि किसानो को दिए जाने वाली राशि DBT के जरिए सीधे किसानो के बैंक खाते में जमा होंगी।
  • DBT(Direct Bank Transfer) के कारण किसानो को करप्शन का मुंह नही देखना पड़ेगा।

Chara Bijai Yojana Limitations | चारा बिजाई योजना की सीमाएं

  • 10 एकड़ भूमि से अधिक भूमि में उगाया गया चारा गौशाला में देकर किसान इस योजना का लाभ नही ले सकता।
  • इसका सीधा मतलब यह हुआ कि किसान अधिक से अधिक 10 एकड़ भूमि में ही चारा की बुआई कर के इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • राज्य के जिस विस्तार में चारा नहीं उग पाता वहा के किसान इस योजना का लाभ नही ले सकता।

चारा बिजाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Haryana Chara Bijai Yojana Online Registration)

यदि आप Haryana Chara Bijai Yojana Apply Online करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: किसानों को चारा बिजाइ योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

स्टेप 2: पंजीकरण करने के पश्चात आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर लॉगिन कर देना है।

स्टेप 3: लॉगिन होने के बाद आपको दिए गए विकल्प में से Chara Bijai Yojana को सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Chara Bijai Yojana Registration Form खुल जाएगा। जिसमे आपको जरूरी विवरण दर्ज कर देना है। और आगे बढ़ना है।

स्टेप 5: उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

स्टेप 6: अब आपको अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप Haryana Chara Bijai Yojana Apply Online कर सकते हो।

चारा बिजाई योजना में ऑनलाइन अप्लाई कहा करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना की घोषणा हाल ही में मई 2022 को हुई है। अभी तक सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत किसी भी अधिकारी वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है। जैसे ही अधिकारिक वेबसाइट लांच होगी तुरंत ही आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। इस लेख से जुड़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।

टेलीग्राम चैनलयहां पर क्लिक करें
होम पेजयहां पर क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

इसे भी पढे:

FAQs

Que: Chara Bijai Yojana किस राज्य से जुड़ी है?

Ans: हरियाणा राज्य

Que: इस योजना से किसको लाभ मिलेगा?

Ans: किसानों और राज्य की गौशालाओ को लाभ मिलेगा।

Que: Chara Bijai Yojana से किसानों को कितना लाभ मिलेगा?

Ans: Rs. 10,000/एकड़

Que: इस योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: सरकार की तरफ से जल्द ही लॉन्च कीया जायेगा।

Que: चारा बीजाई योजना का उदेश्य क्या है?

Ans: इस योजना से राज्य की गौशाला को सरलता से चारा मिल पाएगा और किसानों को भी आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now