कर्नाटक काशी यात्रा योजना 2023 | Kashi Yatra Yojana Karnataka (Apply, Benefits)

कर्नाटक काशी यात्रा योजना 2023 ( अप्लाई, फायदे, 5000 नकद राशि, जरूरी दस्तावेज, लाभ, विशेषताए, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, कर्नाटक काशी यात्रा क्या है ) Kashi Yatra Yojana Karnataka ( how to apply, required documents, benefits, online Apply, registration, subsidy, toll free number )

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने काशी यात्रा योजना की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने आम लोगों को आर्थिक लाभ हो सके उसके लिए नई नई योजनाएं निकालती है। जिसके तहत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने काशी विश्वनाथ मंदिर पर जाने वाले सभी श्रद्धालु के लिए योजना निकाली है जिसका नाम है Kashi Yatra Yojana Karnataka.

तो चलिए दोस्तों आज के इस लेख कर्नाटक काशी यात्रा योजना 2023 में योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि काशी यात्रा पर जानेवाले श्रद्धालुओ को कितनी सब्सिडी मिलेगी?, योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे? इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करेंगे। तो आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आप भविष्य मे आने वाली नयी-नयी योजना से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

Kashi Yatra Yojana Karnataka
Kashi Yatra Yojana Karnataka

Table of Contents

कर्नाटक काशी यात्रा योजना 2023 (Kashi Yatra Yojana Karnataka)

योजना का नामकर्नाटक काशी यात्रा योजना (Kashi Yatra Yojana Karnataka)
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
कोनसे राज्य से जुड़ी हैकर्नाटक
विभागधार्मिक बंदोबस्ती, हज और वक्फ
कब शुरू हुईं2022
लाभार्थीकाशी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु
टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिएयहां क्लीक करें
टोल फ्री नंबरN/A

क्या है कर्नाटक काशी यात्रा योजना

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा करते हैं जो की उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। उन श्रद्धालु को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी। आगे मुख्यमंत्री ने बताते हुए कहा कि इस योजना से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। राज्य सरकार का मानना है कि हर साल कई सारे श्रद्धालु आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने की वजह से काशी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते। तो अब इस योजना के कारण उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता मिल पाएगी।

राज्य सरकार ने इस योजना के लिए धार्मिक बंदोबस्ती विभाग को ₹7 करोड़ का उपयोग करने के लिए बोला गया है। इन रुपयों से काशी यात्रा के श्रद्धालुओं को काशी यात्रा करने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

कर्नाटक काशी यात्रा योजना का उद्देश्य

कर्नाटक काशी यात्रा योजना के लिए राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को यात्रा के लिए सब्सिडी के रूप मे सहायता करना है। इस योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को ₹5000 नकद राशि दी जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को आर्थिक रूप से मदद मिल सके। यही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के कारण श्रद्धालुओ का खर्च कम हो पाएगा।

कर्नाटक काशी यात्रा योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के तहत 30 हज़ार लोगो को लाभ मिलेगा। जो बहुत ही बड़ा आंकड़ा है।
  • सभी को 5000 रूपये नकद राशि सबसिडी के तौर पर दी जायेगी।
  • इस योजना के तहत जीन लोगो ने 1 अप्रैल, 2022 से 30 जुन, 2022 के बीच काशी तीर्थ यात्रा कर ली है उनको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।
  • ऊपर बताई गई समय अवधि में जिस भी लोगो ने तीर्थ यात्रा करी है। उसको काशी विश्वनाथ मंदिर की दर्शन टिकट, प्रतीक्षा सूची अथवा पूजा की रसीद जैसे डाक्यूमेंट्स प्रूफ के तौर पर धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के कमिश्नर को एक निर्धारित फॉर्म में जमा कराना होगा।

कर्नाटक काशी यात्रा योजना के लाभार्थी की पात्रता

सरकार ने बोला है कि इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए आपको कुछ शर्तें मंजूर होनी चाहिए। जिसे नीचे विस्तार से समझाया गया है।

कर्नाटक काशी यात्रा योजना की मुख्य शर्ते

  • लाभार्थी कर्नाटक राज्य का रहने वाला होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • हर एक व्यक्ति आजीवन एक बार ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

काशी तीर्थ यात्रा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

काशी यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की यादी नीचे दी गई है।

  • चुनाव कार्ड
  • आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड
  • आयु की प्रुफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर इत्यादी

इसे भी पढे: Agnipath Pravesh Yojana in Hindi

कर्नाटक काशी यात्रा योजना की आवेदन प्रक्रिया | Kashi Yatra Yojana Karnataka Apply (Registration)

आप कर्नाटक काशी यात्रा योजना में आवेदन 2 प्रकार से कर सकते हो। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

Kashi Yatra Scheme Registration Process Through https://itms.kar.nic.in/hrcehome/

स्टेप 1: रेजिस्ट्रैशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

स्टेप 2: होम पेज पर आपको राइट हैन्ड साइड पर  “Kasi visit government subsidy” बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको Register Here पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको डीजी लॉकर से आधार नंबर जोड़ने के लिए आधार नंबर डालकर Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: इस तरह से आप अपना रेजिस्ट्रैशन कम्प्लीट कर सकते हो।

स्टेप 6: उसके पश्चात आपको फिर से Kasi visit government subsidy बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना username और password डालकार लोग इन करना होगा।

स्टेप 8: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 2 नंबर का फॉर्म भरकर काशी यात्रा योजना कर्नाटक के लिए अनलाइन अप्लाइ कर सकते हो।

Kashi Yatra Scheme Registration Process Through https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/

स्टेप 1: आपको सबसे पहले आदिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेजखुलेगा जिसमे आपको Apply for Service ऑप्शन में New User? Register Here पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपके सामने डीजी लॉकर का पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप अपना रेजिस्ट्रैशन कर सकते हो।

स्टेप 5: अब आपको username और password डालकार लोग इन करना होगा।

स्टेप 6: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।

स्टेप 7: इस तरह से आप कर्नाटक काशी यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हो।

How to check application status of Kashi Yatra Scheme

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। (https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/)

स्टेप 2: अब आपको होम पेज पर डिपार्ट्मन्ट की जानकारी देनी होगी।

स्टेप 3: उसके पश्चात आपको सर्विस सिलेक्ट करनी होगी।

स्टेप 4: उसके बाद आपको रेजिस्ट्रैशन करते वक्त दी गई Application id को दर्ज करना होगा।

स्टेप 5: अब आपको Check Status Now पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: इस तरह से आप Kashi Yatra Yojane के अंतर्गत अपनी ऐप्लकैशन का स्टैटस चेक कर सकते हो।

Kashi Yatra Yojana Karnataka Helpline Number

  • Helpline No. 080-26709689/080-26706775/080-26702271
टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें
ऑफिशियल वेबसाइट 01यहा क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट 02यहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लीक करें

Karnataka Kashi Yatra Yojana Official website launched

राज्य में हाल ही में शुरू हुई कर्नाटक काशी यात्रा योजना के लिए राज्य सरकार ने अभी-अभी वेबसाइट लॉन्च की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो भी श्रद्धालु काशी यात्रा के लिए जाना चाहते हैं उसके लिए राज्य सरकार ने 2 वेबसाइट निकाली है। दोनों में से कोई भी एक वेबसाइट पर आप आवेदन कर सकते हो। किन्तु अभी तक राज्य सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया निकली नहीं है।

Official Website 01https://itms.kar.nic.in/hrcehome/
Official Website 02https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/

Minister Jolle also announced “Bharat Gaurav” Special Train

ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च करते वक्त धार्मिक बंदोबस्ती हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले ने यह घोषित किया है कि काशी यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए एक नई ट्रेन चालू करवाई जाएगी। इसका नाम है “भारत गौरव” ट्रेन। यह ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे स्थलों पर जाने वाली है। यह सभी स्थल उत्तर प्रदेश में मौजूद है। जीसकी वजह से काशी यात्रा के श्रद्धालुओं को इस ट्रेन का फायदा मिलेगा।

अन्य पढ़े:

FAQs

Que: काशी तीर्थ यात्रा योजना किस राज्य से जुड़ी है?

Ans: कर्नाटक राज्य

Que: कर्नाटक काशी यात्रा योजना मे कितनी सहायता मिलेगी?

Ans: 5000 रुपये पर व्यक्ति

Que: क्या सभी लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा?

Ans: जी नहीं। कर्नाटक राज्य मे रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर 30,000 आवेदन करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा

Que: Purpose of Kashi Yatra Scheme Karnataka?

Ans: इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काशी तीर्थ यात्रा के लिए सहायता करना है।

Que: काशी तीर्थ यात्रा योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स?

Ans: आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि डॉक्युमेंट्स की जरूरत लगेगी।

Que: Kashi Tirth Yatra Yojana Official Website?

Ans: (01) https://itms.kar.nic.in/ (02) https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now