Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana Apply Online 2024 | श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें | आवेदन फॉर्म | Eligibility Criteria | जरूरी दस्तावेज | Application Form PDF | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जब से छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई है तब से वह आमजन के लिए बेहतरीन योजनाओं के साथ-साथ नए नियम लागू कर रहे हैं। ऐसे में मकर संक्रांति के पर्व के नजदीक उन्होंने गरीब परिवार के लोगों को तीर्थ यात्रा का लाभ मुहैया कराने हेतु एक नवीनतम सरकारी योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम श्री रामलला दर्शन योजना है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को अयोध्या में श्री राम मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी निशुल्क कराए जाने का प्रावधान किया है।
छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ष 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन इस योजना के माध्यम से कराने वाली है। यदि आप भी रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या निशुल्क यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इस योजना में आवेदन करने की जरूरत होगी। इसीलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। हम आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर सारी जानकारी से अवगत हो सकेंगे।
श्री रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11 जनवरी के दिन जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते उनके लिए 22 जनवरी से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन निशुल्क कराने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से 22 जनवरी के पश्चात अलग-अलग समूह में श्रद्धालुओं को अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराए जाएंगे। Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana के सफल संचालन हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन मंडल विभाग के अधीन बजट भी निर्धारित किया जाएगा।
Key Points
योजना का नाम | श्री रामलला दर्शन योजना |
एलान किया गया | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा |
कब शुरू होगी | 22 जनवरी, 2024 से |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | गरीब परिवार के लोगो को निशुल्क राम मंदिर की यात्रा करवाना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
Official Website | अभी शुरू नहीं हुई |
ननिहाल छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा राम दरस का उपहार
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 16, 2024
श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु करेंगे अयोध्या दर्शन।
मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के छत्तीसगढ़ में ही यह संभव है। #राम_दरस_बर_जाबो @narendramodi @vishnudsai pic.twitter.com/Q0UFrAjnUy
कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी समिति
सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से प्रत्येक जिले के लाभार्थियों को चयनित किया जाएगा। यदि लाभार्थी दिव्यांग होगा तो उनके साथ परिवार के किसी एक सदस्य को जाने की अनुमति भी दी जाएगी। समिति द्वारा सभी आवेदनों की जांच के पश्चात लाभार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
श्री रामलला के दर्शन के लिए लाभार्थियों को मिलेगी यह सुविधाएं
आपको बता देना चाहते हैं कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आईआरसीटीसी के माध्यम से निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। जहां से भी आईआरसीटीसी की ट्रेन बुक की गई होगी वहां तक लाभार्थियों को पहुंचने की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी। इतना ही नहीं बल्कि यात्रा पूरी होने के पश्चात रेलवे स्टेशन से उनके घर भी लाभार्थियों को फ्री में पहुंचाया जाएगा। इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान खाने-पीने की सुविधा रहने की सुविधा भी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से निशुल्क कराई जाएगी।
Shri Ramlala Darshan Yojana CG की विशेषताएं
- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही यानी की 22 जनवरी से ही छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की जाएगी।
- इस योजना के जरिए 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
- सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई है कि 20000 श्रद्धालुओं को प्रतिवर्ष रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।
- यात्रा के दौरान केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि बनारस के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी निशुल्क कराए जाएंगे।
- Shri Ramlala Darshan Yojana Chhattisgarh की मुख्य विशेषता यह है कि श्रद्धालुओं को आने-जाने के साथ-साथ भोजन और रहने की सुविधा के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं रहेगी।
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह यात्रा कुल 900 किलोमीटर की होने वाली है।
- लाभार्थियों का चयन करने के लिए किसी भी तरह का जाति भेदभाव नहीं किया जाएगा।
- जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने में असमर्थ है तो ऐसे परिवारों को यह योजना काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
- श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना के तहत प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ राम मंदिर दर्शन योजना में पात्रता (Eligibility)
- जो भी नागरिक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होगा केवल उन्हें ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा।
- आवेदक की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी तभी ही पात्र माना जाएगा।
- अभी तक की आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- अभी तक के पास मेडिकल फिट होने का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है।
- यदि आवेदक विकलांग है तो उनके परिवार में से किसी एक सदस्य को उनके साथ जाने की अनुमति दी जाएगी।
आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
यदि आप छत्तीसगढ़ रामलला दर्शन यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन (Shri Ramlala Darshan Yojana Apply Online) करना चाहते हैं तो आपको फिलहाल कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार में अभी ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। किंतु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- योजना के जरिए राम मंदिर अयोध्या के दर्शन करने हेतु सबसे पहले आपको अपने जिले के कलेक्टर ऑफिस पर जाना होगा।
- जहां से आप श्री रामलला दर्शन योजना का आवेदन फार्म अधिकारी से प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदन फार्म प्राप्त होने के पश्चात आपको फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसे ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।
- जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उसकी कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है।
- इस प्रकार से अंत में आपको यह आवेदन फार्म इस कलेक्टर कार्यालय में जमा करना होगा।
- आवेदन फार्म जमा करने के पश्चात गठन की गई समिति के माध्यम से आपके आवेदन की जांच की जाएगी और पात्र होने के पश्चात आपको जानकारी दी जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ा किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया। जैसे ही कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है तुरंत ही हम आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट के जरिए अपडेट देंगे।
होम पेज | KhetiNiDuniya.in |
अन्य सरकारी योजनाएं | Chhattisgarh Sarkari Yojana |
इसे भी पढ़ें:
- मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना
- महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरें?
- कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़
- ग्रामीण आवास न्याय योजना (GANY)
FAQs: Chhattisgarh Ramlala Darshan Yojana
श्री रामलला दर्शन योजना क्या है?
इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से गरीब परिवार के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन निशुल्क कराए जाएंगे। इस योजना के जरिए प्रतिवर्ष 20000 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना की शुरुआत कब होगी?
22 जनवरी, 2024 से
क्या सभी लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे?
जी नहीं