झारखंड हृदय चिकित्सा योजना 2023: रजिस्ट्रेशन व लाभ | Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand

( Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand Registration 2023 | झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता | जरूरी दस्तावेज | हृदय चिकित्सा योजना में होगा मुफ्त इलाज | आवेदन प्रक्रिया | उद्देश्य | Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana details | Heart Surgery Yojana Jharkhand )

Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana 2023: दोस्तों हमारे झारखंड में हृदय रोग से पीड़ित लोगों का मुफ्त में इलाज कराने के लिए झारखंड हृदय चिकित्सा योजना की शुरुआत सरकार द्वारा कर दी गई है। इस मुफ्त ह्रदय चिकित्सा योजना झारखंड के अंतर्गत 4 से 6 नवंबर तक यानी कि 3 दिन तक राज्य के अलग-अलग प्रदेशों में कैंप लगाया जाएगा। जिसमे मुफ्त में ह्रदय रोग की स्क्रीनिंग एवं उनकी जांच की जाएगी और जिसको भी ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें मुफ्त में ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

अगर आप भी झारखंड ह्रदय चिकित्सा योजना 2023 का लाभ उठाकर मुफ्त में इलाज करवाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। आज खेती नी दुनिया के माध्यम से इस योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana Registration Kaise karein?, इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है?, योजना की पात्रता एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand (हृदय चिकित्सा योजना)

Table of Contents

Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand 2023 | हृदय चिकित्सा योजना क्या है

दोस्तों झारखंड राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में 20 अगस्त, 2022 के दिन झारखंड हृदय चिकित्सा योजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सोरेन सरकार द्वारा ह्रदय रोगियों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। 4 से 6 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले कैंप में हृदय रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनको भी अधिक इलाज की जरूरत होगी उन्हें गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 1000 हृदय रोगियों के दर्दी का इलाज प्रतिवर्ष झारखंड राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में किया जाएगा।

दोस्तों Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana की खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को कैंप में स्क्रीनिंग करवाने से लेकर राजकोट और अहमदाबाद में स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए जाने आने का खर्चा और खाने पीने की व्यवस्था झारखंड राज्य सरकार द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए लाभार्थी को एक भी रुपया जेब से देने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत हृदय रोगी का इलाज निशुल्क कराया जाता है। झारखंड राज्य सरकार इन मरीजों को 10 हजार रुपए देगी। ताकि वे ट्रांसपोर्ट एवं खाने पीने की सुविधा कर सके।

किस दिन किन जिलों के कितने मरीजों को मिलेगा लाभ

तिथीजिले का नामलोगों की हुई स्क्रीनिंगऑपरेशन हेतु चयनित लोगों की संख्या
04 नवंबर 2022धनबाद, गुमला, सिमडेगा, रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पश्चिम सिंहभूम और गुमला530159
05 नवंबर 2022देवघर, चतरा, पलामू, गोड्डा, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, कोडरमा, दुमका, गढ़वा और साहेबगंज612139
06 नवंबर 2022हजारीबाग, लोहरदगा, रामगढ़ और खूंटी39895
कुल 24 जिले 1540393

3 माह से लेकर 65 साल तक के लोगो का होगा इलाज

Jharkhand Hriday Rog Chikitsa Yojana के अंतर्गत हृदय रोगियों के क्लिनिकल इन्वेस्टिगेशन, डायग्नोसिस, मेडिसिन, आईसीयू चार्जेस, इंप्लांट सर्जरी आदि के लिए किसी भी प्रकार की फीस मरीजों के पास से नहीं ली जाएगी। झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत राज्य में हर वर्ष 3 महीने से लेकर 18 वर्ष की आयु वाले 500 युवा का इलाज गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ष 18 साल से लेकर 65 वर्ष की आयु वाले 500 मरीजों का इलाज गुजरात के राजकोट में स्थित श्री सत्य साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फ्री में करवाया जाएगा।

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना का उद्देश्य (Heart Surgery Yojana Objective)

झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Hriday Chikitsa Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हृदय रोग से पीड़ित लोगों का मुफ्त में इलाज करवाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की NPS (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा) के अंतर्गत राज्य के हृदय रोगियों के निशुल्क इलाज करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा राज्य में 4 से 6 नवंबर तक कैंप का आयोजन किया गया है। झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत तकरीबन 1500 मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Highlights of Hriday Chikitsa Yojana 2023

🟠 लेख का नाम🟢 Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana details
🟠 योजना का नाम🟢 हृदय चिकित्सा योजना
🟠 शुरु की गई🟢 झारखंड राज्य सरकार द्वारा
🟠 स्वीकृति प्राप्त हुई🟢 20 अगस्त, 2022
🟠 उद्देश्य🟢 प्रदेश के हृदयरोगियों का निशुल्क इलाज करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 झारखंड राज्य के नागरिक
🟠 कैंप का आयोजन🟢 4 से 6 नवंबर तक किया जाएगा
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 –
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

हार्ट सर्जरी योजना झारखंड में 1540 मरीजों की स्क्रीनिंग में 60% से ज्यादा बच्चे

दोस्तों, 4 नवंबर से लेकर 6 नवंबर यानि की तीन दिन में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी। जिसमे 1540 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमे से 393 लोगों को झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत 25 से 30 लोगों के फेज में गुजरात ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। इन 393 लोगों में से 241 लोग 3 माह से लेकर 18 वर्ष की आयु के है यानि की 61.30% बच्चे का ऑपरेशन Jharkhand Hriday Chikitsa Scheme के तहत हार्ट सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेज दीया जाएगा। जब की 152 लोग 18 साल से लेकर 65 वर्ष की आयु के चयनित हुए है। यानि की 38.67% लोग वयस्क है। जिन्हे हार्ट सर्जरी के लिए हृदय रोग चिकित्सा योजना के अंतर्गत राजकोट, गुजरात भेज दीया जाएगा।

Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana के अंतर्गत मरीजों को किस प्रकार से मिलेगा आने जाने का खर्च

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत अब इन चयनित मरीजों को आने वाले समय में ऑपरेशन की तिथि बताई जाएगी। और इन्हे 25 से 30 लोगों के ग्रुप में गुजरात भेज दीया जाएगा। जहा 241 बच्चों को अहमदाबाद सत्य साई अस्पताल में हार्ट सर्जरी के लिए भेजा जाएगा और 152 लोगों को राजकोट में स्थित सत्य साई अस्पताल में भेजा जाएगा। किन्तु मरीजों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा की ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद जब अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज किया जाता है तब उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप अवश्य प्राप्त करनी होगी। इस डिस्चार्ज स्लिप को दिखने से ही झारखंड राज्य सरकार मरीजों को 10,000 रुपए का भुगतान करेगी।

झारखंड ह्रदय रोग चिकित्सा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • Jharkhand Hriday Rog Chikitsa Yojana झारखंड को कैबिनेट बैठक में 20 अगस्त 2022 के दिन मंजूरी प्रदान की है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1000 मरीजों का इलाज जो कि हृदय रोग से पीड़ित है उनका ऑपरेशन निशुल्क करवाया जाएगा।
  • झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत ह्रदय रोग के ऑपरेशन के अलावा डायग्नोसिस मेडिसिन और आईसीयू के चार्जेस, इन प्लांट सर्जरी और ट्रीटमेंट भी निशुल्क करवाई जाएगी।
  • Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand के अंतर्गत 3 माह से लेकर 18 वर्ष की आयु के 500 युवा का ऑपरेशन राजकोट की सत्य साईं हॉस्पिटल में किया जाएगा और 18 वर्ष से लेकर 62 साल के 500 वयस्क का ऑपरेशन अहमदाबाद की सत्य साईं हॉस्पिटल में मुफ्त में करवाया जाएगा।
  • इस योजना के कारण झारखंड राज्य के हृदय रोगियों को बहुत राहत मिलेगी।
  • झारखंड हृदय चिकित्सा योजना की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके अंतर्गत मरीजों को स्क्रीनिंग से लेकर इलाज करवाने तक की संपूर्ण व्यवस्था का इंतजाम राज्य सरकार द्वारा की जाएगी जिसमें मरीजों को खाने पीने की, ट्रांसपोर्ट कि किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है ताकि किसी भी मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना की पात्रता (eligibility)

  • Hriday Chikitsa Yojana का लाभ केवल झारखंड राज्य के नागरिकों को ही मिलेगा। इसलिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदक हृदय रोग से पीड़ित होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 3 माह से लेकर 65 साल के बीच होनी जरूरी है।

Documents Required for Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • हृदय रोग से संबंधित प्रिस्क्रिप्शन रिपोर्ट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया | How to apply for Hriday Chikitsa Yojana

यदि आप झारखंड हृदय चिकित्सा योजना में रजिस्ट्रेशन करके लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जब भी राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है तब आपको वहां पर जाकर वहां मौजूद रजिस्ट्रेशन विभाग में आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana Camp Registration होने के बाद आप की स्क्रीनिंग की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आपको ऑपरेशन के लिए रिफर किया जाएगा। इस प्रकार से झारखंड हृदय चिकित्सा योजना में आवेदन कर सकेंगे।

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना 2023 के बारे में हमने आपको सबसे आसान भाषा में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अगर इसी तरह अन्य सरकारी योजना की जानकारी के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया करके खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। जहां पर आप को झारखंड सरकार की योजना का विकल्प दिखाई देगा वहां से आप सरकारी योजना के बारे में पढ सकते हैं।

हर रोज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

टेलीग्राम चेनलयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुपयहां क्लिक करें
झारखंड की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Hriday Chikitsa Yojana Jharkhand” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs: Hriday Chikitsa Yojana 2023

प्रश्न: झारखंड हृदय चिकित्सा योजना क्या है?

उत्तर: इस योजना को झारखंड राज्य सरकार ने 20 अगस्त 2022 के दिन मंजूरी दे दी गई थी जिसके अंतर्गत प्रदेश के हृदय रोग से पीड़ित लोगों का निशुल्क इलाज करवाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत पहले राज्य में कैंप लगाया जाता है जिसमें ह्रदय रोग से पीड़ित लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जाता है और ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर उन्हें गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद सत्य साईं हॉस्पिटल में रिफर किया जाता है।

प्रश्न: Jharkhand Hriday Chikitsa Yojana का लाभ किन लोगों को प्राप्त होगा?

उत्तर: इस योजना का लाभ राज्य के 3 माह से लेकर 65 साल की आयु वाले लोग जो हृदय रोग से पीड़ित हैं उन्हे लाभ प्रदान किया जाता है।

प्रश्न: Jharkhand Hriday Rog Yojana में कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 1000 लोगो को लाभ मिलेगा।

प्रश्न: हृदय रोग योजना झारखंड में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जब भी राज्य सरकार द्वारा कैंप का आयोजन किया जाता है तब आपको वहां पर जाकर रिसेप्शन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए खेती नी दुनिया के इस लेख को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now