IGSY: पैसे बचाने के चक्कर में ये 3 स्मार्टफोन मत खरीद लेना!

( IGSY – Indira Gandhi Smartphone Yojana Smartphone List 2023 | 10 अगस्त पहले यह लिस्ट जरूर देखें | 3 ऐसे मोबाइल जो आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में नहीं खरीदना चाहिए | IGSY Smartphone List | IGSY Helpline Number )

IGSY Smartphone List 2023: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान के अंतर्गत सभी बहने एवं माताओं को स्मार्टफोन प्राप्त हो रहा है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी देने जा रहे हैं कि आप पैसे बचाने की लालच में कहीं ऐसा स्मार्टफोन मत खरीद लेना जो आपको शुरुआत में तो पैसों का फायदा हो किंतु 6 महीने या फिर 1 साल के पश्चात आपका स्मार्टफोन सही से ना चल सके।

हमारी आपसे यह विनती है कि इस आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको यह तीन स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से मालूम हो सके जिनको आप नहीं खरीदेंगे तो बेहतर होगा। आपको यह भी जानकारी दे देते हैं कि यह लिस्ट हमने हमारे हिसाब से बनाई है फिर भी आखिर का निर्णय आपका ही होगा। तो आइए जान लेते हैं कि कौन से यह स्मार्टफोन है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
IGSY - Indira Gandhi Smartphone Yojana Smartphone List | top 3 smartphone list

IGSY – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान में मोबाइल के लिए मिलते है 6125 रुपए

प्यारी बहने एवं माताए हम सबको यह तो मालूम ही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान के अंतर्गत मोबाइल खरीदने के लिए सरकार ₹6125 सभी महिलाओं को देने वाली है। अब पहली बार में तो हमारा मन यही कहता है कि हम ₹5000 वाला स्मार्टफोन खरीद कर 1100 रुपए बचा सकते हैं। किंतु इस तरह का विचार रखने पर हमें भविष्य में नुकसान हो सकता है। मान लेते हैं कि आपने ₹5000 वाला स्मार्टफोन खरीदा और ₹1000 की बचत करी। किंतु जब यह स्मार्टफोन किसी टेक्निकल खामी के कारण 1 वर्ष के पश्चात नहीं चलेगा तो आपको फिर से दूसरे ₹5000 डाल कर नया स्मार्टफोन खरीदना होगा।

यानी कि आप ₹1000 के चक्कर में ₹5000 खामखा गवा देंगे। इसलिए नीचे दी गई Indira Gandhi Smartphone List जरूर देखें ताकि आपको मालूम हो जाए की हमको यह स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहिए।

IGSY Smartphone List: जिसे आपको नहीं खरीदना चाहिए!

नीचे दी गई स्मार्टफोन योजना की लिस्ट को ध्यान पूर्वक जरूर से पढ़ें।

Indira Gandhi Smartphone List 01: Nokia C12

पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसे आपको खरीदने पर 10 बार सोचना जरूरी है। जिसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे दे रखी है।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामNokia C12
02डिस्प्ले6.3 Inch
03बैक कैमरा8MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM2+2GB
06Memory64GB
07बैटरी3000 mAh
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (2G, 3G, 4G)
10Price₹6125 + ₹174 = ₹6299
11Available OnAmazon

क्यों नहीं खरीदना चाहिए: प्यारी बहना एवं माता है हम आपको बता देना चाहते हैं कि नोकिया कंपनी का यह मॉडल के तहत केवल 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है। यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग इस स्मार्टफोन के तहत करेगी तो आपकी बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चलेगी। इसलिए हमारे हिसाब से तो यह स्मार्टफोन आपको नहीं खरीदना चाहिए।

Indira Gandhi Smartphone List 02: Itel A60s

हमारी इस लिस्ट में आईटेल कंपनी का फोन दूसरे नंबर पर है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामItel A60s
02डिस्प्ले6.6 Inch
03बैक कैमरा8MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM4GB
06Memory128GB
07बैटरी5000 mAh
08SIMDual (2G, 3G, 4G)
09टच स्क्रीनYes
10Price₹6125 + ₹174 = ₹6299
11Available OnAmazon

यह स्मार्टफोन क्यों नहीं खरीदना चाहिए: पहली बार में देखते वक्त तो यही लगता है कि यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए क्योंकि सरकार जो पैसे दे रही है उसमें केवल ₹150 – ₹200 लगाकर ही हम यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। किंतु यदि ब्रांड वैल्यू देखी जाए तो हमारे हिसाब से यह स्मार्टफोन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इतने रुपए में दूसरी कंपनी का अच्छा स्मार्टफोन आप खरीद सकती है। यदि अमेजॉन पर अप इस मोबाइल के रिव्यू भी पढ़ेगी तो वहां पर आपको कैमरा लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन सजेस्ट नहीं किया जाता। फिर भी अंतिम निर्णय आपका ही होगा।

Indira Gandhi Smartphone List 03: Tecno Spark 9

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में स्मार्टफोन लिस्ट के तहत टेक्नो कंपनी का यह स्मार्टफोन हम तीसरे नंबर पर रखते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे दे रखी है।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामTECNO Spark 9
02डिस्प्ले6.6 Inch (Fingerprint & Face Unlock)
03बैक कैमरा13MP
04फ्रंट कैमरा8MP
05RAM4+3GB
06Memory64GB
07बैटरी5000 mAh
08SIMDual (2G, 3G, 4G)
09टच स्क्रीनYes
10Price₹6125 + ₹974 = ₹7099
11Available OnAmazon

यह स्मार्टफोन क्यों नहीं खरीदना चाहिए: अब इस स्मार्टफोन में तो दूसरे नंबर वाले स्मार्टफोन से भी ज्यादा फीचर्स है। फिर भी हमारे हिसाब से यह क्यों नहीं खरीदना चाहिए तो फिर से हम आपको यही बात बोलेंगे कि ब्रांड वैल्यू के हिसाब से इस स्मार्टफोन को नहीं खरीदना चाहिए।

Very Important: अब आपके मन में यह प्रश्न होता होगा कि हम इन स्मार्टफोन को ना खरीदें तो दूसरे ऐसे कौन से स्मार्टफोन है जिसे हमें खरीदने पर ध्यान देना चाहिए। तो प्यारी बहनों आप इस लिंक IGSY Top 5 Smartphone List पर जाकर यह देख सकती है कि आपके बजट में यह ऐसे स्मार्टफोन है जिसे आपको खरीदने पर ध्यान देना चाहिए।

Conclusion

प्यारी बहना हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए टॉप 3 ऐसे स्मार्टफोन जिसे आप को खरीदने से पहले 10 बार सोचना चाहिए उसकी जानकारी दी है। यदि आप इस तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जा सकती है जहां पर आपको गवर्नमेंट योजना के क्षेत्र में सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

होम पेजयहां क्लिक करें
Indira Gandhi Smartphone Yojana Listयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

Disclaimer: बहनों यह जो स्मार्टफोन की लिस्ट दी गई है वह हमने हमारे हिसाब से ही स्मार्टफोन रिव्यू करके दी है। हमें या फिर हमारी टीम को किसी भी स्मार्ट फोन मॉडल या फिर स्मार्टफोन कंपनी से किसी भी तरह की शिकायत या दुश्मनी नहीं है। इसीलिए जब अभी आप 10 अगस्त के दिन स्मार्टफोन सिलेक्ट करें तब आप अपने हिसाब से सिलेक्ट करें।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now