IGSY: टॉप 5 स्मार्टफोन जिसे आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में लेना चाहिए

( IGSY Smartphone List 2023 | Top 5 Smartphone for Indira Gandhi Smartphone Yojana | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए टॉप 5 स्मार्टफोन लिस्ट देखें | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता | List | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के बजट में स्मार्टफोन की लिस्ट )

IGSY Rajasthan: प्यारी बहनें एवं माताएं, हम सबको मालूम है कि आने वाली 10 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की सरकार द्वारा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला है। सरकार ने यह भी फैसला सुनाया है कि पात्र महिलाओं को डायरेक्ट स्मार्टफोन की जगह पर नकद पैसे दिए जाएंगे जिससे वह अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को खरीद सके। अब बहनों एवं माताओं यह आपके ऊपर निर्भर रहेगा कि आपको कौन सी कंपनी का और कैसे फीचर वाला स्मार्टफोन लेना है।

तो आइए आगे इस आर्टिकल में जानते हैं कि आपके लिए कौन से टॉप 5 स्मार्टफोन है जिसकी और आपको देखना चाहिए। ताकि आप भी अच्छा मोबाईल प्राप्त कर उसका सही से उपयोग कर सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
IGSY Smartphone List | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Top 5 Smartphone (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना)

IGSY – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में मोबाइल के लिए कितने रुपए मिलेंगे?

अब यह बात तो साफ है कि सरकार आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन की जगह पर नकद पैसे देने वाली है। जो आपके ई वॉलेट खाते में 10 अगस्त से योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविर में जमा करेगी। हम आपको बता दें की सरकार हर एक पात्र लाभार्थी को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6125 रुपए उनके e-wallet खाते में ट्रांसफर करने वाली है। इससे अतिरिक्त 675 रुपये भी सरकार की ओर से आपके इ वोलेट खाते में जमा किए जाएंगे। जो कि इंटरनेट डाटा के रिचार्ज के लिए होंगे।

अब प्यारी बहना, यदि आपको स्मार्टफोन खरीदना ही है तो आपको इस बजट के अनुसार स्मार्टफोन खरीदना होगा। यदि आप इस बजट में अपनी ओर से कुछ पैसे जोड़कर अधिक पैसों वाला मोबाइल खरीदना चाहती है तो आप इसके लिए भी पूरी तरह से आजाद है। आइए हम आपको इस बजट के अनुसार आपको कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए उसकी जानकारी से अवगत कराते हैं।

Indira Gandhi Smartphone Yojana: Top 5 Mobile List IGSY

आपके बजट के अनुसार कौन सा मोबाइल लेना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दे रखी है।

IGSY Mobile List 05: Motorola

हम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में बजट के अनुरूप मोटोरोला कंपनी के इस मोबाइल फोन को हम पांचवें नंबर पर रखते हैं। जिसकी पूरी डिटेल नीचे दिए गए टेबल से आपको प्राप्त हो जाएगी।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामMotorola E13
02डिस्प्ले6.5 Inch
03बैक कैमरा13MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM2GB
06Memory64GB
07बैटरी5000 mAh (10W Charger) (Type C Cable)
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (4G)
10Price₹6125 + ₹374 = ₹6499
11Available OnFlipkart

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अब इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा वार्षिक प्रीमियम। जानिए क्या है पूरी खबर!

IGSY Mobile List 04: Realme

हम अपनी इस मोबाइल की लिस्ट में रियल मी (Real Me) कंपनी के स्मार्टफोन को चौथे नंबर पर रखते हैं जिसकी पूरी डिटेल नीचे टेबल में दे रखी है।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामRealme Narzo 50i
02डिस्प्ले6.5 Inch
03बैक कैमरा8MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM2GB
06Memory32GB
07बैटरी5000 mAh
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (4G)
10Price₹6125 + ₹474 = ₹6599
11Available OnAmazon

IGSY Mobile List 03: Redmi

हम इस वेबसाईट की मोबाइल लिस्ट में रेडमी कंपनी के इस मॉडल को तीसरे स्थान पर रखते है। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त हो जाएगी।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामRedmi A2
02डिस्प्ले6.52 Inch
03बैक कैमरा8MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM2GB
06Memory32GB
07बैटरी5000 mAh
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (4G)
10Price₹6125 + ₹174 = ₹6299
11Available OnAmazon

यदि आपको इंदिरा गांधी निशुल्क मोबाईल योजना में मिलने वाला स्मार्टफोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा।

IGSY Mobile List 02: Vivo Mobile

इंदिरा गांधी मोबाइल योजना लिस्ट के तहत हम विवो कंपनी के फोन को दूसरे नंबर पर रखते हैं। Vivo Y71 मोबाईल के फीचर्स नीचे टेबल में लिस्ट किए हुए है। जिसे आप जरूर पढिए।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामVivo Y71
02डिस्प्ले6 Inch
03बैक कैमरा13MP
04फ्रंट कैमरा5MP
05RAM3GB
06Memory16GB
07बैटरी3260 mAh
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (4G)
10Price₹6125 + ₹694 = ₹6819
11Available OnAmazon

भारत सरकार महिलाओ को पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत योजना में खाता खुलवाने पर 7.5% का ब्याज दे रही है।

IGSY Mobile List 01: Oppo Mobile

Indira Gandhi Smartphone Yojana List (IGSY List) में हम Oppo कंपनी के इस मोबाइल को पहले नंबर पर रखते हैं। Oppo F5 Features नीचे दे रखे है।

क्रमांकफीचर्सस्पेसिफिकेशन
01मॉडल का नामOppo F5
02डिस्प्ले6 Inch
03बैक कैमरा16MP
04फ्रंट कैमरा20MP
05RAM4GB
06Memory32GB
07बैटरी3200 mAh
08SIMDual
09टच स्क्रीनYes (4G)
10Price₹6125 + ₹1874 = ₹7999
11Available OnAmazon

Conclusion

प्यारी बहनों एवं माताओं, हमने आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली मोबाइल के बदले में धनराशि से मिलते जुलते स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी। आप इन 5 स्मार्टफोन में से किसी एक को चुन सकती है या फिर इसके अलावा भी किसी और स्मार्टफोन को चुन सकती है। आपको कौन सा मोबाइल लेना है उसका चयन करने में आप पूरे तरीके से स्वतंत्र है। हमने तो आपको केवल मोबाइल सिलेक्शन में सहायता करने के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी है। यदि आप इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट देखना चाहती है तो इस लिंक के जरिए देख सकती है।

होम पेजयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: IGSY Top 5 Smartphone List 2023

प्रश्न: राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में कौन स्मार्टफोन लेना चाहिए?

उत्तर: इसका निर्णय आपके बजट पर निर्भर रखता है। फिर भी आप इस आर्टिकल में दिए गए मॉडल को देख सकते हैं।

प्रश्न: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में कोन सी कंपनी का मोबाइल मिलेगा?

उत्तर: आपको जिस भी कंपनी का मोबाइल चाहिए वह मिल सकता है।

प्रश्न: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana में मोबाइल के साथ और क्या चीजे भी आएगी?

उत्तर: USB Cable, Charger और मोबाइल का बैक कवर (प्लास्टिक)

प्रश्न: क्या फ्री मोबाईल योजना में वोडाफ़ोन का सिम कार्ड मिल सकता है?

उत्तर: जी हा बिलकुल

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now