मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023: ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें (Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana)

( Bihar Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana 2023 online apply Registration | मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना पंजीकरण | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज की सूची | अनुदान राशि )

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में मत्स्य पालन का व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान मत्स्य पालन व्यवसाय के लिए तालाब का निर्माण करेगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा 70% अनुदान दिया जाएगा। Bihar Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana 2023 के तहत राज्य सरकार ने चौर जल क्षेत्र में पड़ी बंजर जमीन पर तालाब बनाने के लिए किसानों को जानकारी दी है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जाएगा।

अगर आप बिहार राज्य के निवासी है साथ ही में मत्स्य पालन करते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। आज हम आपको इस लेख Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana

खास सुचना: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

Bihar Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana 2023

बिहार मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना को शुरू करने पर चौर जल क्षेत्र में मौजूद बेकार जमीन किसानों को मछली पालन का व्यवसाय करने पर तालाब बनाने के लिए दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 70% तक संबंधित विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य ना ही केवल मछली पालन को बढ़ाने में है बल्कि इनके साथ साथ कृषि बागवानी व कृषि वानिकी को भी बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। किंतु फिलहाल मत्स्य विभाग द्वारा केवल पशु एवं मच्छी पालन को ही इस योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है।

Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के अंतर्गत 50 हेक्टेयर भूमि में तालाब बनाया जाएगा जिसके अंतर्गत राज्य सरकार 2.48 करोड़ रुपए का अनुदान किसानों को देने वाली है। बिहार समेकित चौर विकास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने तीन प्रकार के मॉडल तैयार किए हैं। जिसमें एक हेक्टेयर भूमि में एक तालाब, दो तालाब और चार तालाब का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अनुदानित राशि किसान की जाति पर निर्भर रहेगी।

मुख्यमंत्री समेकित चोर विकास योजना का उद्देश्य

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देना है। इसीलिए राज्य सरकार मत्स्य पालन करते किसानों को तालाब बनाने पर 70% तक अनुदान देने जा रही है। क्योंकि बिहार राज्य में ज्यादातर मछली की आयात आंध्र प्रदेश राज्य से की जाती है। मछली की इस आयात को कम करने के लिए Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana 2023 को राज्य सरकार ने शुरू किया है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में प्रति वर्ष 21 हजार मैट्रिक टन मछली की जरूरत पड़ती है किंतु मछली का कुल उत्पादन राज्य में मात्र 15 हजार मेट्रिक टन ही किया जाता है।

Highlights of Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
🟠 योजना शुरु की गई🟢 बिहार राज्य सरकार द्वारा
🟠 योजना संचालित विभाग🟢 पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार
🟠 योजना का उद्देश्य🟢 राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देना
🟠 योजना के लाभार्थी🟢 मच्छी पालन से जुड़े किसान
🟠 योजना के अंतर्गत अनुदान🟢 70%
🟠 योजना का प्रकार🟢 राज्य स्तरीय योजना
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 http://fisheries.bihar.gov.in/Default.aspx
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana Bihar के आवेदन से जुड़ी जरूरी तिथियां

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आपको यह महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानना जरूरी है।

🔥 सूचना जारी होने की तारीख🔥 9 सितंबर 2022
🔥 योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख🔥 18 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री समेकित चोर विकास योजना के लाभ एवं विशेषताए

  • मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना बिहार के कारण राज्य में मच्छी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को मच्छी पालन के लिए तालाब बनाने पर सरकार द्वारा 70% तक अनुदान दिया जाएगा।
  • जिनका विवरण किया जाए तो अन्य वर्ग के किसानों को 50%, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं बैकवर्ड क्लास को 70% और उद्यमी आधारित लाभार्थियों को 30% अनुदान दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त Samekit Chaur Vikas Yojana के अंतर्गत एक हेक्टेयर में एक तालाब बनाने के लिए 9.69 लाख, एक हेक्टेयर में 2 तालाब का निर्माण करने के लिए 8.80 लाख और एक हेक्टेयर में चार तालाब बनाने के लिए 7.32 लाख की आवश्यकता रहेगी।
  • इसके अनुरूप अगर आप अनुसूचित जाति के किसान हो आपको 70% और अन्य वर्ग किसानों को उसके अनुरूप एक दो या चार तालाब बनाने के लिए 50% अनुदान राज्य सरकार की तरफ से मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में मछली की संख्या बढ़ने के कारण आयात नहीं करनी पड़ेगी।
  • इस योजना के कारण राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पीएम प्रणाम योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना

योजना के तहत लाभार्थी की पात्रता (eligibility criteria)

  • बिहार मुख्यमंत्री समिति चौर विकास योजना में आवेदन करने वाला आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत आप समूह में भी आवेदन कर सकते हो।
  • अगर आप समूह में आवेदन करना चाहते हो तो आपके समूह में कम से कम पांच लोग होना आवश्यक है।

Bihar Samekit Chaur Vikas Yojana में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूस्वामित्व प्रमाण पत्र
  • लीज एकरार
  • GST Number
  • PAN Card
  • आवेदन वर्ष से पिछले 3 वर्ष का आयकर रिटर्न
  • आवेदनकर्ता के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • उद्यमी लाभुको के द्वारा स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना बिहार में आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको ऑफिसयल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: जहां आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।

Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana online apply

स्टेप 3: जिसमें आपको मत्स्य योजनाओं हेतु आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे। पहला ऑप्शन पंजीकरण करने हेतु और दूसरा ऑप्शन पंजीकृत किसानों को लॉग इन करने के लिए होगा।

  • अगर आपने पंजीकरण नहीं किया है तो आपको पहला ऑप्शन चुनना होगा।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें पंजीकरण फॉर्म दिया जाएगा।
  • इस पंजीकरण फॉर्म को भरकर आप इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना आवेदन फॉर्म

स्टेप 5: पंजीकरण करने के बाद आपके पास आईडी और पासवर्ड होगा जिनकी मदद से आप दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट करके लॉग इन करना होगा।

इस तरह से आप Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana Bihar के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
पंजीकरण करने के लिएयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़े:

FAQs: Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana in Hindi

प्रश्न: मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना किस राज्य से जुड़ी है?

उतर: बिहार

प्रश्न: मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना बिहार का उद्देश्य क्या है?

उतर: राज्य में मत्स्य पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आर्थिक अनुदान प्रदान करना।

प्रश्न: Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के अंतर्गत कितना अनुदान मिलता है?

उतर: इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग अनुदान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता है जो कि 70% तक मिलता है। किसानों को मिलने वाली अनुदानित राशि के लिए वर्ग का विवरण इस लेख में दिया गया है।

प्रश्न: Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

उतर: ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now