न्यू स्वर्णिमा योजना 2023: ऐसे मिलेगा महिलाओ को लोन | New Swarnima Scheme Apply Online in Hindi

( New Swarnima Scheme Apply Online 2023 | नई स्वर्णिमा योजना | New Swarnima Scheme for Women in Hindi | Objective | हेल्पलाइन नंबर | Official Website | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | न्यू स्वर्णिमा लोन योजना | पात्रता एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट्स )

New Swarnima Scheme for Women 2023: दोस्तों भारत सरकार देश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ी करने के लिए यानी कि आत्म निर्भर करने के लिए तरह-तरह की नई सरकारी स्कीम लागू कर रही है। जिसका फायदा उठाकर देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है। आज ऐसी ही एक सरकारी योजना जिसका नाम न्यू स्वर्णिमा योजना है जिसकी पूरी जानकारी आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देने जा रहे हैं।

जैसे कि New Swarnima Scheme Apply Online कैसे करें?, पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे? और स्वर्णिमा लोन पर कितना ब्याज लगेगा? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है की कृपया करके इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठाकर अपने लिए व्यवसाय शुरू कर सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
New Swarnima Scheme Apply Online in Hindi | नई स्वर्णिमा योजना क्या है?

नई स्वर्णिमा योजना क्या है? (New Swarnima Scheme for Women in Hindi 2023)

दोस्तों न्यू स्वर्णिमा योजना को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से चलाया गया है। जिसके अंतर्गत NSFDC (National Scheduled Castes Finance and Development Corporation) के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ₹200000 तक का लोन कम ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एकमुश्त लोन का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़ी एक्टिविटी कर सकें। हम आपको बता देना चाहते हैं कि New Swarnima Scheme 2023 के अंतर्गत स्वर्णिमा लोन के लिए महिलाओं को केवल 5% ब्याज का वार्षिक भुगतान ही करना होता है।

नई स्वर्णिमा योजना के अंतर्गत केवल पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को ही लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि महिला ₹200000 का लोन इस योजना के माध्यम से प्राप्त करती है तो उसका भुगतान आपको अधिकतम 8 वर्षो के अंदर करना अनिवार्य है।

Quick Look – नई स्वर्णिमा योजना 2023

🟠 योजना का नाम🟢 New Swarnima Scheme
🟠 शुरू की गई🟢 भारत सरकार की ओर से
🟠 विभाग🟢 सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
🟠 वर्ष🟢 2023
🟠 उद्देश्य🟢 महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना
🟠 लाभार्थी🟢 पिछड़े वर्ग की महिलाएं
🟠 आवेदन प्रोसेस🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट🟢 https://nsfdc.nic.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

New Swarnima Scheme का उद्देश्य (Objective)

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई न्यू स्वर्णिमा योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है पिछड़े वर्ग की महिलाओं को कम ब्याज दरों पर लोन की सुविधा प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जाए। क्योंकि महिलाओं को जब कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध होगी तो वह आसानी से ऋण का फायदा उठाकर अपने लिए स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। और अपने के साथ साथ परिवार की आर्थिक परिस्थिति में भी सुधार ला पाएगी।

New Swarnima Loan Scheme Details

क्रमांकलोन का विवरणलाभ
01Swarnima Loan Amount2 लाख रुपए
02Swarnima Loan Interest Rate5% वार्षिक
03Swarnima Loan Repayment Plan8 वर्ष

New Swarnima Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ देश की सभी पिछड़े वर्ग की महिलाओं को मिलेगा।
  • पात्र महिलाओं को ₹200000 का लोन व्यवसाय के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • इस लोन पर केवल 5% सालाना ब्याज दर का भुगतान ही करना होगा।
  • इस योजना का लाभ उठाकर पिछड़े वर्ग की महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगी।
  • आपके द्वारा जितना भी ऋण इस New Swarnima Loan Scheme के माध्यम से लिया गया है उसका भुगतान के लिए आपको 8 वर्ष का लंबित समय दिया जाएगा।
  • जिन महिलाओं के पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं है वह 2 लाख का लोन न्यू स्वर्णिमा योजना से उठाकर व्यवसाय शुरू कर सकती है।

New Swarnima Yojana की पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलने योग्य होगा।
  • इसमें भी जो महिलाएं पिछड़े वर्ग की है उन्हे ही इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा। जैसे की
    • Schedule Caste
    • Schedule Tribes
    • OBC
    • EWS
  • अभी तक महिला की आयु 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
  • योजना के अंतर्गत केवल वही महिलाएं लोन का लाभ उठा सकेगी जिसके परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से अधिक नहीं होगी।
  • आवेदक महिला एंटरप्रेन्योर (उद्यमी) होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

New Swarnima Scheme Online Application के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदक महिला का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

New Swarnima Scheme Apply Online 2023

दोस्तों यदि आप न्यू स्वर्णिमा स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार ने इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक शुरू नहीं की है। आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी सरकार द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाएगी तुरंत ही हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान करेंगे। किंतु आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन तो कर ही सकती है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दे रखी है।

New Swarnima Yojana ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (NBCFDC Loan Application Process)

  • सबसे पहले आपको योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुनी गई SCA (State Channelising Agencies) ऑफिस पर जाना होगा।
  • यदि आपको SCA ऑफिस का पता नहीं मालूम है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी ऑफिस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वहां पर विजिट करके आपको New Swarnima Scheme Application Form प्राप्त कर लेना होगा।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • उसके पश्चात आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी अटैच कर देना है।
  • आपका एप्लीकेशन फॉर जब पूरी तरह से कंप्लीट हो जाए उसके पश्चात आपने जहां से प्राप्त किया था उसी कार्यालय में जमा करा देना है।
  • उसके बाद आपके आवेदन की पुष्टि की जाएगी उसी के पश्चात आपको योजना के अंतर्गत लोन उपलब्ध करवाई जाएगी।

NSFDC Contact Details

  • Address: National Scheduled Castes Finance and Development Corporation, 14th floor scope minar, core 1 and 2, North Tower, Laxmi Nagar District Centre, Laxmi Nagar, Delhi-110092.
  • Phone: 91-11-22054391-92/ 94-96
  • Email: [email protected]
होम पेजयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी जरूर पढ़ें:

FAQs: New Swarnima Loan Scheme 2023

प्रश्न: न्यू स्वर्णिमा योजना के तहत कितनी लोन मिलती है?

उत्तर: 2 लाख रुपए

प्रश्न: New Swarnima Scheme के तहत किसे लोन मिलती है?

उत्तर: देश की पिछड़े वर्ग की उद्यमी महिलाओ को जिनकी सालाना आय 3 लाख से कम हो उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलता है।

प्रश्न: New Swarnima Yojana के तहत interest rate कितना होता है?

उत्तर: 5% वार्षिक

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now