उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना क्या है 2023: लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता | Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand in Hindi

( Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand Registration 2023 | उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना की पात्रता | रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना क्या है | आवेदन प्रक्रिया | Official Website | Helpline number | उत्तराखंड में रेशम कीट बीमा कैसे निकालें | Resham Kit Fasal Bima Yojana)

Resham Keet Bima Scheme in Hindi 2023: दोस्तों हमें अच्छी तरह से मालूम है कि किसानों को कुदरती आपदाओं की वजह से पूरी सीजन का लॉस उठाना पड़ता है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। किंतु अब उत्तराखंड राज्य सरकार ने रेशम की खेती कर रहे किसानों को भी बीमा प्रदान करने हेतु एक नई सरकारी योजना की पहल की है। जिसका नाम रेशम कीट बीमा योजना है। Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand के अंतर्गत रेशम की खेती कर रहे किसानों को भी इंश्योरेंस यानी कि बीमा प्रदान किया जाएगा।

किसान भाइयों अगर आप उत्तराखंड के निवासी है और रेशम की खेती कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर सही लेख पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना (Insurance Scheme for Sericulturists) के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो हमारे साथ आप अंत तक बने रहे। ताकि आप भी बीमा का लाभ उठा सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand in Hindi | उत्तराखंड में रेशम कीट बीमा क्लेम कैसे करें?
Resham Keet Fasal Bima Yojana

रेशम कीट बीमा योजना क्या है? (Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand in Hindi)

किसान भाई आपको बताते चलें तो रेशम कीट बीमा योजना की शुरुआत 9 मार्च के दिन देहरादून के एक निजी होटल में रेशम निदेशालय एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा शुरू की गई है। जिसका एकमात्र मकसद कुदरती आपदाओं की वजह से किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें बीमा प्रदान करना है। Uttarakhand Resham Keet Bima Yojana (Insurance Scheme for Sericulturists) के अंतर्गत फिलहाल यह योजना उत्तराखंड के 4 जनपदों में शुरू की गई है जिसके नाम हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल है। अगर यह 4 जिलों में रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना सफल होती है तो इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Resham Keet Bima Yojana के अंतर्गत प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह बताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु रेशम कीट बीमा का प्रीमियम खुद वहन करेगी। उन्होंने आगे में बताया कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा भुगतान नहीं मिल पाता क्योंकि प्राकृतिक कारणों से उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में रेशम की खेती कर रहे किसानों को यह रेशम कीट बीमा योजना लाभ पहुंचाएगी।

Quick Look – Resham Keet Saral Krishi Bima Yojana 2023

योजना का नामResham Keet Bima Yojana
शुरू की गईरेशम निदेशालय एवं भारतीय कृषि बीमा कम्पनी द्वारा
कब शुरू हुई9 मार्च, 2023 के दिन
राज्यउत्तराखंड
उद्देश्यरेशम की खेती कर रहे किसानों को फसल का बीमा प्रदान करना
लाभार्थीउत्तराखंड के किसान भाई
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही शुरू होगी
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Uttarakhand Rojgar Panjikaran

रेशम कीट बीमा योजना का उद्देश्य (Objective)

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही रेशम कीट बीमा योजना का उद्देश्य रेशम की खेती कर रहे किसानों को प्राकृतिक कारणों की वजह से बर्बाद हो रहे फसल के लिए बीमा प्रदान करना है। ताकि उत्तराखंड राज्य में सिल्क यानी कि रेशम का उत्पादन बढ़ाया जा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड के 4 जिलों के 200 से ज्यादा रेशम की खेती कर रहें किसानों को बीमा प्रदान किया जाएगा। योजना इन चार जिलों में सफल होने के पश्चात पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य

दोस्तों हमने आपको पहले ही बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तो चल ही रही है लेकिन वह योजना केवल सामान्य कृषकों को ही लाभ पहुंचा रही है। जबकि रेशम की खेती कर रहे किसानों को बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए शुरू की गई रेशम कीट बीमा योजना उत्तराखंड के किसानों को लाभ पहुंचाएगी। इस तरह की योजना की पहल सबसे पहले उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा की गई है। उत्तराखंड राज्य सरकार का मानना है कि Resham Kit Bima Yojana के कारण प्रदेश में रेशम का उत्पादन बढ़ जाएगा।

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना के कारण प्रदेश के 12 हजार परिवारों को जो रेशम की खेती से जुड़े हैं उन्हें बीमा (Insurance) का लाभ मिलने वाला है। उत्तराखंड राज्य में 6000 स्टैक होल्डर्स द्वारा पिछले वर्ष 300 मेट्रिक टन रेशम का उत्पादन किया गया था। किंतु अब रेशम कीट बीमा योजना (Insurance Scheme for Sericulturists) के कारण बीमा प्राप्त होते ही रेशम की खेती कर रहे किसानों को कुदरती आपदाओं का नुकसान नहीं सहना पड़ेगा।

रेशम कीट बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

  • दोस्तों उत्तराखंड में रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना शुरू होने से रेशम की खेती कर रहे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से डरने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • रेशम कीट बीमा योजना के तहत रेशम की खेती कर रहे सभी किसानों को फसल बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • गणेश जोशी ने बताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य सरकार सभी रेशम के किसानों का इंश्योरेंस यानी कि प्रीमियम का भुगतान खुद करेंगी।
  • Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand फिलहाल प्रदेश के 4 जनपदों में शुरू किया गया है जिसका नाम हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून है।
  • इन 4 जनपदों के कुल 250 रेशम की खेती कर रहे किसानों को बीमा (Insurance Scheme for Sericulturists) प्रदान किया जाएगा।
  • फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट पर चलाया जा रहा है किंतु जब इस योजना का विस्तार पूरे उत्तराखंड में किया जाएगा तब प्रदेश के लगभग 12000 परिवार जो रेशम की खेती से जुड़े हैं उन्हें रेशम कीट बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
  • Resham Keet Saral Krishi Bima Yojana Uttarakhand 2023 के कारण किसानों को अब प्राकृतिक कारणों से हो रही फसल बर्बादी से चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

लखपति दीदी योजना

Resham Keet Fasal Bima Yojana की पात्रता

  • रेशम कीट फसल बीमा योजना उत्तराखंड के अंतर्गत केवल प्रदेश के किसानों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक किसान अगर रेशम की खेती कर रहा होगा तब ही वह इस योजना के तहत बीमा प्राप्त करने के लिए पात्र होगा।
  • अगर प्राकृतिक कारणों की वजह से ही फसल की बर्बादी हुई है तब ही इस योजना के तहत आपको रेशम कीट फसल बीमा का लाभ प्राप्त होगा।

Resham Kit Bima Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज के तौर पर खसरा पेपर
  • प्राकृतिक कारणों से हुई बर्बादी का पुख्ता सबूत
  • आपके क्षेत्र का प्रधान, सरपंच या फिर पटवारी का दस्तखत (सही में नुकसान हुआ है या नहीं लेटर पर)
  • आवेदक का बैंक खाता
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

उत्तराखंड में रेशम कीट बीमा क्लेम कैसे करें? (Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand Online Apply)

जो भी रेशम की खेती कर रहे किसान भाई रेशम कीट फसल बीमा क्लेम करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरल कृषि बीमा और भारतीय इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इस योजना की शुरूआत हाल ही में की गई है। इसलिए अभी इस योजना के तहत रेशम कीट बीमा क्लेम करने की जानकारी राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं की गई। किंतु आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी राज्य सरकार द्वारा रेशम कीट फसल बीमा क्लेम करने की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी उसी वक्त हम आपको स्टेप बाय स्टेप बीमा क्लेम करने की जानकारी इसी लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।

सबसे पहले बीमा क्लेम करने की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना सच या जूठ?

Uttarakhand Resham Keet Fasal Bima Yojana Helpline Number

दोस्तों इस योजना की शुरूआत हाल ही में होने के कारण इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर या फिर टोल फ्री नंबर की शुरुआत नहीं की गई। किंतु जब भी राज्य सरकार द्वारा आने वाले समय में रेशम की खेती कर रहे किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा जारी की जाएगी उसी वक्त हम आपको इस लेख के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर प्रदान करेंगे।

Resham Keet Bima Yojana Online Apply 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफ़ार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
उत्तराखंड की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FAQs: Resham Keet Fasal Bima Yojana

प्रश्न: रेशम कीट बीमा योजना कहा शुरु हुई?

उत्तर: उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई है।

प्रश्न: Resham Keet Fasal Bima Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को उत्तराखंड के सरल कृषि बीमा और भारतीय इंश्योरेंस कंपनी द्वारा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत रेशम की खेती कर रहे किसानों को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है।

प्रश्न: रेशम कीट बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: इस योजना की शुरुआत 9 मार्च, 2023 के दिन की गई।

प्रश्न: Resham Keet Bima Yojana Uttarakhand के तहत कितनी प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है?

उत्तर: इस योजना के रहा प्रीमियम राशि के भुगतान के बारे में राज्य सरकार द्वारा अभी तक नोटिफिकेशन जारी नही हुई।

प्रश्न: Resham Keet Saral Krishi Bima की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: इस योजना के तहत फिलहाल official website को शुरू नहीं किया गया। किंतु जब भी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया जाएगा। तब हम आपको इसी लेख के माध्यम से अपडेट प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now