महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना: ऐसे मिलेगा वारकरियों को 5 लाख का बीमा | Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Online Apply in Hindi

( Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Online Apply in Hindi Maharashtra 2023 | विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी छत्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | List | Eligibility Criteria | लाभ एवं विशेषताएं | जरूरी कागदपत्रे | Kya hai | Official Website | हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री) | Application Process )

Vitthal Rukmini Warkari Bima Chhatra Yojana Application 2023: हम अच्छी तरह से जानते हैं की अषाढ़ी वारी के दौरान कई सारे वारकरि सोलापुर के पंढरपुर में एकत्र होते हैं। इस दौरान बहुत भीड़ होने की वजह से कई लोगों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है। या फिर किसी हादसे की वजह से उन लोगों को स्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ता है। इन सभी मुसीबतों में इजाफा देने हेतु महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वारकरियों के लिए एक नई बीमा योजना शुरू की है। इस योजना का नाम विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना है। जिसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपए का बीमा मिलेगा।

तो आइए जानते है की असल में Vitthal Rukmini Warkari Bima Chhatra Yojana Kya hai, How to Claim Insurance?, लाभ एवं विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, Online Registration Kaise Kare? आदि। किंतु हमारा आपसे निवेदन है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप पूरी जानकारी से अवगत हो सकें। और योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Online Apply in Hindi | महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना

Table of Contents

विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना क्या है? (Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana in Hindi 2023)

दोस्तों हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा वारकरियों को सरकारी खर्चे पर बीमा देने के लिए इस Vitthal Rukmini Warkari Bima Chhatra Yojana Maharashtra की घोषणा की गई है। जिसके अंतर्गत अषाढ़ी वारी के दौरान जो भी श्रद्धालु आ रहे होते हैं उन्हें उनके जीवन का बीमा प्राप्त हो सके। यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बतलाना चाहते हैं कि यह विट्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छात्र योजना जब से वारी शुरू होगी तब से लेकर 30 दिन के भीतर वारकरियों को यदि कोई नुकसान होता है तो उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने इंश्योरेंस कंपनी को 2 करोड़ 70 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने जिस इंश्योरेंस कंपनी को भुगतान किया है उसका नाम IFFCO Tokyo General Insurance Company Limited है। अब यह कंपनी ही 15 लाख वारकरियों को बीमा प्रदान करेगी।

Quick Look – Vitthal Rukmini Warkari Bima Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना
🟠 शुरू की गई🟢 सीएम एकनाथ शिंदे जी द्वारा
🟠 कब घोषणा हुई🟢 21 जून, 2023
🟠 राज्य🟢 महाराष्ट्र
🟠 उद्देश्य🟢 वारकरियों को बीमा प्रदान करना
🟠 Insurance Amount 🟢 5 लाख रुपए (मृत्यु होने पर)
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियो
🟠 आवेदन प्रोसेस 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट 🟢 जल्द शुरू होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र विठ्ठल वारकरी बीमा योजना का उद्देश्य (Objective)

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई विट्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि अषाढ़ी वारी के दौरान जिन भी वारकरियों को किसी हादसे की वजह से स्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ रहा है या फिर किसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं या फिर किसी हादसे की वजह से मृत्यु को प्राप्त होते हैं तो उन लोगों को या फिर उनके परिवारों को बीमा प्रदान करना है। ताकि यदि बीमारी की स्थिति में वह अपना इलाज कर सके और मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

Maharashtra Vithhal Warkari Bima Yojana Amount (बीमा राशि का विवरण)

दोस्तों, वारकरियों को हो रहे अलग-अलग नुकसान पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से अलग-अलग बीमा प्रदान किया गया है। नीचे दिए गए टेबल से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकोगे की आपको किस परिस्थिति में कितना बीमा प्राप्त होगा।

क्रमांकनुकसान का विवरणबीमा राशि (Insurance Amount)
01मृत्यु होने पर5 लाख रुपए
02स्थाई विकलांगता 1 लाख रुपए
03आंशिक विकलांगता50 हजार रुपए
04बीमार होने पर 35 हजार रुपए

Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Maharashtra के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

  • विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना शुरू होने से अब अषाढ़ी वारी के दौरान वारकरियो को चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यदि उन्हें कोई भी नुकसान होता है तो सरकार की ओर से बीमा का लाभ दिया जाएगा।
  • आपको बता देना चाहते है की इस बीमा योजना का लाभ अषाढ़ी वारी के दौरान ही नुकसान होने पर मिलेगा।
  • यानी की वारी शुरू होने से 30 दिनों के भीतर वारी में शामिल होने वालो को नुकसान होने पर ही Maharashtra Vitthal Rukmini Warkari Bima Chhatra Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • यह वारकरी बीमा योजना के तहत मृत्यु की स्थिति में 5 लाख रुपए, स्थाई और आंशिक विकलांगता की स्थिति में अनुक्रम 1 लाख और 50 हजार रुपए और बीमार पड़ने की स्थिति में 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता महाराष्ट्र सरकार की ओर से दी जाएगी।
  • इस योजना का Relief and Rehabilitation विभाग महाराष्ट्र से क्रियान्वयन किया जाएगा।
  • Warkari Bima Yojana Amount हो सकता है की सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ही जमा किया जाए। (मृत्यु की स्थिति को छोड़कर)

यदि आपके घर में भी बेटी है तो आप भी उठा सकते है लेक लाड़की योजना Online Apply का लाभ।

Vitthal Rukmini Warkari Bima Yojana की पात्रता एवं दस्तावेज (Documents)

  • इस योजना के तहत केवल महाराष्ट्र के नागरिक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • योजना का लाभ केवल अषाढ़ी वारकरियो को ही प्रदान किया जाएगा।
  • मृत्यु, स्थाई और आंशिक विकलांगता और बीमारी की स्थिति में ही बीमा का लाभ देय होगा।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू पड़ता है तो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू पड़ता है तो)
  • डॉक्टर की पर्ची (बीमार पड़ने पर)
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Claim Insurance under Warkari Bima Yojana)

दोस्तों फिलहाल तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा अषाढ़ी वारी में शामिल होने वाले वारकरियों के लिए विट्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छात्र योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारी महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी नहीं की गई। किंतु बहुत जल्द ही राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया सार्वजनिक की जाएगी इस वक्त तुरंत ही हम आपको इसी वेबसाइट के जरिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे। तब तक के लिए आप इस लेख को बुकमार्क करके रख सकते हो।

Warkari Insurance Yojana Helpline Number

दोस्तों फिलहाल राज्य सरकार की ओर से योजना से जुड़ा कोई भी स्पेसिफिक हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी नहीं दी गई। किंतु सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी जारी करने के पश्चात तुरंत ही हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करे
महाराष्ट्र की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करे

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana 2023

प्रश्न: विठ्ठल रुक्मिणी वालकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: 21 जून, 2023

प्रश्न: महाराष्ट्र में विठ्ठल रुक्मिणी वालकरी बीमा छत्र योजना को किसने शुरू किया?

उत्तर: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

प्रश्न: अषाढ़ी वारी में वालकरी की मृत्यु होने पर कितना बीमा प्रदान किया जाता है?

उत्तर: 5 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाएगा

प्रश्न: Vitthal Rukmini Warkari Bima Yojana किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न: विकलांगता की स्थिति में वालकरियो को कितना बीमा मिलता है?

उत्तर: यदि विकलांगता स्थाई है तो 1 लाख रुपए और आंशिक विकलांगता है तो 50 हजार रुपए बीमा मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *