J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal in Hindi 2023: Land Record Online Check | आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल (AZAN) भूमि नक्शा

( आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल 2023 | J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal Online Check Land Record Details | Khasra Details | AZAN Portal in Hindi Jammu and Kashmir | आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल से भूमि का नक्शा कैसे करें | लाभ एवं विशेषताएं | Online land records Jammu Kashmir)

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal 2023: दोस्तों, आज के इस डिजिटल युग में सभी सरकारी कामकाज धीरे-धीरे ऑनलाइन होते जा रहे हैं। ताकि लोगों को किसी भी सरकारी कामकाज हेतु सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने की जरूरत ना रहे। इसी मकसद के साथ जम्मू एंड कश्मीर राज्य सरकार ने प्रदेश की आवाम के लिए लैंड रिकॉर्ड्स देखने की सुविधा अपने घर बैठे ही मिल सके इसलिए आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल का शुभारंभ किया है। J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani (AZAN) Portal की मदद से आप अपनी भूमि का नक्शा अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से देख सकेंगे।

आज हम आपको Kheti Ni Duniya वेबसाइट के माध्यम से आप की जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal in Hindi

Table of Contents

J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal in Hindi 2023 (आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल क्या है?)

दोस्तों आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल की शुरूआत जम्मू कश्मीर राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसकी मदद से जम्मू कश्मीर राज्य के लोगों को अपनी भूमि का खसरा नक्शा देखने एवं डाउनलोड करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी। बल्कि वह अपने घर बैठ कर ही AZAN Portal Jammu and Kashmir की मदद से लैंड रिकॉर्ड्स देख सकेंगे। दोस्तों यह पोर्टल पूरी तरह से पारदर्शिता से काम करेगा और जमीन के मामले में हो रही धोखाधड़ी भी J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani पोर्टल के कारण कम हो सकेगी।

ग्राम रक्षा गार्ड योजना जम्मु कश्मीर (VDGs)

Quick Look – AZAN Portal

🟠 पोर्टल का नाम🟢 Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal (AZAN)
🟠 शुरू किया गया 🟢 जम्मू कश्मीर राज्य सरकार द्वारा
🟠 वित्तीय वर्ष 🟢 2023
🟠 उद्देश्य🟢 लोगो को अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना (Online Land Records Jammu & Kashmir)
🟠 लाभार्थी🟢 जम्मू कश्मीर के भूमि मालिक
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://landrecords.jk.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

What is Prajjwala Challenge in Hindi

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल का उद्देश्य

जम्मू कश्मीर राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। ताकि लोगों को भूमि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी तहसील कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत ना रहे। इसके अलावा आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के कारण जब भूमि मालिक अपनी भूमि बेचते हैं तब सामने वाले व्यक्ति यह पता कर सकेंगे कि असल में यह भूमि किस नाम पर दर्ज है। इसीलिए भूमि में होते फ्रॉड को AZAN Portal के कारण रोका जा सकता है। बस इसी उदेश्य के साथ इस पोर्टल को शुरू किया गया है।

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal 2023 पर उपलब्ध सुविधाएं

दोस्तों इस पोर्टल पर भूमि से जुड़ी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Link Mobile Number with Aadhaar Number
  • View Land Map
  • Land Records
  • Dashboard
  • Feedback
  • Digitized Jamabandi

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • J&K Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal को जम्मू कश्मीर राज्य सरकार ने लोगों के हित के लिए शुरू किया है।
  • AZAN Portal की मदद से जम्मू कश्मीर के लोग अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके कारण लोगों को समय और ऊर्जा के साथ साथ पैसों की भी बचत होगी।
  • आपकी जमीन आपकी निगरानी जम्मू कश्मीर पोर्टल पर भूमि रिकॉर्ड्स के अलावा कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।
  • इस पोर्टल की मदद से जमीन की लेनदेन में हो रही धोखाधड़ी के मामले कम हो सकेंगे।
  • राज्य के लोगों को पोर्टल की जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
  • जम्मू-कश्मीर आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के कारण राज्य के लोग डिजिटल बन सकेंगे।
  • इस पोर्टल के कारण जम्मू कश्मीर के मूल नागरिक अगर किसी दूसरे प्रदेश में है तब भी पोर्टल का उपयोग करके अपनी भूमि का नक्शा देख व कर सकेंगे।

Amrit Bharat Station Scheme

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के माध्यम से भूमि का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

स्टेप 1: जम्मू कश्मीर में भूमि का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको Search Land Records (Aapki Zameen Aapki Nigrani) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको View Map के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल जम्मू कश्मीर

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर नक्शा खुल जाएगा। इस प्रकार से आप अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकेंगे।

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल

AZAN Portal पर Land Records की जानकारी कैसे देखें? (Online Land Records Jammu Kashmir)

स्टेप 1: सबसे पहले अधिकारी पोर्टल पर जाएं। (https://landrecords.jk.gov.in/)

स्टेप 2: होम पेज पर आप Search Land Records (Aapki Zameen Aapki Nigrani) विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर नहीं ऑफिस खुलेगा जिसमें आपको Land Records के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब नए खुले पेज में आपको अपना जिला, तहसील, गांव का नाम आदि जानकारी दर्ज करने के पश्चात सर्च के बटन पर क्लिक करें।

AZAN Portal Land Records

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी। आप जिस भी डॉक्यूमेंट को डाउन करना चाहते हैं उसके सामने पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी डिवाइस में पीडीएफ फाइल हो जाएगी।

इस प्रकार से आप जम्मू कश्मीर में Online Land Records देख सकते हो।

Nikshay Poshan Yojana

मोबाइल नंबर और आधार नंबर को लैंड रिकॉर्ड से लिंक कैसे करें?

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://landrecords.jk.gov.in/)

स्टेप 2: होम पेज पर आप Search Land Records (Aapki Zameen Aapki Nigrani) विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप Link Mobile & Aadhaar Number के विकल्प ऊपर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप तहसील, गांव, वर्ष, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal

स्टेप 5: उसके पश्चात आप अपने आधार कार्ड की फाइल को अपलोड करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 6: अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal पर Digital Jamabandi Report कैसे देखें?

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://landrecords.jk.gov.in/)

स्टेप 2: होम पेज पर आप Search Land Records (Aapki Zameen Aapki Nigrani) विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप Digitized Jamabandi के विकल्प ऊपर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप तहसील, गांव, खाता नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal J&K  Jamabandi Report

स्टेप 5: अंत में आप Search के विकल्प पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर संबंधित जानकारी दिखाई देगी।

Feedback/Grievance कैसे दें?

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://landrecords.jk.gov.in/)

स्टेप 2: होम पेज पर आप Search Land Records (Aapki Zameen Aapki Nigrani) विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3: अब आप स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप Feedback/Grievance के विकल्प ऊपर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी जैसे कि फीडबैक का टाइप, सब्जेक्ट, तहसील, गांव, इमेल, मोबाइल नंबर, एड्रेस, कैप्चा कोड आदि।

Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal J&K

स्टेप 5: अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल पर फीडबैक दे सकते हैं।

Important Points about Aapki Zameen Aapki Nigrani Programme J&K 2023

  • जम्मू-कश्मीर आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल के बारे में सभी लोगों को जानकारी हो इसीलिए सरकारी अधिकारियों द्वारा तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
  • राज्य में जमीन के मालिकों को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में भूमि की पासबुक प्रदान की गई है।
  • Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal को DILRMP (Digital India Land Records Mordenization Program) के तहत सामान्य लोगो को भूमि रिकॉर्ड्स की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं।
  • इस तरह का पोर्टल सामान्य लोगो को एंपावर करने में। सहायता करेगा।

क्या आपके घर में बेटी है तो आपको मिलेगा ₹21000

AZAN Portal की पात्रता

  • इस पोर्टल का उपयोग केवल जम्मु कश्मीर के लोग ही कर सकते हैं।
  • जम्मू कश्मीर का कोई भी नागरिक अपनी भूमि का नक्शा एवं जानकारी प्राप्त करने के लिए पात्र होगा।
  • इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का जाति आधारित भेदभाव नहीं रखा गया।

Contact Us

  • Address:- Chief Executive Officer,
    Jammu and Kashmir Land Records Management Agency (JaKLaRMA),
    FC(Revenue)’s Office, Revenue Complex,
    Rail Head Campus, Jammu, J&K, INDIA.
  • Phone:- Jammu:7006424772,Kashmir:9596859335
  • Email:- [email protected]

आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हम स जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसे प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
J&K की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: AZAN Portal Jammu Kashmir (Online Land Records)

प्रश्न: Aapki Zameen Aapki Nigrani Portal कहा शुरु किया गया है?

उत्तर: जम्मु कश्मीर राज्य में शुरु किया गया है।

प्रश्न: आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल पर क्या कार्य होता है?

उत्तर: इस पोर्टल पर आप अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

प्रश्न: आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल की official website क्या है?

उत्तर: https://landrecords.jk.gov.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *