APAAR ID Registration Online for Students 2023: वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – अपार आईडी कार्ड

(Apaar ID Registration Online 2023 | Apaar ID Card for Students | वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी क्या है | Apaar Id Number | Apaar ID full form | Apaar ID Card for Students Registration | फायदे | Apaar ID Card Download)

One Nation One Student ID – Apaar ID Registration 2023: भारत सरकार द्वारा किस प्रकार से आधार कार्ड भारत के सभी नागरिकों का बनवाकर उनके सभी डाटा एकत्रित करके जिस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा जा रहा है बस उसी प्रकार से चाहे विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है या फिर बोर्डिंग में पढ़ रहा है इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहा है उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है कोई भी विद्यार्थी जो भारत देश का रहने वाला है उन सभी का डाटा एकत्रित करने के लिए वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की तर्ज पर सभी छात्रों को APAAR ID प्रदान की जाएगी।

इस आर्टिकल के जरिए आपको Apaar ID Card Registration kaise karein के साथ साथ APAAR ID Card से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत कराया जाएगा। ताकि सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस पहल की जानकारी आपको आसान भाषा में प्राप्त हो सकें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
APAAR ID Registration Online for Students | वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (अपार आईडी कार्ड)

APAAR ID Card Kya hai? (One Nation One Student ID in Hindi)

भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के Apaar ID बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। किंतु सरकार ने यह साफ-साफ बताया है कि किसी भी छात्र की अपार आईडी बनाने से पहले उनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मंजूरी लेनी होगी। इसके लिए भारत सरकार द्वारा सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं और छात्र की अपार आईडी बनवाने के लिए अभिभावक की मंजूरी प्राप्त करने का डाटा भी लागू किया जा चुका है। एक बार किसी भी स्टूडेंट का अपार आईडी कार्ड बनाने से उसे स्टूडेंट का शैक्षणिक डाटा के साथ-साथ अन्य सभी डाटा भी केवल Apaar ID Number से आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

APAAR ID Card बनवाने के लिए Online Registration करवाना होता है। जिसके पश्चात ही किसी भी छात्र का APAAR Card बन सकेगा। इसका एक महत्वपूर्ण लाभ यह है की छात्र यदि बीच से ही स्कूल बदलता है तो केवल Apaar ID Card Number के माध्यम से ही उस छात्र का पूरा डाटा किसी भी स्कूल संचालक को आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

APAAR ID Full Form क्या है?

Automatic Permanent Academic Account Registery (APAAR) जिसे हिंदी में ऑटोमेटेड स्थाई शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री भी कहा जाता है। इसका साफ मतलब यह होता है कि सभी छात्रों का शैक्षणिक डाटा के साथ-साथ खेलकूद का डाटा इसके अलावा उसके इंटरेस्ट का कोई भी सब्जेक्ट का डाटा एक ही कार्ड पर उपलब्ध करवाना।

Important Points: वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी (अपार आईडी)

आर्टिकल का विषयAPAAR ID
पहल शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
वर्ष2023
उद्देश्यछात्रों के डाटा को एक ही कार्ड पर उपलब्ध करवाना
लाभार्थीसभी स्कूल और कॉलेज के छात्र
How to Apply for APAAR ID CardOnline
Official Websitehttps://www.abc.gov.in/
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने हेतुयहां क्लिक कीजिए

APAAR ID का उद्देश्य (Objective)

जिसे मान लो कि कोई भी छात्र एक स्कूल कर छोड़कर दूसरी स्कूल में आधे वर्ष से ही जा रहा है। तो अब इस परिस्थिति में जो नई स्कूल में एडमिशन ले रहा है उसे स्कूल के संचालक को छात्र के बारे में सारी जानकारी प्राप्त नहीं होगी। किंतु एक बार छात्र की अपार आईडी बनने के बाद केवल नई स्कूल के संचालक को अपार आईडी नंबर प्रदान करने से ही उसे छात्र के बारे में वह स्कूल संचालक सारी जानकारी चंद मिनट में ही प्राप्त कर सकेगा। बस इसी उद्देश्य के साथ एक देश एक स्टूडेंट आईडी के अंतर्गत Apaar आईडी कार्ड बनवाया जा रहा है।

APAAR ID Card से होने वाले फायदे (Benefits)

  • किसी भी छात्र का अपार आईडी कार्ड बनने से उसके द्वारा स्कूल में जो भी कंपटीशन में परफॉर्म किया जाता है उसका सारा डाटा एकत्रित किया जा सकता है।
  • इस डाटा के आधार पर सरकार को छात्रों के लिए सरकारी योजना बनाने में मदद मिल सकेगी।
  • दूसरे शब्दों में बताइए तो सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा छात्रों तक पहुंचने में सरकार कामयाब हो सकेगी।
  • जिस प्रकार से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार से Apaar ID Card के तहत छात्रों को क्रेडिट स्कोर दिया जाएगा।
  • APAAR Card Number के जरिए यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा की किन छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिला है और किन छात्रों को नहीं मिला।
  • छात्र शैक्षणिक संस्थान में शिक्षा के अलावा अन्य किसी खेलकूद का हिस्सा या फिर सांस्कृतिक प्रोग्राम का हिस्सा बनते हैं तो उसका उत्तर भी अपार कार्ड के जरिए किसी भी शैक्षणिक संस्थान को आसानी से प्राप्त हो सकेगा। ‌
  • जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करने से उसकी सारी डिटेल प्राप्त हो सकती है उसी प्रकार से अपार आईडी नंबर भी दर्ज करके छात्र की सारी डिटेल प्राप्त हो सकेगी।
  • ड्रॉप आउट कर रहे छात्रों को भी फिर से स्कूल या फिर कॉलेज जॉइनिंग के लिए नई-नई सरकारी योजना बनाने में सरकार को सहायता मिलेगी।

UCC क्या है इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें।

कौन बना सकता है APAAR Card?

अपर आईडी कार्ड भारत का कोई भी छात्र जो किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है या फिर किसी भी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है वह सभी छात्र अपार आईडी कार्ड बनवा सकते हैं किंतु सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है की अपार आईडी कार्ड केवल उसका ही बनाया जाएगा जिसके माता-पिता की मंजूरी होगी।

अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं? (APAAR ID Registration Online for Students)

यदि कोई भी छात्र अपना अपार आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन के माध्यम से और अपने स्कूल संचालक के माध्यम से भी बन सकता है। ऑनलाइन माध्यम से अपार कार्ड रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी नीचे दे रखी है।

स्टेप 1: अपार आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको Academic Bank of Credit की Official Website पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब होम पेज पर ही आपको My Account के विकल्प में Student के विकल्प का चयन करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। यदि आपका रजिस्ट्रेशन ABC की वेबसाइट पर नहीं है तो पहले Sign up के विकल्प पर क्लिक करके अपना Registration कर लेना होगा।

अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं | Apaar Card for Students

स्टेप 4: Login होने के बाद आपको अपनी सारी जानकारी जैसे की नाम, पता, स्कूल व कॉलेज का नाम आदि दर्ज करना होगा।

स्टेप 5: सब जानकारी दर्ज होने के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप APAAR ID Card Online Registration कर सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
APAAR ID Consent Form pdfयहां क्लिक करें
अन्य आर्टिकल के लिएयहां क्लिक करें

इसे भी जरूर पढ़िए:

FAQs: Apaar ID Card (One Nation One Student ID 2023)

प्रश्न: क्या सभी छात्रों को अपार आईडी बननी चाहिए?

उत्तर: जी हां बिल्कुल

प्रश्न: Apaar ID Number क्या होता है?

उत्तर: यह नंबर एक प्रकार से आधार कार्ड नंबर जैसा ही होगा जिसका इस्तेमाल करने से छात्र की पूरी हिस्ट्री मालूम हो सकेगी।

प्रश्न: APAAR ID Number कितने अंको का होगा?

उत्तर: फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

प्रश्न: अपार आईडी कार्ड बनाने से क्या लाभ होगा?

उत्तर: कभी भी छात्रों का एडमिशन दूसरे स्कूल में लेने में परेशानी नहीं होगी।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now