Rajasthan Social Media Yojana: ऐसे मिलेगा आपको रील बनाने के 5 लाख रुपए

( Rajasthan Social Media Yojana 2023 | राजस्थान सोशल मीडिया योजना के नियम व शर्ते | Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme in Hindi | यूट्यूब वीडियो के कितने मिलेंगे? | इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने के कितने रुपए मिलते है? | Online Registration Form )

राजस्थान सोशल मीडिया योजना 2023: दोस्तों राजस्थान सरकार किसी न किसी माध्यम से आजकल युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए नया नया तरीका अमल में ला रही है। इस बात को साबित करते हुए राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान गवर्नमेंट सोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जो भी युवा जिनके सोशल मीडिया पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स होंगे। उन्हें राजस्थान जनसंपर्क विभाग से एडवरटाइजमेंट दी जाएगी। यानी कि राजस्थान के युवा अब रील बना कर भी सरकार से पैसे कमा पाएंगे।

यदि आप भी Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme का लाभ उठाकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना अनिवार्य है। क्योंकि आप यह जान सकोगे की आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर एक रील बनाने के कितने रुपए मिलने वाले है? तो आइए जानते है की क्या है सरकार की योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rajasthan Social Media Yojana | राजस्थान सोशल मीडिया योजना

Table of Contents

राजस्थान सोशल मीडिया योजना क्या है? (Rajasthan Social Media Yojana 2023)

इस बदलते जमाने के साथ साथ एडवर्टाइजमेंट का तरीका भी बदल रहा है पहले अखबारों के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट की जाती थी। किंतु जब से सोशल मीडिया का जन्म हुआ है तबसे डिजिटल एडवर्टाइजमेंट का मार्केट बढ़ता ही जा रहा है। अब राजस्थान सरकार ने भी इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर जिन युवाओं के अधिक फॉलोअर्स है उनको सरकार की ओर से विज्ञापन यानी की एडवर्टाइजमेंट करने के पैसे दिए जाएंगे। Rajasthan Social Media Yojana 2023 के अंतर्गत राजस्थान सरकार की ओर से रील बनाने के लिए ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रति महीना की एडवर्टाइजमेंट सोशल इनफ्लुएंसरो को दी जाएगी।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 के अंतर्गत सरकार की ओर से कुछ नियमों को भी लागू किया गया है। जो भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इन नियमों का पालन करेगा उन्हें सरकार की ओर से अधिकतम ₹500000 प्रति महीना का विज्ञापन दिया जाएगा। नियमों की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को आगे जरूर पढ़े।

Quuck Look – Social Media Advertisement Scheme in Hindi

🟠 योजना का नाम🟢 सोशल मीडिया योजना
🟠 शुरू की गई🟢 राजस्थान सरकार द्वारा
🟠 विभाग🟢 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग
🟠 लाभार्थी🟢 राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर
🟠 लाभ🟢 सरकारी एडवरटाइजमेंट मिलना
🟠 आर्थिक लाभ🟢 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए प्रति महीना
🟠 आवेदन प्रोसेस🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधीकारीक वेबसाइट🟢 जल्द शुरू होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

Rajasthan Social Media Yojana Categories

दोस्तों चाहे आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज कर रहे हो वहां पर आपके कितने फॉलोअर्स हैं उसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा चार श्रेणी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को बांटा गया है। जिसकी अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

Category Aजिसके सोशल मीडिया पर मिनिमम 10 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स है।
Category Bजिसके सोशल मीडिया पर मिनिमम 05 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स है।
Category Cजिसके सोशल मीडिया पर मिनिमम 01 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स है।
Category Dजिसके सोशल मीडिया पर मिनिमम 10 हजार सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स है।

Rajasthan Social Media Advertisement Scheme Payment Details (कोन सी श्रेणी को कितना पेमेंट मिलेगा?)

दोस्तों राजस्थान सरकार की ओर से अलग-अलग सोशल मीडिया पर अलग-अलग फॉलोअर्स या फिर सॉफ्टवेयर के हिसाब से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को महीने भर में अलग-अलग रूपए के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। जिसकी अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकेंगे।

राजस्थान में जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए भी आप वीडियो बनाकर हररोज 1 लाख रुपए जीत सकते हो। जानने के लिए क्लिक करें।

CategoryPayment Details
Aअधिकतम 5 लाख रुपए प्रति महीना (चैनल/पेज/हैंडल)
Bअधिकतम 2 लाख रुपए प्रति महीना (चैनल/पेज/हैंडल)
Cअधिकतम 50 हजार रुपए प्रति महीना (चैनल/पेज/हैंडल)
Dअधिकतम 20 हजार रुपए प्रति महीना (चैनल/पेज/हैंडल)

Rajasthan Social Media Yojana Advertisement Rate 2023

हम आपको यहां पर यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर पर अब कितने-कितने एडवर्टाइजमेंट के पैसे मिलेंगे उसकी जानकारी नीचे दे रहे हैं।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना: YouTube Advertisement Rate

  • Category A
    • एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए 10,000 रुपए
    • विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए 10,000 रुपए
    • एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए 10,000 रुपए
    • एक महीने के लिए पूरा चैनल कवर करने के लिए 20,000 रुपए
  • Category B
    • एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए 5,000 रुपए
    • विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए 5,000 रुपए
    • एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए 5,000 रुपए
    • एक महीने के लिए पूरा चैनल कवर करने के लिए 10,000 रुपए
  • Category C
    • एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए 3,000 रुपए
    • विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए 3,000 रुपए
    • एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए 3,000 रुपए
    • एक महीने के लिए पूरा चैनल कवर करने के लिए 5,000 रुपए
  • Category D
    • एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए 1,000 रुपए
    • विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए 1,000 रुपए
    • एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए 1,000 रुपए
    • एक महीने के लिए पूरा चैनल कवर करने के लिए 3,000 रुपए

राजस्थान सोशल मीडिया योजना: Facebook & Instagram Advertisement Rate

  • Category A
    • एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए 10,000 रुपए
    • एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियोज के साथ) बनाने के लिए 10,000 रुपए
  • Category B
    • एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए 5,000 रुपए
    • एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियोज के साथ) बनाने के लिए 5,000 रुपए
  • Category C
    • एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए 3,000 रुपए
    • एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियोज के साथ) बनाने के लिए 3,000 रुपए
  • Category D
    • एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए 1,000 रुपए
    • एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियोज के साथ) बनाने के लिए 1,000 रुपए

राजस्थान गवर्नमेंट सोशल मीडिया एडवरटाइजमेंट योजना: Twitter Advertising Rate

  • Category A
    • एक ट्वीट करने पर 10,000 रुपए
    • एक वीडियो पोस्ट करने पर 10,000 रुपए
  • Category B
    • एक ट्वीट करने पर 5,000 रुपए
    • एक वीडियो पोस्ट करने पर 5,000 रुपए
  • Category C
    • एक ट्वीट करने पर 3,000 रुपए
    • एक वीडियो पोस्ट करने पर 3,000 रुपए
  • Category D
    • एक ट्वीट करने पर 1,000 रुपए
    • एक वीडियो पोस्ट करने पर 1,000 रुपए

क्या आपको मालूम है राजस्थान सरकार सहकार ग्राम आवास योजना के जरिए किसानों को खेत पर आवास बनाने के लिए आसानी से कम ब्याज पर लोन प्रदान करती है?

Rajasthan Social Media Yojana के नियम (Terms & Conditions)

  • यदि आप Category A में शामिल होना चाहते हो तो पिछले 6 महीने के दौरान प्रति माह 100 वीडियो या फिर 150 पोस्ट आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर होनी अनिवार्य है।
  • यदि आप Category B में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान प्रति माह 60 वीडियो या फिर 100 पोस्ट पब्लिश की होनी अनिवार्य है।
  • यदि आप Category C में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रति माह 30 वीडियो या फिर 50 पोस्ट पब्लिश की होनी अनिवार्य है।
  • यदि आप Category D में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान आपके अकाउंट पर 15 वीडियो या फिर 30 पोस्ट पब्लिश की होनी अनिवार्य है।
  • यदि कोई भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राजस्थान की संस्कृति का प्रसार करते हैं तो उन्हें राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका सोशल मीडिया अकाउंट पिछले 1 वर्ष से कंटिन्यू चालू होना अनिवार्य है।
  • Rajasthan Social Media Yojana Application करने पर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट का Analytics दिखाना जरूरी है।
  • जो भी आवेदक इस योजना में आवेदन करेगा उन्हे पूरे 1 महीने के लिए सरकार की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार के साथ पंजीकृत कोई भी कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विज्ञापन के लिए अनुमति दी जाएगी।
  • Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme के तहत एक निदेशक द्वारा एक कमिटी गठित की जाएगी। वह कमिटी ही विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन प्रदान करेगी।
  • आवेदक का सोशल मीडिया अकाउंट डेड नही होना चाहिए।

Rajasthan Social Media Yojana Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी हैं।
  • आवेदक को किसी एक (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब) पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स या फिर सब्सक्राइबर्स होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के सोशल मीडिया अकाउंट पर यदि 1 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स या फिर सब्सक्राइबर्स है किंतु वह उस अकाउंट पर एक्टिव नहीं है तो उसे विज्ञापन नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Social Media Advertisement Yojana How to Apply (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया)

दोस्तों फिलहाल तो राजस्थान सरकार की ओर से इस योजना की नोटिफिकेशन ह जारी की गई है किंतु बहुत जल्द ही इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी शुरू किए जाएंगे। जैसे ही सरकार की ओर से आवेदन शुरू किए जाते हैं तुरंत ही हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे कि आप भी राजस्थान सोशल मीडिया योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ₹10000 से लेकर ₹500000 तक प्रति महीना कमा सके। सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर रील बनाने पर पैसे देने की योजना कहां शुरू हुई है?

उत्तर: राजस्थान

प्रश्न: फेसबुक पर 1 लाख फॉलोवर्स है तो एक रील बनाने पर कितना पैसा मिलेगा?

उत्तर: 10,000 रुपए

प्रश्न: राजस्थान के अलावा किस राज्य के युवा राजस्थान सोशल मीडिया योजना का लाभ उठा सकता है?

उत्तर: राजस्थान के युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं दूसरे राज्य के युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रश्न: यूट्यूब पर एक वीडियो बनाने के कितने रुपए मिलते हैं?

उत्तर: ₹10000

प्रश्न: क्या युवक और युवती दोनों राजस्थान सोशल मीडिया योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है?

उत्तर: जी हां, बिलकुल।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now