[Direct Link] राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना: 45 लाख के हर महीने इनाम | Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana App Link in Hindi

(Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana in Hindi 2023 | मुख्यमंत्री GST बिल पुरस्कार योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड | Official Portal | मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना क्या है | कैसे मिलेगा लाभ | जीएसटी बिल पुरस्कार योजना में इनाम का विवरण | कब शुरू हुई | बंपर पुरस्कार 1 करोड़ रुपए के | Winner List | GST Bill upload kaise karein | Rajasthan GST Bill Puraskar App Download)

Rajasthan GST Bill Puraskar Yojana Mobile App 2023: जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा अपने राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए जीएसटी प्रमोशन बिल योजना को शुरू किया है उसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा भी प्रदेश की जनता को बिल से ही लेनदेन करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने हेतु एक नई सरकारी योजना का ऐलान कर दिया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना है। Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana Rajasthan 2023 के तहत सरकार हर महीने 1073 लोगों को कुल 45 लाख रुपए बांटने वाली है।

आप भी इनमे से एक हो सकते है जो 10 लाख से लेकर 1 करोड़ का इनाम जीत कर ले जाएं। किंतु इसके लिए आपको इस मुख्यमंत्री GST बिल पुरस्कार योजना के बारे में सारी जानकारी से अवगत होना जरूरी है जैसे की इस योजना के नियम और GST Bill Puraskar Mobile App से जुड़ी जानकारी आदि। तो आइए हम आपको इस वेबसाइट के जरिए सबसे पहले जानकारी देते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना क्या है? (Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana Rajasthan in Hindi)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 28 सितंबर के दिन वाणिज्यिक कर विभाग को इस योजना का नोडल विभाग बनाते हुए मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का ऐलान कर दिया है। इस योजना के कारण जो भी व्यापारी जीएसटी बिल में जला करते हैं उसे पर भी रोकथाम लगेगी और लोगों को भी कोई भी सामान खरीदते वक्त जीएसटी बिल लेने की आदत लगेगी। इस योजना के जरिए आप ₹1000 से लेकर एक करोड रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। आपको केवल आपके द्वारा खरीदे गए सामान का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा उसके पश्चात हर महीने 20 तारीख को सरकार द्वारा लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।

Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana 2023 के तहत आयोजित होने वाले लकी ड्रॉ में आपका नाम आने पर आपको ₹1000 से लेकर एक करोड रुपए का इनाम सरकार की ओर से आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना का लाभ राजस्थान का कोई भी व्यक्ति उठाने के लिए पात्र होगा।

Quick Look – मुख्यमंत्री GST बिल पुरस्कार योजना 2023

योजना का नामMukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana
शुरू की गईसीएम अशोक गहलोत जी द्वारा
कब शुरू हुई1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी
राज्यराजस्थान
नोडल विभागवाणिज्यिक कर विभाग
उद्देश्यजीएसटी चोरी को रोकना और लोगो को GST Bill लेने के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
इनाम की राशि45 लाख प्रति माह
Official Websiteजल्द शुरू होगी
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

हर महीने 10 तारीख तक अपलोड कर देना होगा जीएसटी बिल

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना राजस्थान में 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत आपको पूरे महीने की समाप्ति के बाद अगले महीने 10 तारीख तक बीते महीने के बिल अपलोड करने होंगे। यानी की 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक आपने जो भी सामान जीएसटी बिल के जरिए खरीदा है उन सभी बिल को 1 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक GST Bill Puraskar Mobile App/Portal पर अपलोड कर देने होंगे। उसके पश्चात 20 नवंबर को सरकार द्वारा Lucky Draw आयोजित किया जाएगा। यह प्रक्रिया हर महीने चलती रहेगी।

यदि आप सरकार से बिना गारंटी से 1 लाख का लोन लेना चाहते है तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हो।

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना में इनाम का विवरण (Prize Details)

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार के इनाम वितरण आयोजित किए गए हैं पहले तो हर महीने लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे और दूसरा वर्ष में एक बार बंपर लकी ड्रॉ आयोजित करके विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

हर महीने मिलेंगे 45 लाख के इनाम

पुरस्कारविजेताओं की संख्याइनाम की राशि
प्रथम पुरस्कार0110 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार025-5 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार2050-50 हजार रुपए
चतुर्थ पुरस्कार5010-10 हजार रुपए
पंचम पुरस्कार (सांत्वना पुरस्कार)10001000 रुपए
कुल107345 लाख रुपए

क्या आप भी एक तीर से दो निशाना साधना चाहते है तो आप मेरा बिल मेरा अधिकार एप पर एक ही बिल इन दोनों एप पर अपलोड करके 1 करोड़ रुपए जीत सकते हो।

वार्षिक बंपर पुरस्कार का विवरण

पुरस्कारविजेताओं की संख्याइनाम की राशि
प्रथम पुरस्कार011 करोड़ रुपए
द्वितीय पुरस्कार0225-25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार0315-15 लाख रुपए
कुल061 करोड़ 95 लाख रुपए

Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जा रही मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का पहला मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी भी सामान की खरीद पर जीएसटी बिल लेने की आदत लगाना है। ताकि कोई भी व्यापारी जीएसटी चोरी से बच ना सके। इस योजना के पीछे सरकार का दूसरा मुख्य लक्ष्य यह भी है कि इस योजना के चलते जो भी जीएसटी चोरी पकड़ी जाती है उसकी वजह से राज्य के राजस्व विभाग में भी आय की बढ़ोतरी होगी।

इनके द्वारा दिए गए जीएसटी बिल मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना में नहीं चलेंगे (GST Bill List)

हम आपको बताना चाहते हैं कि Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana Rajasthan के अंतर्गत कई तरह के समान के बिल आप अपलोड नहीं कर सकते क्योंकि इस तरह के बिल को सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है। उदाहरण तक के तौर पर यदि आप सरकारी या फिर अर्ध सरकारी किसी कंपनी से सामान खरीदते हैं तो वह तो आपको जीएसटी बिल देते ही है। इसीलिए इस प्रकार की कई कंपनियों के बिल को योजना के तहत शामिल नहीं किया गया। जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दे रखी है।

क्या आप इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन लिस्ट देखने के दो तरीखे देखन चाहते है तो इस लिंक का सहारा ले सकते हो।

  • एयरलाइन का बिल
  • रेलवे का बिल
  • बैंकिंग व वित्तीय संस्थाओं का बिल
  • बीमा कंपनी
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटर
  • ऑटोमोबाइल कंपनी का जीएसटी बिल
  • नॉनवेज खाद्य पदार्थ का बिल
  • मदिरा युक्त पेय का बिल
  • सरकारी एवं अर्ध सरकारी कंपनी का जीएसटी बिल
  • इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल गैजेट्स का बिल
  • मल्टीनेशनल या फिर नेशनल कंपनियों की फूड चेन कंपनी और द्वारा जारी किया गया जीएसटी बिल

ऊपर बताए गए किसी भी समान या फिर कंपनी के बिल को आप GST Bill Puraskar Mobile App/Portal पर अपलोड करके इनाम नहीं जीत सकेंगे।

मुख्यमंत्री GST बिल पुरस्कार योजना में दिशा निर्देश (नियम व पात्रता)

  • मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का लाभ केवल राजस्थान का नागरिक ही उठाने के लिए पात्र होगा।
  • GST Bill Puraskar App/Portal पर ₹1000 से लेकर ₹100000 तक के जीएसटी बिल ही अपलोड करने होंगे।
  • राजस्थान का कोई भी नागरिक 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर, 2024 तक की अवधि में जारी जीएसटी बिल को अपलोड कर सकेंगे।
  • हर महीने की 10 तारीख तक आपको जितने भी बिल है उसे अपलोड कर देना होगा उसके पश्चात आप राजस्थान जीएसटी बिल पुरस्कार मोबाइल ऐप पर नवीन बिल अपलोड नहीं कर सकेंगे।
  • इसके अलावा ऊपर बताए गए किसी भी कंपनी के बिल आप अपलोड करने के लिए अपात्र होंगे।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना जरूरी है।
  • अपलोड किए जाने वाले जीएसटी बिल में बिल की तिथि, बिल टैक्स की वैल्यू, जीएसटी नंबर और बिल की मूल रकम स्पष्ट दिखाई देनी जरूरी है।

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • GST Bill
  • Mobile Number
  • PAN Card
  • Email ID

तो आइए हम सब साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर 1 अक्टूबर को बापू को श्रद्धांजलि देते है।

Rajasthan GST Bill Puraskar App/Portal पर बिल अपलोड कैसे करें? (Online Apply)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Play Store से GST Bill Puraskar Mobile App Download करनी होगी।

स्टेप 2: या फिर आप GST Bill Puraskar Online Portal का भी उपयोग कर सकते हैं।

स्टेप 3: अब आपको Mobile App Open करनी होगी।

स्टेप 4: जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डिटेल्स भरकर Registration करना होगा।

स्टेप 5: Registration होने के बाद आपको Login कर लेना है।

स्टेप 6: Login होने के बाद आपको अपना जो भी GST Bill है उसे अपनी गैलरी से अपलोड कर देना है।

स्टेप 7: अब आपको मैनुअली GST number, Date, Payment Details दर्ज कर देनी है।

स्टेप 8: उसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप Rajasthan GST Bill Puraskar Mobile App पर GST Bill Upload कर सकते हैं। दोस्तों यह प्रक्रिया एक रेफरेंस के तौर पर सांझा की गई है। जैसे ही सरकार की ओर से Mobile App और Online Portal जारी किया जाएगा तुरंत ही हम आपको बिल अपलोड करने की Direct Link इसी वेबसाइट के जरिए प्रदान करेंगे ताकि आप सीधा उस लिंक के जरिए मोबाइल ऐप डाउनलोड भी कर सकेंगे और बिल भी अपलोड कर सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

फिलहाल हम आपको वाणिज्यिक कर विभाग का टोल फ्री नंबर यहां पर प्रदान कर रहे है यदि भविष्य में इस योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है तो तुरंत ही हम आपको हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे।

  • Toll Free Number: 1800-180-6127 और 1800-180-6102
  • Helpline Number: 0141-2227597, 2227960
होम पेजयहां क्लिक करें
GST Bill Puraskar App Download Linkजल्द जारी होगी
राजस्थान की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

योजनाएं और भी है…

FAQs: राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना 2023

प्रश्न: Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana Last Date?

उत्तर: 31 दिसंबर, 2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना में हर महीने कितने बिल अपलोड कर सकते हैं?

उत्तर: बिल की लिमिट नहीं है।

प्रश्न: कितने रुपए के बिल GST Bill Puraskar Yojana में अपलोड कर सकेंगे?

उत्तर: 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए के बिल

प्रश्न: क्या राजस्थान का मूल दूसरे राज्य से इस योजना में भाग ले सकता है?

उत्तर: फिलहाल सरकार द्वारा इस बारे में स्पष्ट नहीं बताया गया।

प्रश्न: Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana Mobile App Download Link?

उत्तर: इसके लिए इस आर्टिकल को जरूर देखे

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now