दिल्ली में शुरू हुई मोहल्ला बस योजना 2023: कैसे उठा पाएंगे आप भी ई मोहल्ला बस का लाभ | Mohalla Bus Yojana Delhi in Hindi

( Mohalla Bus Yojana Delhi in Hindi 2023 | Mohalla Bus Delhi | मोहल्ला बस स्कीम की घोषणा | दिल्ली मोहल्ला बस योजना क्या है? | लाभ एवं विशेषताएं | आधिकारिक वेबसाइट | मोहल्ला बस हेल्पलाइन नंबर | आवेदन प्रक्रिया | पात्रता | जरूरी दस्तावेज | मोहल्ला बस योजना के बारे में )

Mohalla Bus Yojana in Hindi 2023: दोस्तों दिल्ली हमारे देश की राजधानी है। जहां पर बड़ी तादाद में लोग रहते भी हैं और दूसरे राज्य से दिल्ली की विजिट भी करते हैं। ऐसी परिस्थिति में दिल्ली का ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तगड़ा होना अनिवार्य है। इसीलिए ही इस वर्ष (2023) के बजट में दिल्ली राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी पर अधिक जोर दिया है। ट्रांसपोर्ट सुविधा को सुधारने की कड़ी में दिल्ली राज्य सरकार ने मोहल्ला बस योजना की घोषणा भी की है। Mohalla Bus Scheme Delhi को इस वर्ष से ही प्रारंभ किया जाने वाला है।

अगर आप भी दिल्ली राज्य के निवासी हैं और मोहल्ला बस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर सही लेख पढ़ रहे हैं। खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से आपको Mohalla Bus Yojana के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। किंतु इसके लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
e Mohalla Bus Delhi | मोहल्ला बस योजना
e-Mohalla Bus Delhi

Table of Contents

मोहल्ला बस योजना क्या है? (Mohalla Bus Yojana Delhi in Hindi 2023)

दोस्तों वर्ष 2023 के बजट में दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने राज्य में ट्रांसपोर्ट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मोहल्ला बस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। Delhi Mohalla Bus Yojana 2023 शुरू होने से दिल्ली राज्य सरकार का लास्ट माइल कनेक्टिविटी का मकसद भी पूरा हो सकेगा। दिल्ली राज्य सरकार यह मकसद लेकर चल रही है कि प्रदेश में लास्ट माइल कनेक्टिविटी यानी की प्रदेश के कोने-कोने तक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा पहुंचाई जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहल्ला बस स्कीम के तहत प्रदेश में छोटी बसें शुरू की जाएगी। ताकि वह आपके मोहल्ले में से गुजर सके।

Mohalla Bus Scheme Dilli की विशेष बात यह है कि इस योजना के तहत शुरू की जाने वाली सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। यानी कि इन सभी बसों को ई मोहल्ला बस से जाना जाएगा। इसके अलावा जो रेगुलर बस आती है वह 12 मीटर की होती है जबकि मोहल्ला बस केवल 9 मीटर की होगी। यह ई मोहल्ला बस ज्यादा चौड़ी ना होने के कारण आपके मोहल्ले में आसानी से पसार हो सकेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष दिल्ली राज्य सरकार 100 ई मोहल्ला बस शुरू करने वाली है।

दिल्ली सरकार द्वारा प्रीमियम बस योजना भी शुरू करने वाली है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए योजना की लिंक पर क्लिक करें।

Mohalla Bus Scheme Latest News

यहां पर आपको सभी लैटस्ट जानकारी मिलेगी।

बहुत जल्द 1040 छुटकू बसें (मोहल्ला बसें) दौड़ेगी दिल्ली की गलियों में

26 सितंबर के दिन मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ही दिल्ली सरकार की ओर से 1040 मोहल्ला बसों के लिए डील होने वाली है। जिसमे से 728 बसें पीएमआइ एल्क्ट्रो मोबिलिटी द्वारा दी जाएगी और बाकी बची 312 बसे जेबीएम ग्रुप से खरीदी जा सकती है। यह जानकारी दी गई है की इसी हफ्ते यह कान्ट्रैक्ट साइन होने वाला है यदि ऐसा हो जाता है तो आने वाले 3 महीनों के भीतर ही दिल्ली की गलियों में ये छुटकू बसें यानि की मोहल्ला बसें दौड़ने लगेगी। लगातार अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।

मोहल्ला बस योजना को लेकर इंटरनेशनल विशेषज्ञों के साथ मीटिंग आयोजित की गई

दोस्तों, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में 17 अप्रैल के दिन भारत के अलावा कोलंबिया, अमेरिका जैसे देशों के विशेषज्ञों के साथ मोहल्ला बस योजना को लेकर मीटिंग आयोजित की गई है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली को सार्वजनिक परिवहन के मामले में तुझ पर लाने के लिए दिल्ली मोहल्ला बस स्कीम कारगर रूप साबित होगी। आपको बता देना चाहते हैं कि इस मीटिंग के दौरान सभी विशेषज्ञों ने योजना को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। जिसे दिल्ली सरकार द्वारा बहुत जल्द ही अमल में लाया जाएगा।

Quick Look – Mohalla Bus Scheme 2023

योजना का नाममोहल्ला बस योजना
घोषणा की गईवित्त मंत्री कैलाश गहलोत जी द्वारा
घोषणा कब हुईवर्ष 2023 के बजट सत्र के दौरान
मोहल्ला बस कहा शुरु होगीदिल्ली
उद्देश्यलास्ट माइल तक कनेक्टिविटी को पहुंचाना
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Mahila Mohalla Clinic

मोहल्ला बस योजना का उद्देश्य (Objective)

दोस्तों दिल्ली राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई मोहल्ला बस योजना से लोगों को आवागमन की सुविधा उनके मोहल्ले तक उपलब्ध करवाना है। इसके अलावा दिल्ली के कई स्थान ऐसे हैं जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट अधिक मात्रा में नहीं है वहां पर भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी को साकार करने हेतु दिल्ली मोहल्ला बस योजना लागू की गई है। जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना के तहत इस वर्ष 100 मोहल्ला बस शुरू की जाएगी किंतु इसकी संख्या मात्र आने वाले 2 वर्षों में 100 से बढ़ाकर 2180 कर दी जाएगी। जिसके कारण दिल्ली का कोई भी नागरिक ई मोहल्ला बस सेवा से वंचित नहीं रहेगा।

Mohalla Bus Yojana के फायदे (Advantages)

  • दोस्तों, दिल्ली में मोहल्ला बस योजना शुरू होने से लोगों को आवागमन की परेशानी का सामना करने से छुटकारा मिलेगा।
  • इस योजना के तहत शुरू होने वाली ई मोहल्ला बस लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करेगी।
  • मोहल्ला बस योजना की घोषणा करते वक्त दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि वर्ष 2023 में सो मोहल्ला बस शुरू होगी किंतु आने वाले 2 सालों के भीतर इसकी संख्या बढ़ाकर 2180 कर दी जाएगी।
  • दोस्तों दिल्ली राज्य सरकार इस वर्ष 19 सौ नई बस शुरू करेगी जिसमें से अट्ठारह सौ बसे 12 मीटर वाली होगी जबकि 100 बसें 9 मीटर वाली मोहल्ला बस होगी।
  • दिल्ली राज्य सरकार का यह मकसद है कि इस वर्ष के अंत तक दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बस होनी चाहिए।
  • इन सभी इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस डिपो पर ही चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • दिल्ली राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में 9333 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्ट सुविधा के लिए रिजर्व रखें है।

Delhi Widow Pension Scheme

दिल्ली मोहल्ला बस योजना की योग्यता

दोस्तों जैसे कि मोहल्ला बस योजना की घोषणा दिल्ली राज्य सरकार द्वारा की गई है इसलिए दिल्ली के सभी नागरिक मोहल्ला बस का उपयोग कर सकेंगे। इस योजना के तहत चलाई जाने वाली मोहल्ला बस का उपयोग करने के लिए किसी भी तरह का जाति भेदभाव नहीं रखा गया।

Mohalla Bus Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों जब आप दूसरी बसों में यातायात करते हैं तब आपको किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती बस कुछ इसी प्रकार ही मोहल्ला बस में (Mohalla Bus Scheme) यातायात के लिए आपको भी इसी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। मोहल्ला बस सेवा का उपयोग आप बेझिझक कर सकेंगे।

DJB One Time Settlement Scheme for Water Bill

मोहल्ला बस योजना दिल्ली में आवेदन कैसे करें? (Online Apply 2023)

जो भी दिल्ली के नागरिक मोहल्ला बस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें किसी भी तरह का ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना का लाभ ना ही कोई जाति के भेदभाव से और ना ही आयु वर्ग के भेदभाव से दिए जाने वाला है। यानी कि दिल्ली के सभी नागरिकों को इस मोहल्ला बसों का लाभ मिलेगा इसलिए आपको व्यक्तिगत पंजीकरण करवाना अनिवार्य नहीं है।

दिल्ली में मोहल्ला बस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (Mohalla Bus Toll Free Number)

दोस्तों हमने आपको दिल्ली मोहल्ला बस योजना के बारे में पूरी जानकारी दें अगर आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप दिल परिवहन निगम विभाग के इस टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं।

  • मोहल्ला बस हेल्पलाइन नंबर:- 1800 11 8181

Delhi Mohalla Bus Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
दिल्ली की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Mohalla Bus Delhi 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दुसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Mohalla Bus Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Mohalla Bus Delhi

प्रश्न: मोहल्ला बस योजना की घोषणा कब हुई?

उत्तर: इस योजना की घोषणा 22 मार्च, 2023 के दिन बजट पेश करते समय की गई है।

प्रश्न: मोहल्ला बस स्कीम किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: दिल्ली।

प्रश्न: Mohalla Bus Yojana Delhi को किसके द्वारा शुरु किया गया?

उत्तर: इस योजना की घोषणा दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा की गई हैं।

प्रश्न: Mohalaa Bus Yojana 2023 में कितनी बस शुरू होगी?

उत्तर: इस योजना के तहत वर्ष 2023 में 100 बस और वर्ष 2025 तक 2180 बसें शुरू की जाएगी।

प्रश्न: दिल्ली में मोहल्ला बस का किराया कितना होगा?

उत्तर: दोस्तों इस योजना को लागू करने की बात दिल्ली सरकार द्वारा की गई है किंतु अभी तक इस योजना के अंतर्गत मोहल्ला बस का भाड़ा कितना होगा इसकी जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा नहीं दी गई। किंतु इसके बारे में बहुत जल्द ही अपडेट इस वेबसाइट के जरिए प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now