सुगम्य सहायक योजना से दिल्ली में दिव्यांगो को मिलेगी ट्राइसाइकिल: ऑनलाइन आवेदन व पात्रता | Sugamya Sahayak Yojana Delhi in Hindi 2023

( Sugamya Sahayak Yojana Delhi Online Apply 2023 | दिल्ली सुगम्य सहायक योजना में कैसे करें आवेदन | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | सुगम्य सहायक योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | लाभ एवं विशेषताएं | Delhi Sugamya Sahayak Yojana Registration )

Sugamya Sahayak Yojana 2023: खुद को जो दर्द होता है वह कभी दूसरे समझ नहीं सकते। ऐसी ही परिस्थिति दिव्यांग लोगों को भी हो रही होती है। क्योंकि उन्हें अपने डेली रूटीन (रोजबरोज) का कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर उन्हें जरूरत के हिसाब से ट्राईसाईकिल, स्मार्ट छड़ी या फिर कान की मशीनें प्रदान की जाए तो उनका काम आसान हो सकता है। दिल्ली राज्य सरकार ने इसीलिए प्रदेश के विकलांग लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री सुगम्य सहायक योजना शुरुआत करने की घोषणा की है। Sugamya Sahayak Yojana Delhi के अंतर्गत दिव्यांग लोगों को जरूरत के हिसाब से लाभान्वित किया जाएगा।

अगर आप भी दिल्ली राज्य के निवासी है और दिव्यांग है तो आपके लिए यह योजना किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं। आपको सुगम्य सहायक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के बारे में पूरी डिटेल जानना आवश्यक है। जो हमने इसी लेख के माध्यम से आपको प्रदान की है। तो आइए जानते हैं कि क्या है सुगम्य सहायक योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Sugamya Sahayak Yojana Delhi in Hindi | सुगम्य सहायक योजना
Sugamya Sahayak Scheme

Table of Contents

सुगम्य सहायक योजना क्या है? (Sugamya Sahayak Yojana Delhi in Hindi 2023)

दोस्तों आपको बता देना चाहते हैं कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्री बजट के दौरान की थी जिसे हाल ही में 4 अप्रैल के दिन कैबिनेट बैठक द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। अब दिल्ली में सुगम्य सहायक योजना (SSY Delhi) से जितने भी दिव्यांगजन है उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा इस लाभ के अंतर्गत जरूरत के हिसाब से अगर किसी को तीन पहिया वाली साइकिल की जरूरत होगी तो उन्हें वह प्रदान किया जाएगा अगर किसी को स्मार्ट छड़ी चाहिए होगी या फिर कान की मशीनें भी प्रदान की जाएगी। Sugamya Sahayak Yojana Delhi के चलते प्रदेश के दिव्यांग लोग आम नागरिक की तरह ही अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

Sugamya Sahayak Yojana Latest News

सुगम्य सहायक योजना की ताजा खबरें इस विभाग से मिलेगी।

दिल्ली सरकार बहुत जल्द ही सुगम्य सहायक योजना के तहत Alimco के साथ करेगी समझौता

20th June, 2023: The New Indian Express की माने तो दिल्ली सरकार दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल के साथ-साथ अन्य जरूरी उपकरण सुगम्य सहायक योजना के तहत देने के लिए बहुत जल्द ही Alimco के साथ एमओयू करने वाली है। जैसे ही सरकार और Alimco के बीच समझौता हो जाता है तो उसके पश्चात तुरंत ही दिल्ली सरकार की ओर से सुगम्य सहायक स्कीम के अंतर्गत पात्र दिव्यांग लोगों को उपकरण दिए जाएंगे ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।

सुगम्य सहायक योजना में शिविरों के जरिए बांटे जाएंगे उपकरण

जी हां दोस्तों अगर प्रदेश का कोई दिव्यांगजन है उन्होंने इस योजना के तहत पंजीकरण करवाया होगा तो उन्हें शिविरों के जरिए मोटर से चलने तीन पहिया वाली साइकिल के साथ-साथ कान की मशीनें और स्मार्ट छड़ी भी प्रदान की जाएगी। इस योजना का सफल संचालन हेतु दिल्ली राज्य सरकार ने उपकरण प्रदान करने के लिए एजेंसियों के साथ 5 वर्ष के एमओयू भी किए है। Sugamya Sahayak Scheme के तहत दिल्ली के समाज कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत दिए जाने वाले कुछ उपकरणों की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Battery Used Tricycle
  • Smart Sticks
  • Ear Machine
  • Foldable Wheelchairs
  • Artificial Limbs
  • Walkers and Rollers
  • Foot Care Units
  • Smart Canes
  • Short Hand Machine

Quick Look – Sugamya Sahayak Yojana 2023

योजना का नामसुगम्य सहायक योजना
किसके द्वारा शुरु होगीदिल्ली सरकार द्वारा
कब मंजूरी मिली4 अप्रैल, 2023 के दिन
कहा शुरु हुईदिल्ली
उद्देश्यप्रदेश के विकलांग लोगों को उपकरण प्रदान करना
लाभार्थीदिल्ली के दिव्यांगजन
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

ध्यान दें: दिल्ली सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में ही मोहल्ला बस शुरू करने की भी घोषणा की गई है अगर आप इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

सुगम्य सहायक योजना का उद्देश्य

इस बात का अंदाजा हमें या आपको नहीं हो सकता की जो विकलांग होते हैं उन्हें हर रोज कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उदाहरण के तौर पर मान के चलो कि अगर किसी के पैर नहीं है तो वह एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकेगा आसानी से अपना कार्य भी नहीं कर सकेगा इसी प्रकार कोई अंधा है तब भी उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य के दिव्यांग लोगों को सामान्य मनुष्य की तरह ही जीवन प्रदान करने के लिए सुगम्य सहायक योजना शुरू करने का बहुत अहम निर्णय दिल्ली राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।

Sugamya Sahayak योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार सभी दिव्यांग लोगों को उपकरण बांटेगी किंतु इसके लिए उन्होंने कुछ पात्रता के नियमों को भी जोड़ा है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। दोस्तों दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बहुत जल्द ही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू होने वाली है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

Delhi Sugamya Sahayak Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • दिल्ली कैबिनेट बैठक द्वारा सुगम्य सहायक योजना को मंजूरी मिल चुकी है इसलिए बहुत जल्द ही दिल्ली में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के दिव्यांग लोगों को जिसको जिस भी उपकरण की जरूरत होगी उसी प्रकार से उपकरण मुहैया कराया जाएगा।
    • पैर से विकलांग:- मोटर चालित ट्राईसाईकिल
    • आंख से विकलांग:- स्मार्ट छड़ी
    • कान से विकलांग:- सुनाई देने वाली मशीन
    • आर्टिफिशियल लिंब्स और व्हीलचेयर
  • Sugamya Sahayak Yojana के तहत लाभार्थियों को शिविर योग के जरिए उपकरण बांटे जाने वाले हैं।
  • इस योजना के कारण दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे।
  • सुगम्य सहायक योजना दिल्ली के दिव्यांग जनों के लिए पत्थर की लकीर साबित होंगी।
  • इस योजना का सफल क्रियान्वयन हेतु दिल्ली सरकार ने एजेंसी के साथ करार भी किए हैं ताकि जल्द से जल्द जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण मिल सके। ‌‌
  • यह योजना दिल्ली के दिव्यांग जनों के लिए एक नया सवेरा ला सकती है।

सुगम्य सहायक योजना की पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक दिल्ली का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • अभी तक 40% या फिर इससे अधिक विकलांग होना आवश्यक होगा।
  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी ने इससे पहले किसी और अन्य राज्य सरकार से या फिर केंद्र से लाभ प्राप्त किया है या नहीं।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से कम होनी चाहिए।
  • 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों को ट्राईसाईकिल को छोड़कर सभी जरूरत के हिसाब से उपकरण बिना किसी शर्त से प्रदान किए जाएंगे।
  • दिल्ली सुगम्य सहायक योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह की आयु मर्यादा अभी निर्धारित नहीं की गई।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र या फिर मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से जारी किया गया यूडी आईडी कार्ड
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Note: ऊपर दिए गए दस्तावेजों के अलावा या फिर इससे कम दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ सकती है जिसकी पक्की जानकारी हम जब राज्य सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी तब आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे।

सुगम्य सहायक योजना में आवेदन कैसे करें? (Delhi Sugamya Sahayak Yojana Online Apply)

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि दिल्ली राज्य सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त हुई है। इसीलिए अभी तक दिल्ली सरकार ने सुगम्य सहायक योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को भी शुरू नहीं किया। किंतु बहुत जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के बारे में नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है अब हम ही आपको सबसे पहले इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट साझा करेंगे। तब तक के लिए हमारे साथ निरंतर बने रहे।

Sugamya Sahayak Yojana Toll Free Number

दोस्तों अगर आपको इस योजना की विशेष जानकारी या फिर योजना के तहत आपको मिलने वाले उपकरणों के बारे में किसी शिकायत दर्ज करनी है तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो बहुत जल्द ही दिल्ली राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जाएगा।

Conclusion: हमने आपको दिल्ली राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द ही शुरू की जाने वाली सुगम्य सहायक योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान की है अगर आप इसी तरह दिल्ली सरकार की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको “गवर्नमेंट योजना” सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज लिस्ट से प्राप्त होगी। अगर आप योजना की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो करें.

होम पेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटजल्द होगी शुरू
दिल्ली की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Sugmya Sahayak Yojana Delhi 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Sugamya Sahayak Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Sugamya Sahayak Scheme

प्रश्न: सुगम्य सहायक योजना किससे संबंधित है?

उत्तर: इस योजना के तहत दिल्ली के विकलांग लोगों को उपकरण बांटे जाएंगे। यानी कि दिल्ली सरकार की यह योजना विकलांग लोगों से संबंधित है।

प्रश्न: Sugamya Sahayak Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को हाल ही में 4 अप्रैल के दिन कैबिनेट बैठक द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के विकलांग लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण बांटे जाएंगे जैसे कि स्मार्ट छड़ी, तीन पहिया वाली मोटर चलित साइकल के साथ-साथ कान की मशीनें भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रश्न: सुगम्य सहायक योजना के लाभार्थी कौन है?

उत्तर: इस योजना के लाभार्थी दिल्ली के मूल निवासी जो विकलांग है वह इस योजना के लाभार्थी है इसके अलावा राज्य सरकार ने अन्य कई पात्रता के नियमों को बनाया है जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।

प्रश्न: सुगम्य सहायक योजना में आवेदन कैसे करें?

उत्तर: फिलहाल इस योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई है इसलिए अभी तक इस योजना के तहत आवेदन कैसे करें की जानकारी राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं की गई। बहुत जल्द ही इस लेख के माध्यम से हम आवेदन की जानकारी अपडेट करेंगे।

प्रश्न: दिल्ली में विकलांग लोगों को उपकरण देने की योजना का नाम क्या है?

उत्तर: सुगम्य सहायक योजना

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now